*जानिए, क्यो लगती है कार में आग और पहचानिए कार को कब है सख्त जरूरत सर्विस ?* /रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*जानिए, क्यो लगती है कार में आग और पहचानिए कार को कब है सख्त जरूरत सर्विस ?* /रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】 हम अक्सर सुनते हैं कि चलती कार में आग लग गई । कार में आग लगने की वजह से जान और माल दोनों का बहुत नुकसान होता है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर कारों में आग क्यों लगती है? आज हम आपको बता रहे हैं कि कारों में आग लगने के कारण और इससे बचने के तरीके ।
कार में आग लगने के कारण आजकल कार बाजार में नई-नई कार एक्सेसरीज़ आ रही हैं । ओरिजिनल के साथ सस्ती और नकली कार एक्सेसरीज़ खूब बिक रही हैं, लोग पैसा बचाने चक्कर में नकली सस्ती एक्सेसरीज़ को अपनी कार में अप्रशिक्षित मेकैनिक से फिट करवा लेते हैं । कई बार गलत वायरिंग से कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग जाती है । भूलकर भी न लगवाएं नकली CNG किट ;पैसा बचाने के चक्कर में आज भी लोग नकली और सस्ती CNG किट अपनी कारों में खूब लगवा रहे हैं, यह बेहद खतरनाक साबित होता है । जोकि कार में आग लगने का बड़ा कारण बनती है । जब कार में लग जाती है आग तब क्या होता है ? यदि किसी कार में आग लग जाती है तब कार में लगे इलेक्ट्रिकल यूनिट जाम हो जाते हैं । पावर विंडो, सीट बेल्ट और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम भी फेल हो जाते हैं, जिसकी वजह से कार में बैठे लोगों को बाहर निकलना काफी मुश्किल हो जाता है । आग लगने पर क्या नहीं करना चाहिए? यदि आपको इस बात का अंदाजा लग रहा हों कि आपकी कार आग की चपेट में आ रही है तो तुरंत कार को साइड में लगा कर बाहर निकल जायें, क्योंकि जैसे-जैसे कार आग की चपेट में आती जाएगी उसके भीतर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस फैलने लग जायेगी जोकि बेहद खतरनाक साबित हो सकती है । कार के बोनट को बिलकुल न खोलें : यदि आपने ऐसा किया तो आग को ऑक्सिजन मिल जाएगी और आग ज्यादा फ़ैल जायेगी । यदि आपकी कार में अग्निशमन यंत्र है तो उससे आप कार की आग पर कंट्रोल कर सकते हैं, तो हमे क्या करना चाहिए ? हमेशा कार की सर्विस ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर से ही करानी चाइये, अक्सर देखने में आता है की लोग फ्री सर्विस के बाद लोकल जगह से कार की सर्विस कराते हैं । ऐसे में कई बार अप्रशिक्षित मैकेनिक के हाथों से कार में गड़बड़ी हो जाती है जोकि खतरनाक साबित होती है । अपनी कार में एक फायर एक्सटिंग्विशर जरूर रखें, ताकि जरूरत पड़ने आग बुझाने में आप इसकी मदद ले सकें । इसके अलावा अपनी कार में एक सीट बेल्ट क़टर साथ रखें ताकि जरूरत पड़ने पर एक्सीडेंट के दौरान फंसी हुई सीट बेल्ट को काटा जा सके । इतना ही नहीं कार में एक छोटा हथौड़ा भी रहें । जिससे कार का शीशा तोड़ने में मदद मिले। कार सीट के ऊपर का हेड निकाल ले और उसके नूकीले सिरो का प्रयोग शीशा तोड़ने के लिए करें । कार में कभी भी फालतू एक्सेसरीज़ न लगवाएं। ये आपकी कार की बैटरी पर ज्यादा लोड डालते हैं. जिसकी वजह से शार्ट-सर्किट के चांस ज्यादा रहते हैं । दिखे ये संकेत, तो तुरंत करवाले कार सर्विस । कार को रेग्युलर सर्विस कराना बहुत ही जरुरी होता है ताकि इसके परफोर्मेंस, माइलेज को पहले जैसा बनाये रखा जा सके। जब आप नई कार लेते है तो कंपनी मेंटेनेस शेड्यूल देते हैं तथा उसे फॉलो करना जरुरी होता है। लेकिन पुरानी कारों को समय-समय पर मेंटेनेंस करवाना भी बहुत जरुरी होता है। वैसे तो विशेषज्ञों का कहना है कार को हर छह महीने या साल में या फिर 10,000 किलोमीटर में एक बार सर्विस करवाना जरुरी होता है। हालांकि यह महत्वपूर्ण भी है लेकिन इस यह सुनिश्चित नहीं करता कि आपके वाहन में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी। ऐसे ही सामने आने वाली समस्याओं की जानकारी लेकर आये हैं जो आपके वाहन में दिखने लगे तो आपके वाहन को तुरंत सर्विस करवाने की जरूरत है। इसका मतलब यह दिखे तो जल्द से जल्द भाग कर सर्विस सेंटर पहुंच जाए।
1. इंजन वार्निंग लाइट- अगर आपके कार में इंजन लाइट जला दिखे तो समझ जाए कि आपके कार के इंजन में कोई प्रॉब्लम है। चाहे कोई भी कारण हो, आपको तुरंत से तुरंत आप कार के इंजन चेक करायें। आप चाहे तो इसे तुरंत सर्विस सेंटर भी ले कर जा सकते हैं।
2. ब्रेकिंग में समस्या- वाहन के लिए ब्रेकिंग बहुत कितनी महत्वपूर्ण है यह हमें आपको बताने की जरूरत नहीं है। यह कार के साथ-साथ आपकी सुरक्षा के लिए भी बहुत ही जरुरी है। सबसे बड़ी बात है कि वाह के ब्रेक पैड एक समय के बाद उखड़ने लगते हैं, ऐसे में आपके थोड़े अटके हुए महसूस हो तो तुरंत अपने कार को सर्विस सेंटर पर लेकर जाए।
3. पॉवर की कमी- अगर ड्राइविंग के दौरान कार में पॉवर की कमी महसूस हो तो इसकी वजह कम इंजन कम्प्रेसन, जाम फ्यूल फिल्टर या ऐसा कुछ हो सकता है। चाहे कुछ भी हो कार के पॉवर में कमी, कार की फंक्शनिंग व सेफ्टी को प्रभावित करता है। ऐसे में इस तरह की समस्या को नजरअंदाज ना करें तो तुरंत इसे मेकैनिक को दिखाएं।
4. कार के भीतर लीक- कई बार ऐसा होता है कि आपके कार के नीचे पानी, इंजन आयल, कूलैंट या अन्य किसी चीज को गिरते हुए देखें। ऐसे में इसमें से कुछ भी दिखे तो यह एक बड़ी समस्या हो सकती है। अगर कार शुरू हो तो इसे तुरंत इसे मेकैनिक के पास लेकर जायें।
5. अजीब सी आवाज आयें- अगर कार शुरू करते समय या चलाते समय कोई भी आवाज आये तो, पता लगाये यह कहां से आ रही है? कई बार यह बिना कोई नुकसान वाली हो सकती है लेकिन कई बार मामला बहुत गंभीर हो सकता है। अगर इसे आप ठीक नहीं कर पाए तो कार को सर्विस सेंटर लेकर जायें।【 Photo Courtesy Google】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √• Metro city post• News Channel•#कार#आग
Comments