*लोहे के पाइप से भरे ट्रक के पलटने से राजस्थान के 8 मजदूरों की बिहार में मौत, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*लोहे के पाइप से भरे ट्रक के पलटने से राजस्थान के 8 मजदूरों की बिहार में मौत, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
[मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई] बिहार के पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के दार्जिया बाड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 57 से गुजर रहे एक ट्रक के 23. मई सोमवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार राजस्थान के आठ मजदूरों की मौत हो गई। जबकि आठ अन्य घायल हो गए । एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी थीं ।
पुलिस उपाधीक्षक (सदर) सुरेंद्र कुमार सरोज के मुताबिक, हादसे में मारे गए आठों मजदूर उदयपुर के खेरवाड़ा क्षेत्र के रहने वाले थे और लोहे के पाइप से लदे ट्रक में सवार होकर सिलीगुड़ी से जम्मू जा रहे थे । उन्होंने बताया कि हादसे में घायल मजदूरों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
ट्रक पलटते ही लोहे के पानी के पाइपों के नीचे सभी मजदूर दब गए । दरअसल ट्रक पलटते ही लोहे के पानी के पाइपों के नीचे सभी मजदूर दब गए । इससे उनकी मौत हो गई । ट्रक सिलीगुड़ी से जम्मू कश्मीर जा रहा था । तेज गति में होने के दौरान ही चालक को झपकी आने से हादसा हुआ । सभी लोग ट्रक में भरे लोहे के पाइपों पर ही बैठे हुए थे । हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग राहत और बचाव के लिए पहुंचे । शवों को नजदीकी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।[Photo Courtesy Google]
ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई ~•Metro City Post•News Channel •#हादसा
Comments