*पानी से करें कमाई जोरदार, ये बिजनेस देगा सेहत,धन और रोजगार,यूं करे शुरुआत,पूंजी नही चाहिए खास*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

 *पानी से करें कमाई जोरदार, ये बिजनेस देगा सेहत,धन और रोजगार,यूं करे शुरुआत,पूंजी नही चाहिए खास*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई


【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】इंसान के लिए पानी और पैसा दोनों बेहद जरूरी है। पानी के बिना तो जीवन पूरी तरह से तबाह हो जाएगा। साफ पानी की डिमांड दिनों दिन तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में इसका बिजनेस भी तेजी से बढ़ रहा है। भारत में बोतल बंद पानी का बिजनेस सालाना 20 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। 1 लीटर के पानी की बोतल का बाजार में 75 फीसदी हिस्सेदारी है। आप भी इस बिजनेस के जरिए बेहद कम निवेश के साथ मोटी कमाई कर सकते हैं। RO या मिनरल वाटर बिजनेस के धंधे में ब्रांडेड कंपनियां सरपट चाल से भाग रही हैं। मार्केट में 1 रुपए के पाउच से लेकर 20 लीटर की बोतल तक मुहैया कराई जा रही है। वहीं घरों में इस्तेमाल के लिए इससे भी बड़ी बोतल मिल रही है। 

*जानिए कैसे करें शुरू आप?*
मिनरल वाटर का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले अपने प्रोडक्ट का एक अच्छा सा नाम रखते हुए एक कंपनी या फर्म बना लें।  कंपनी एक्ट या अन्य संबंधित कानून के तहत इसका रजिस्ट्रेशन करा लें। कंपनी का पैन नंबर MSME उद्योग आधार BRN और GST नंबर FPO या ISI जैसी जरूरती औपचारिकताएं पूरी कर लें।

*स्थान का करें चुनाव*
इस व्यापार को शुरू करने के लिए 1000 से 1500 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए ताकि पानी के स्टोरेज के लिए टंकियां बनाई जा सकें। वाटर प्लांट लगाने के लिए आपको ऐसी जगह का चयन करना है जहां पानी का TDS लेवल ज्यादा न हो। पानी सुचारू रूप से उपलब्ध हो सके और यथा संभव हो तो बोरिंग भी करवा ले।स्वयं की बोरिंग व स्थान हो तो उपयुक्त रहेगा अन्यथा स्थल किराए पर भी लिया जा सकता है

*प्लांट और पूंजी*
इस व्यवसाय से लिए आवश्यक है स्थान, बोरिंग, चिलर प्लांट, RO प्लांट, स्टोरेज टैंक, केन तथा अन्य उपकरण। कई कंपनियां कॉमर्शियल RO प्‍लांट बना रही हैं। जिसकी कीमत 50,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक आ सकती है। चिलर प्लांट भी लगभग 50000 में उपलब्ध है।  इसके साथ ही आपको कम से कम 150 जार व केन (20 लीटर कैपेसिटी) खरीदने होंगे। इन सब में 4 से 5 लाख रुपये तक का खर्च आएगा।

*बैंक ऋण और अनुदान हैं उपलब्ध*
भारत सरकार की PMEGP योजनान्तर्गत 35% सब्सिडी मिलती है । छूट लेने साथ ही आप बैंक से लोन के लिए अप्‍लाई भी कर सकते हैं। 

*फिल्टर्ड पानी से कमाएं मुनाफा*
RO के पानी के बिजनेस में बहुत से लोग काम कर रहे हैं। गुणवत्ता और डिलीवरी बेहतर करने में मोटी कमाई की जा सकती है।अगर आप ऐसा प्‍लांट लगाते हैं, जहां 1000 लीटर प्रति घंटा पानी का प्रोडक्‍शन होता है तो कम से कम 30,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये हर महीने आसानी से कमा सकते हैं अगर 150 रेगुलर कस्टमर हैं तो और हर दिन प्रति व्यक्ति एक कंटेनर की सप्लाई है और प्रति कंटेनर 25 रुपये कीमत है तो हर महीने में 1,12,500 रुपए की कमाई होगी। इसमें सैलरी, किराया, बिजली बिल, डीजल और अन्य खर्चे निकाल कर 15-20 हज़ार का प्रॉफिट होगा। जैसे-जैसे ग्राहकों में इजाफा होगा, आमदनी बढ़ती जाएगी।

*व्यवसाय का दु:खद पहलू*
वाटर सप्लाई में कोई दिक्कत हुई तो बिजनेस बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। बोतलें और जार बहुत टूटते और चोरी होते हैं, यही इस बिजनेस का डैमेज है। 【Photo Courtesy Google】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#मिनरल वाटर

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई