*व्हाट्सएप पर अब तारीख के हिसाब से देख सकेंगे पुराने मैसेज,आ रहा यह नया फीचर*/【रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
*व्हाट्सएप पर अब तारीख के हिसाब से देख सकेंगे पुराने मैसेज,आ रहा यह नया फीचर*/【रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】फइंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर आपको जल्द तारीख के हिसाब से पुराने मैसेज देखने का ऑप्शन मिलने वाला है। व्हाट्सएप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इन आगानी व्हाट्सएप फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। व्हाट्सएप के इस फीचर्स को सर्च मैसेज बाय डेट नाम दिया गया है। हालांकि व्हाट्सएप ने अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नही की है। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप के लिंक्ड डिवाइस से खुद को मैसेज भेजने के फीचर्स की भी खबर आई थी।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है। यह फीचर जल्द ही यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स एप पर तारीख के हिसाब से पुराने मैसेज देख सकेंगे। यूजर्स को इस फीचर्स के बाद सर्च सेक्शन में एक नया कैलेंडर आइकन मिलेगा, इस आइकन पर टैप करके यूजर्स तारीख के हिसाब से मैसेज देख सकेंगे। यह फीचर्स उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा जो लंबी चैट हिस्ट्री से परेशान हैं। इस फीचर्स से ग्रूप चैट हिस्ट्री देखने में भी मदद मिल सकेगी। हाल ही में जानकारी आई थी कि व्हाट्सएप लिंक्ड डिवाइस से खुद को मैसेज भेजने की सुविधा देने पर काम कर रहा है। यानी इस फीचर्स में यूजर्स लिंक किए गए डिवाइसेस के बीच खुद को मैसेज भेज सकेंगे। इस फीचर्स को आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए मल्टी डिवाइस सपोर्ट के तौर पर पेश किया जा सकता है। बता दें कि इस साल के शुरुआत में ही व्हाट्सएप ने मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर्स को जारी किया था। इस फीचर्स की मदद से एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है।【Photo Courtesy Google】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#वाट्सएप
Comments