*राजस्थान के 9 जिलों में गर्मी का तांडव,5 दिनों तक 15 जिलों में लू की चेतावनी*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*राजस्थान के 9 जिलों में गर्मी का तांडव,5 दिनों तक 15 जिलों में लू की चेतावनी*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】राजस्थान के 9 जिलों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर  है । वही लू और हीट वेव से बांसवाड़ा कल तपता रहा । जहां तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया । वही बाड़मेर में अधिकतम 46.3 डिग्री सेल्सियल तापमान दर्ज किया गया । बात रात की करें तो राजस्थान के 4 जिले तपते रहे,जिसमें बांसवाड़ा 31.8,सिरोही 31,बाड़मेर 30.9, अजमेर 30.7 डिग्री शामिल है । वही मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक 15 जिलों में लू और हीटवेव की चेतावनी दी है । वही प्रदेश के 13 जिलों में तापमान 46-47 डिग्री तक पहुंच सकता है । अब 12 मई तक मौसम शुष्क ही रहेगा और दिन के साथ ही रात का तापमान बढ़ेगा । खासतौर पर बांसवाड़ा,
बाड़मेर,जोधपुर,बीकानेर,जैसलमेर, नागौर, डूंगरपुर, चूरू,झुंझुनूं, जालोर,कोटा,बूंदी और धौलपुर में तापमान 46 से 47 डिग्री तक रह सकता है । बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर में हीट वेव का प्रकोप दिखेगा । वही 10 मई यानि की कल बांसवाड़ा,धौलपुर,झुंझुनूं, टोंक, डूंगरपुर,
करौली, सवाई माधोपुर,बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और नागौर में लू चलेगी । राजस्थान के 9 जिलों में 45 पार । 

*टेम्परेचर:सबसे गर्म रात* बांसवाड़ा-सिरोही-बाड़मेर-अजमेर में रही, अगले 5 दिन 15 जिलों में चलेगी 'लू' ।

*राजस्थान के 9 जिलों में 45 पार टेम्परेचर*
राजस्थान में रविवार से फिर ‘लू’ का दौर तेज हो गया है। प्रदेश के 9 जिलों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड हुआ है। साथ ही जमकर 'लू' और 'हीट वेव' चली है। सबसे ज्यादा तापमान बांसवाड़ा का रहा। जहां अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। नागौर में 45.6, बीकानेर में 45.5, डूंगरपुर में 45.4, जैसलमेर में 45.5, श्रीगंगानगर में 45.5, जालोर में 45.1, चूरू में 45 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर रिकॉर्ड हुआ है। साथ ही बीकानेर और जोधपुर सम्भागों में 25 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से धूलभरी हवाएं भी चलीं। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन में 15 जिलों में ‘लू’ और ‘हीटवेव’ का अलर्ट जारी किया है।

*रात में 4 जिल सबसे ज्यादा गर्म रहे*
रात का न्यूनतम तापमान 4 जिलों में सबसे ज्यादा गर्म रहा। बांसवाड़ा में 31.8, सिरोही में 31, बाड़मेर में 30.9, अजमेर में 30.7 डिग्री सेल्सियस रात का तापमान दर्ज हुआ।

*13 जिलों में 46-47 डिग्री पहुंच सकता है तापमान*
आज 9 मई से लेकर 12 मई तक मौसम ड्राय यानी शुष्क रहेगा। बांसवाड़ा और बाड़मेर के साथ ही आने वाले दिनों में जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, डूंगरपुर,चूरू,झुंझुनूं,जालोर,कोटा, बूंदी,धौलपुर में दिन का तापमान 46 से 47 डिग्री पार पहुंच सकता है। दिन के साथ ही रात के टेम्परेचर में भी बढ़ोतरी होगी।

*12 मई तक चलेगी 'लू', 5 दिन में 'हीटवेव' से झुलसेंगे 15 जिले*
9 मई सोमवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर जिलों में ‘लू’ और ‘हीटवेव’ चली। 10 मई को बांसवाड़ा,धौलपुर, झुंझुनूं, टोंक,डूंगरपुर, करौली,सवाईमाधोपुर,बीकानेर बाड़मेर,चूरू, हनुमानगढ़,जैसलमेर,जोधपुर,श्रीगंगानगर जिलों में लू चलेगी। 11 और 12 मई को बांसवाड़ा, धौलपुर, झुंझुनूं, टोंक, डूंगरपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, नागौर जिलों में 'लू' चलेगी।

*8 मई रविवार को प्रदेश के जिलों का अधिकतम तापमान देखा गया था*
जिलाअधिकतम तापमान:बांसवाड़ा45.5, बाड़मेर46.3,फलौदी-जोधपुर 44.6,बीकानेर 45.5,जैसलमेर 45.5,नागौर 45.6,डूंगरपुर45.4,चूरू45, सवाईमाधोपुर42.8,झुंझुनूं-पिलानी44,जालोर45.1,
कोटा 44.6,बूंदी 44.6,जोधपुर44,धौलपुर44.3,
करौली44.8,चित्तौड़गढ़43.9,सिरोही44.4,
अलवर43.9,हनुमानगढ़-संगरिया44.2,अजमेर43,
भीलवाड़ा 43.4,टोंक-वनस्थली42.9,
श्रीगंगानगर 45.5,अलवर 42.2,जयपुर 42.6,
सीकर 42,उदयपुर-डबोक 42.4,पाली-जवाई बांध 42
बारां-अंता 44.8 और सीकर-फतेहपुर 42.8 ।【Photo Courtesy Google】

ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•# राजस्थान#हीटवेव

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई