*ब्लैक मनी वालों के लिए नई जन्नत अमेरिका! रिसर्च में खुलासा,काली कमाई छिपाने में अमेरिका सबसे ज्यादा मददगार*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*ब्लैक मनी वालों के लिए नई जन्नत अमेरिका! रिसर्च में खुलासा,काली कमाई छिपाने में अमेरिका सबसे ज्यादा मददगार*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】कालेधन को छिपाने के लिए स्विट्जरलैंड दुनियाभर में लोगों के लिए सुरक्षित माना जाता रहा है । हालांकि अब स्विट्जरलैंड नहीं पर अमेरिका ज्यादा मददगार बन गया है । अमेरिका में साल 2020 के बाद से दुनिया को फाइनेंशियल सिक्रेसी में लगभग एक तिहाई की बढ़ोतरी हुई है । यह जानकारी एडवाजरी ग्रुप टैक्स जस्टिस नेटवर्क की ताजा रिसर्च से सामने आई है । इसके मुताबिक संपत्ति का मालिकान हक छिपाने में वित्तीय और कानूनी मदद अमेरिका से बेहतर कहीं नहीं मिलती है ।

TJN साल 2009 से ज्यादाद के मालिकाना हक को छिपाने में फाइनेंशियल सिस्टम और कानून कितना मददगार है । इस आधार पर अलग-अलग देशों की रैंकिंग जारी कर रहा है । ताजा रैंकिंग में इसने अमेरिका को टॉप पोजिशन पर रखा है । यह इसकी अब तक की सबसे खराब रैंकिंग है । दुनिया के 7 अमीर देशों में G-7 में से पांच-अमेरिका,ब्रिटेन,जापान,जर्मनी और इटली फाइनेंशियल सिक्रेसी के मुकाबले आधे से अधिक ग्लोबल प्रोग्रेस रोकने के लिए जिम्मेदार हैं । जर्मनी 18 मई को G-7 देशों की बैठक की मेजबानी कर रहा है । हालांकि, ट्रांसपेरेंट कानूनों को लागू करने में जर्मनी का प्रदर्शन कमजोर रहा है इसलिए रैंकिंग में जर्मनी को सातवीं पायदान पर रखा गया है ।

टैक्स जस्टिस नेटवर्क के प्रमुख रिसर्चर मोरन हरारी के मुताबिक, G-7 धनी देशों का एक छोटा समूह है । जो फाइनेंशियल सीक्रेसी और टैक्स बचाने के वैश्विक नियमों में बदलाव करता रहता है । दशकों से ये धनी G-7 देश अरबपतियों को लुभाते रहे हैं । इन प्रमुख देशों के टैक्स विभागों में आपस में खराब तालमेल होना है । सिर्फ अमेरिका अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ तालमेल से काम करे तो दुनिया में फाइनेंशियल सीक्रेसी 40% तक कम हो सकती है और ट्रांसपेरेंसी इतनी ही बढ़ सकती है ।【Photo Courtesy Google】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#कालाधन

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई