*मुंबई घाटकोपर पूर्व स्थित "ब्राह्मण समाज होल"में डीएसपी म्यूचुअल फंड की ओर के आयोजित हुआ सेमिनार*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*मुंबई घाटकोपर पूर्व स्थित "ब्राह्मण समाज होल"में डीएसपी म्यूचुअल फंड की ओर के आयोजित हुआ सेमिनार*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】मुंबई के घटदार उपनगर घाटकोपर पूर्व स्थित ब्राह्मण समाज होल में "डीएसपी म्यूचुअल फंड" की ओर के आयोजित हुआ सुंदर सेमिनार । आयोजित सेमिनार में कंपनी के निखिल कामत ने पावर प्वाइंट प्रोजेक्ट्कशन पर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि हाल के दिनों में जमाना बदला है,लोगों की जीवन शैली बदली है । 25 दिनों में लोगो की कमाई दुगनी हो जाती है । अमिताभ बच्चन का "केबीसी शो" हमारे नसीब को प्रोजेक्ट करता है और "कौन बनेगा करोड़पति" दिखाता है तो "शार्क टेंक इंडिया" हमारी स्कील को प्रमोट करता है । कुछ लोग स्टेटस को लिए कार खरीदते मगर अपनी सेफ्टी के लिए सोचते नहीं । जरुरत न होने पर भी लोग आईफोन खरीदते हैं ।

वोरेन बफैट की कंपनी के एक शेयर की किमत ₹ 2 करोड है । अब मेहनत के साथ प्लानिंग करने का वक़्त आ गया है । आज के वक़्त में शेयर बाजार में निवेश कर के लिए  ट्रैडिंग, स्पेन्डिंग और लोन पर ध्यान दे । दूसरों की नकल कर बिनजरुरी सरीदी ना करें । पैसा बचाएँ ,क्योंकि पैसे लड़ पर नहीं उगते मगर ध्यान से सोचे तो पैसा लड़ पर भी उग सकता है । शेयर बाजार गिरने पर उद्योगपति अपने शेयर नहीं बेचने ऐसा क्यों ? हम लोग घडाघड बैंच देते हैं क्योंकि हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते,मगर रिस्क में कोई ना कोई तो कमाना तो है । हमें बचत की जरूरत है क्योंकि बड़ी मुश्किलों में वहीं बचत हमे काम लगती है । रिटायर्डमेंट मे बचत काम आती है क्योंकि उसी वक़्त में वह बचत बड़ी अहम है । उसी वक़्त से हमे आत्म निर्भर बनना है । हैल्थ के लिए पैसा जरुरी है । इंन्सरंस और इन्वेस्टमैंट एक साथ चलता है । हैल्थ इंन्सरंस अवश्य लें । महंगाई आपको मार डालेंगी । हेल्थ और एज्यूकेशन विभाग में महंगाई बढ़ी है इसलिए बचत करे । 

 आगे उन्हो बताया कि म्यूचुअल फंड से आसानी से पैसा निकाला जा है । संसार में सबसे बड़ी टैक्स पैयर आम जनता हैं|अंबाणी जैसे लोग नहीं । आम जनता अपना निवेश रियल्टी में करती है मगर जितनी जरुरत हो उतनी ही प्रोपर्टी खरीदे । प्रोपर्टी में 50 लाख या एक करोड़ लगता है । म्यूचुअल फंड में सिर्फ 500 ₹ लगता है । दिमाग का ईन्वेस्टमैंट करो और अपनी स्कील का विकास करो अपनी पर्सालिटी बढाने के लिए । अपने फोन से भी अपनी स्कील बढ़ा सकते हो । अपनी स्कील पर ध्यान दो । टैक्नोलॉजी ने हमें ज्यादा आलसी दिया है । दिन प्रतिदिन लाईफ स्टाइल बदलती रहती है । तब पैसो ज्यादा जरूरत रहती है । घर रहने लिए के ठीक है, मगर निवेश के लिए ठीक नही । यंग जनरेशन के लिए नई करन्सी बाजार में आई है । वह है क्रिप्टो करन्सी । यह करन्सी अच्छी हैं या बूरी कोई नहीं जानता । सरकार भी इस करन्सी को प्रीफर नहीं करती मगर एक बात सच है कि इस करन्सी में लिक्विडिटी कम है । संसार में सात हजार क्रिप्टो करन्सी है और दूनिया में 88 प्रकार की करन्सी हैं । अपने पैसों से हमारी इंमोसन्स जूडा होता है इसलिए निवेश के लिए अपने फाईनेंशियल कोच की सलाह लें । डीएसपी का फूलफोर्म  घरमचंद श्यामलाल प्रभुदास कोठारी - गुजरात वालें । कहकर उन्होंने अपनी बात समाप्त की थी । 【Photo Courtesy Google】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#डीएसपी म्यूचुअल फंड

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई