*राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी,आगामी चार-पांच दिनों में खूब बरसेगा पानी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी,आगामी चार-पांच दिनों में खूब बरसेगा पानी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】 राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी है जहां बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 11 सेंटीमीटर बारिश बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में दर्ज की गई । मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राज्य के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है । जयपुर मौसम केन्द्र के प्रवक्ता के अनुसार बीते 24 घंटे में बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 11 सेंटीमीटर,प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में सात सेंटीमीटर, नागौर के मकराना में सात सेंटीमीटर,सवाईमाधोपुर के बामनवास और जैसलमेर के पोखरण,जयपुर के विराटनगर, डूंगरपुर के आसपुर,अलवर के किशनगढ़ में छह-छह सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई । उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में पांच सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई । आगामी चार-पांच दिनों के दौरान राज्य में मानसून सक्रिय बने रहने की प्रबल संभावना: उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया । वहीं रात का तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार,आगामी चार-पांच दिनों के दौरान राज्य में मानसून सक्रिय बने रहने की प्रबल संभावना है और पूर्वी राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का क्रम जारी रहने एवं कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है । भरतपुर, बारां, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर, झालावाड़, जालौर,चित्तौड़गढ़,उदयपुर,प्रतापगढ़, राजसमंद जिलों आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। जयपुर, दौसा,
अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी,अजमेर,जोधपुर, पाली,झुंझुनू, चूरू,सीकर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, जालौर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर,प्रतापगढ़, राजसमंद जिलों आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस अवधि के दौरान चूरू,सीकर, नागौर, हनुमानगढ़,कोटा और भीलवाड़ा जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन व आकाशीय बिजली तथा एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना है। 【Photo Courtesy Google】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#राजस्थान#बारिश
Comments