*लूणी-समदड़ी इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन 110KM प्रतिघंटा रफ्तार से दौड़ी:इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने के लिए तैयार, 152 किमी इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*लूणी-समदड़ी इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन 110KM प्रतिघंटा रफ्तार से दौड़ी:इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने के लिए तैयार, 152 किमी इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】राजस्थान में लूणी से समदड़ी तक की इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन 110KM प्रतिघंटा रफ्तार से दौड़ी थी । इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने के लिए तैयार हो गई हैं । 152 किमी इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हुआ है।
*110 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से किया स्पेशल ट्रेन से रन ट्रायल*
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल का जोधपुर से समदड़ी रेल सेक्शन इलेक्ट्रिक ट्रेन के संचालन के लिए तैयार है। 2 सितंबर शुक्रवार को प्रिंसीपल चीफ इलेक्ट्रिक इंजीनियर राजेश मोहन ने इस सेक्शन पर 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन दौड़ाई थी। इसके बाद रूट को सवारी गाड़ी के चलाने के सही माना गया था। अब तक जोधपुर रेल डिवीजन में 152 किमी इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है। दिसंबर 2023 तक इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा करने का टारगेट है।
*इलेक्ट्रिफिकेशन का काम तेजी से चल रहा है*
दरअसल, जोधपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन का काम तेजी से चल रहा है। दूसरे चरण में लूणी-समदड़ी कार्य पूरे होने पर एक और इलेक्ट्रिफिकेशन कार्यों में एक अध्याय और जुड़ गया है। मंडल पर पर अब तक 152 किलोमीटर रूट सेक्शन पर इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा करवा लिया गया है। इससे पहले जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन के बीच 104 किलोमीटर रूट सेक्शन पर इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य पूरा हो चुका है। अब लूणी-समदड़ी के 48 किलोमीटर रुट पर कार्य सम्पन्न हो गया है।
*1:17 मिनट में पहुंची इलेक्ट्रिक ट्रेन*
शुक्रवार को समदड़ी से शाम 4:38 बजे रवाना हुई इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन शाम 5:31 बजे लूणी होते हुए 5.55 बजे जोधपुर पहुंची थी। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने सफल रन ट्रायल पर खुशी जताई और कार्मिक को बधाई दी थी। इससे पहले उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन के पीसीईई राजेश मोहन शुक्रवार सुबह विशेष ट्रेन से जोधपुर पहुंचे थे। इन्होंने जोधपुर से लूणी व समदड़ी के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया था। संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए थे। इलेक्ट्रिफिकेशन विभाग व मंडल के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की थी। पीसीईई ने भगत की कोठी से लूणी,सतलाना,दुदिया,धुंधाड़ा,अजीत व समदड़ी रेलवे स्टेशनों पर समपार फाटकों,यार्ड व प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया था और पैसेंजर सुविधाओं का जायजा लिया था।
जोधपुर डीआरएम गीतिका पांडेय का कहना है कि लूणी से समदड़ी रेल मार्ग का इलेक्ट्रिफिकेशन होने तथा विशेष इलेक्ट्रिक ट्रेन का सफल संचालन मंडल के लिए खुशी और गर्व का मौका है। इसके लिए सभी कार्मिक बधाई के पात्र है और दिसंबर-2023 तक संपूर्ण इलेक्ट्रिफिकेशन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हम कार्य तेजी से चल रहा है।
*यह लोग रहे उपस्थित*
इस दौरान उनके साथ मुख्य परियोजना निदेशक(रेल इलेक्ट्रिफिकेशन) पी एल मीणा, मुख्य अभियंता(जनरल) के एल मीणा, मुख्य सिग्नल इंजीनियर डी एल मीणा, मुख्य इलेक्ट्रिक इंजीनियर वी के दयाल,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत मीणा, वरिष्ठ मंडल इलेक्ट्रिक इंजीनियर(कर्षण) प्रवीण चौधरी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, इंजीनियर और निरीक्षक थे।【Photo Courtesy Google】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#ट्रैन
Comments