*आपकी आय कर के दायरे में ना भी आए तो भी आयकर रिटर्न आपको भरना चाहिए, जानिए क्या होंगे फायदे?*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*आपकी आय कर के दायरे में ना भी आए तो भी आयकर रिटर्न आपको भरना चाहिए, जानिए क्या होंगे फायदे?*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021,-22 के लिए नए आयकर के फार्मों का ऐलान कर आयकर वेबसाइट पर रिटर्न भरने हेतु जारी कर दिया है। रिटर्न भरना जारी है अगर आपकी कमाई आयकर के दायरे में नहीं आती है तो आपके लिए कानूनतःआईटीआर दाखिल करना अनिवार्य नहीं है लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं तो कई फायदे से चूक जाएंगे । जैसा कि आप जानते हैं कि 60 साल से ज्यादा और 80 साल से कम सीनियर सिटिजन के लिए टैक्स छूट की सीमा 3 लाख रुपये है, जबकि सुपर सीनियर सिटिजन यानी 80 साल से ऊपर के लिए ये सीमा 5 लाख रुपये है. लेकिन अगर आपकी सैलरी इनकम टैक्स की सीमा से कम है, तो भी आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरना चाहिए, क्योंकि इसके कई फायदे होते हैं ।

*ITR भरने के फायदे*
1. लोन की योग्यता तय होती है
अगर आप कोई लोन लेने जा रहे हैं तो बैंक आपकी योग्यता की जांच पड़ताल करता है । जो इनकम के आधार पर होती है । बैंक कितना लोन आपको देगा ? ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी इनकम कितनी है ? जो आपने इकनम टैक्स रिटर्न में फाइल की है । दरअसल, ITR एक ऐसा डॉक्यूमेंट है । जो सभी बैंक लोन की आसान प्रोसेसिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं ।
आमतौर पर बैंक लोन प्रोसेसिंग के दौरान अपने ग्राहकों से 3 ITR की मांग करते हैं इसलिए अगर आप कोई होम लोन लेकर घर खरीदना चाहते हैं या फिर कार लोन लेना चाहते हैं या पर्नसल लोन लेना चाहते हैं तो ITR जरूर दाखिल करना चाहिए क्योंकि इससे लोन मिलने में आसानी होती है ।

2. टैक्स रिफंड के लिए जरूरी है
अगर आप ITR फाइल करते हैं तो आप टर्म डिपॉजिट जैसी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स बचा सकते हैं । डिविडेंड इनकम पर भी टैक्स बचाया जा सकता है । ITR रीफंड के जरिए आप टैक्स को क्लेम कर सकते हैं अगर कुल इनकम कई स्रोतों की कमाई से 2.5 लाख रुपये से ज्यादा हो जाती है तो कटा हुआ TDS आप दोबारा क्लेम कर सकते हैं ।

3. पता, इनकम प्रूफ के लिए वैध डॉक्यूमेंट
इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर को वैध एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है । इसका इस्तेमाल आधार कार्ड बनवाने में भी किया जा सकता है । कंपनी की ओर से कर्मचारियों को फॉर्म-16 जारी किया जाता है. जो कि उसका इनकम प्रूफ होता है । खुद का काम करने वाले या फ्री-लांसर के लिए भी ITR फाइलिंग डॉक्यूमेंट एक वैध इनकम प्रूफ की तरह काम करता है ।

4. घाटे को क्लेम कर सकते हैं
एक टैक्सपेयर के लिए किसी घाटे को क्लेम करने के लिए एक तय तारीख के अंदर इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना जरूरी होता है । ये घाटा कैपिटल गेंस, बिजनेस या प्रोफेशन के रूप में हो सकता है । जो व्यक्ति संबंधित असेसमेंट ईयर में ITR फाइल करते हैं । इनकम टैक्स के नियम उन्हीं लोगों को कैपिटल गेंस के खिलाफ घाटे को कैरी फॉर्वर्ड करने की इजाजत देते हैं ।

5. वीजा प्रोसेसिंग के लिए भी जरूरी डॉक्यूमेंट
अगर आप कहीं विदेश जा रहे हैं तो ज्यादातर देश ITR की डिमांड करते हैं । इससे पता चलता है कि व्यक्ति टैक्स कंप्लायंट सिटिजन है । इससे वीजा प्रोसेसिंग अधिकारियों को आपकी मौजूदा वित्तीय हालात और इनकम के बारे में साफ जानकारी मिलती है । इससे आईटीआरआपको वीजा मिलने में आसानी होती है । इसके अलावा भी ढेरों फायदे और मिलते है इसलिए आप अपना रिटर्न अवश्य दाखिल करें। 【Photo Courtesy Google】


★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post•News Channel•#आईटीआर

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई