*मुंबई जवेरी बाजार के धनजी स्ट्रीट में मनाया गया जन्मास्टमी महोत्सव, महाराष्ट्र के अध्यक्ष मा.राहुल नार्वेकर,पूर्व राज्य गृहमंत्री राज के.पुरोहित और ईब्ज़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी भी रहे उपस्थित*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*मुंबई जवेरी बाजार के धनजी स्ट्रीट में मनाया गया जन्मास्टमी महोत्सव, महाराष्ट्र के अध्यक्ष मा.राहुल नार्वेकर,पूर्व राज्य गृहमंत्री राज के.पुरोहित और ईब्ज़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी भी रहे उपस्थित*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई





 【मुंबई /रिपोर्ट स्पर्श देसाई】 महानगर मुंबई के जवेरी बाजार स्थित धनजी स्ट्रीट याने 150 साल पूरानी जवेरी बाजार में आदेश्वर मार्केट के ज्वेलर्सों ने शानदार तरीके से जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मंचाधिन लोगों में महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष मा.राहुल नार्वेकर साहब,महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री राज के.पुरोहित,नगर सेवक आकाश राज पुरोहित,पूर्व नगर सेवक जनक संघवी,
नगर सेविक रिटा मकवाणा,कुलाबा विधानसभा मंडल के अध्यक्ष हेंमत मेहर, मुंंबादेवी मंदिर के चेयरमैन हेंमत जाधव,ईब्जा के राष्ट्रिय अध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी,ईब्जा के मुंबई के तत्कालिन अध्यक्ष कुमार जैन,पूर्व नगरसेवक शांति लाल जैन (उडान वालें ),झारखंड भाजपा मोर्चा के संयोजक ठाकूर मनोज सिंह, BMC पीसीओ ओफिसर गीते साहब , मुंबई कांग्रेस के उपाध्यक्ष रंजीत दत्ता, कारीगरों के गोल्ड स्मिथ ज्वैलर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष राजाराम देशमुख,मातेश्वरी ज्वेलर्स के दलपत सोलंकी, राजेश तांडेल, भूतपूर्व एसीपी शरद नाईकजी, पुलिस अफसरों में श्रीकांत पाटिल- वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक पायधूनी, पी एसआई आरोरकर साहब- एल.टी. मार्ग, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ज्योति देसाई, एसीपी समीर शेख साहब-पायधूनी डिविजन, डोंगरी से वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक शबाना शेख, उषा बाबर-पीआई -डोंगरी, लक्ष्मीकांत शालूंके क्राईम- पीआई, जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन, ज्वैलर्स मुकेश धाकड,कुलाबा विधानसभा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष गणेश राधिका प्रसाद दूबेजी, मास्तर चैन के मदन कोठारी, वी चैन के विनोद वडाला, कल्पतरु ज्वैलर्स के सुरेश जैन,शैलेन्द्र श्रीवास्तव, जवेरी बाजार वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों आदी लोगो के साथ कई मान्यवर उपस्थित रहे थे । इन सभी महानूभवों का सम्मान पगड़ी,शाल, फूलों के बूके व मोतियों की माला से किया गया था । इस अवसर पर मा.राहूल नार्वेकर साहब ने कहा था कि मेरे विधानसभा के क्षेत्र के नागरिकों को कोई भी समस्या हो तो मुझे आकर मिले में उनका समाधान करूंगा ।

 पूर्व केबिनेट मंत्री राज के. पुरोहित ने कहा था कि यहां इस धनजी स्ट्रीट में पिछले कई सालों से इस महोत्सव का आयोजन होता है । यह एक सराहनिय कार्य हैं। 



नगर सेविका रिटा मकवाणा ने कहा कि अभी अभी हमने आज़ादी का 75 वां साल, अमृत महोत्सव के तौर पर हमने मनाया और घर घर तिरंगा लहराया था । अब यह महोत्सव समाप्त हो गया हैं तो जहां भी तिरंगा बाहर लहराता हो उसे संभालकर उतारकर अपने घर में रख लें ।


 पृथ्वीराज कोठारी ने इस जन्माष्टमी महोत्सव के सुंदर आयोजन को लेकर आयोजकों की भूरी भूरी तारिफ़ की थी । 





दौरान गिरगांव मुगभाट लेन विस्तार के गोविंदा पथक के गैरेयाओं ने घनजी स्ट्रीट की मटकी फोडी थी । उन सभी गोविंदाओं को शिल्ड व लिफाफा देकर सम्मानित किया गया था । 

भंडारा के संयोजक हेता जेम्स एंड ज्वैलरी कंपनी के मालिक पी.यु.पटेल का सम्मान भी शाल,पगडी,व मोती की माला के साथ अवार्ड से किया गया था । जबकि दूसरे कर्मचारीयों, सह कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ उपस्थित पत्रकार लोग -अमरजीत तिवारी, रवि यादव, नेहा सिंह, स्पर्श देसाई और शिवा जयस्वाल का सम्मान शाल, फूलों के बूके से किया गया था। दूसरे सम्मान भी हुए थे । दौरान हजारों लोगों ने भंडारा का लाभ लिया था ।इस पूरे कार्यक्रम का संचालन नथ्थूराम चोरसिया ने शेर ओ शाहेरी के साथ सुचारु रुप से किया था। उनका भी शाल श्री फल, बूके से किया गया था। आखिर में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद आयोजक राजू जैन, कनैयालाल काकड़ और हौंसलाप्रसाद गुप्ताजी ने सब लोगों का तहेदिल से आभार प्रकट किया था ।【 Photos by MCP】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#जन्माष्टमी महोत्सव

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई