*नितिश कैबिनेट का विस्‍तार संपन्‍न, 31 विधायकों को दिलाई गई मंत्री पद की शपथ*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*नितिश कैबिनेट का विस्‍तार संपन्‍न, 31 विधायकों को दिलाई गई मंत्री पद की शपथ*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】 बिहार में नवगठित मंत्रिमंडल में विस्तार करते हुए 16 अगस्त मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 16,जनता दल (यूनाइटेड) जदयू के 11, कांग्रेस के दो तथा एक निर्दलीय सहित कुल 31 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी थी। राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में 31 विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी थी । बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी राजद के जिन 16 विधायकों ने मंत्री के तौर पर शपथ ली । उनमें पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव, आलोक मेहता,सुरेंद्र प्रसाद यादव,रामानंद यादव, ललित यादव,कुमार सर्वजित,चंद्रशेखर, समीर कुमार महासेठ, अनिता देवी, सुधाकर सिंह,जितेंद्र कुमार राय,मोहम्मद इसराईल मंसूरी, सुरेंद्र राम, कार्तिक सिंह,शाहनवाज आलम एवं शमीम अहमद शामिल हैं । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से जिन 11 विधायकों ने आज शपथ ली । उनमें विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार,लेसी सिंह,मदन सहनी, संजय झा,शीला कुमारी,सुनील कुमार,मोहम्मद जमा खान एवं जयंत राज शामिल हैं । सुमित कुमार सिंह ने भी मंत्री के तौर पर शपथ ली थी। इसके अलावा कांग्रेस के दो विधायक आफाक आलम एवं मुरारी गौतम, "हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा "के एक विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन तथा निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने भी मंत्री के तौर पर शपथ लीथी। नए मंत्रिमंडल में मुसलमानों की संख्या पांच है जो पिछली सरकार में केवल दो थी ।  राजद ने यादव समुदाय को मंत्रिमंडल में सबसे अधिक सात सीटें दी हैं जिनमें पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव शामिल हैं । उच्च जातियों को भी प्रतिनिधित्व दिया गया था। इसमें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की व्यापक सामाजिक पहुंच को ध्यान में रखते हुए उच्च जातियों को भी प्रतिनिधित्व दिया गया था। राजद कोटे से भूमिहार समुदाय से आने वाले बिहार विधान परिषद सदस्य कार्तिकेय सिंह और राजपूत समुदाय से आने वाले विधायक सुधाकर सिंह को मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया है । कांग्रेस से मंत्रिमंडल में शामिल किए गए दो विधायकों में से एक दलित और एक मुस्लिम समुदाय से आते हैं।【Photo Courtesy Google】

★ब्यूरो रिपोर्ट: स्पर्श देसाई √•Metro City Post•NewsChannel•#बिहार#सरकार#मंत्रीमंडल


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई