*अरुणाचल में फिर एक्टिव हुआ ड्रैगन, चीन LAC पर बढ़ा रहा सड़क, रेल और एयर कनेक्टीविटी,भारतीय सेना भी तैयार*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*अरुणाचल में फिर एक्टिव हुआ ड्रैगन, चीन LAC पर बढ़ा रहा सड़क, रेल और एयर कनेक्टीविटी,भारतीय सेना भी तैयार*/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी अरुणाचल प्रदेश से लगी अतंरराष्ट्रीय सीमा के निकट अपनी ताकत बढ़ा रही है । भारतीय सेना की इस्टर्न कमांड के ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कालिटा ने यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि सीमा पर आ सकने वाली स्थिति से निपटने के लिए भारतीय सेना भी अपना इन्फ्रास्ट्रक्चर और क्षमता बढ़ा रही है ।

लेफ्टिनेंट जनरल कालिटा ने कहा कि तिब्बत रीजन में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास चीन बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट कर रहा है । चीन अपनी सीमा के पास सड़क,रेल और एयर कनेक्टीविटी बढ़ा रहा है । इससे वह मजबूत स्थिति में होगा और अपनी सेना को जल्दी सीमा तक पहुंचा सकेगा ।

लेफ्टिनेंट जनरल कालिटा ने बताया कि चीनी अधिकारियों ने LAC के पास गांव बसाए हैं । इनका दोहरा उपयोग किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं । हम भी स्थिति का सामना करने के लिए अपनी क्षमता और मैकेनिज्म का विकास कर रहे हैं । इससे हम मजबूत स्थिति में होंगे ।【Photo Courtesy Google】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#ड्रेगन

Comments

Popular posts from this blog

*Metro...भारत के मशहूर मैराथन रनर धावक शिवानंद वसंत शेट्टी अंतरराष्ट्रीय मैराथन के लिए श्रीलंका जाएंगे*/रिपोर्ट नेहा सिंह

*प्रतीक्षित मढ-वर्सोवा पुल को वन विभाग से महत्वपूर्ण मंजूरी मिल गई,पुल का निर्माण शुरू हो सकता है*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*रेल विकास के लिए राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के नए प्रयास, रेल मंत्री से सहयोग की अपील*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई