*पाकिस्तान के के पूर्व अंपायर असद रऊफ का हार्ट अटैक से हुआ निधन*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*पाकिस्तान के के पूर्व अंपायर असद रऊफ का हार्ट अटैक से हुआ निधन*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】 पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का लाहौर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । वह 66 साल के थे । रऊफ ने वर्ष 2000 में अंपायर के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था । उन्होंने 64 टेस्ट मैच में अंपायरिंग की जिनमे वह 49 मैचों में मैदानी अंपायर जबकि 15 मैचों में टीवी अंपायर रहे । इसके अलावा उन्होंने 139 वनडे और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अंपायरिंग की थी। वह 2000 के दशक में पाकिस्तान के प्रमुख अंपायरों में से एक थे । मीडिया रिपोर्टों के अनुसार रऊफ को बुधवार को लाहौर में अपनी दुकान से लौटने के तुरंत बाद दिल का दौरा पड़ा था। परिवार के प्रति मेरी सहानुभूति है । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने ट्वीट करके कहा कि असद रऊफ के निधन का समाचार सुनकर बहुत दु:खी हूं । वह न केवल एक अच्छे अंपायर थे बल्कि उनमें हास्य का पुट भी भरा था । वह हमेशा मेरे चेहरे पर मुस्कान बिखेर देते थे और जब भी मुझे उनकी याद आएगी तो वह ऐसा करेंगे । उनके परिवार के प्रति मेरी सहानुभूति है । रऊफ ने पाकिस्तान के नेशनल बैंक और रेलवे की तरफ से 71 प्रथम श्रेणी मैच खेले और बाद में वह अंपायर बन गए थे। उन्हें अप्रैल 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एलीट पैनल में शामिल किया गया था । आईपीएल को बीच में ही छोड़कर भारत से चले गए थे । अलीम दार के साथ वह पाकिस्तान के प्रमुख अंपायरों में शामिल रहे थे। हालांकि 2013 में उनका करियर तब समाप्त हो गया था जब मुंबई पुलिस ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में उन्हें एक आरोपी बनाया था। तब रऊफ इस टूर्नामेंट में अंपायरिंग कर रहे थे । वह तब आईपीएल को बीच में ही छोड़कर भारत से चले गए थे और बाद में चैंपियंस ट्रॉफी से भी हट गए थे । उन्हें इसके बाद आईसीसी एलीट पैनल से बाहर कर दिया गया था । भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वर्ष 2016 में उन पर भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार के लिए पांच साल का प्रतिबंध लगाया था।【Photo Courtney BBC News】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#अंपायर#निधन
Comments