*नाकोड़ा दर्शन परिवार" एवं "मुंबई राजस्थान" ने मिलकर "क्षमापना और अभिनन्दन समारोह" को उत्सव बनाया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*नाकोड़ा दर्शन परिवार" एवं "मुंबई राजस्थान" ने मिलकर "क्षमापना और अभिनन्दन समारोह" को उत्सव बनाया*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई


【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】परम उपकारी गुरुदेव गच्छाधिपति दादा गुरुवर दर्शनसागर सूरीश्वरजी महाराजा की दिव्याशीष एवं राष्ट्र सन्त आचार्य श्री चन्द्राननसागर सूरीश्वरजी म.सा. के शुभ आशीर्वाद से, सागर समुदाय के शत्रुंजय सेवक क्रांतिकारी प्रवचनकार पन्यास प्रवर विरागसागरजी म.सा. की शुभ निश्रा में" श्री नाकोड़ा भैरव दर्शन परिवार" मुम्बई एवं "मुम्बई राजस्थान पत्रिका परिवार" का संयुक्त तत्वाधान में बड़े ही भव्य और शानदार तरीके से क्षमापना एवं अभिनन्दन समारोह हुआ संपन्न ।

*क्षमा वीरों का आभूषण ये वीर ने बतलाया* । *वीर की संतान हम इसको हमने अपनाया*। *"नाकोड़ा दर्शन परिवार" एवं "मुंबई राजस्थान" ने मिलकर क्षमापना और अभिनन्दन समारोह को उत्सव बनाया*।

जैन समाज के सभी समुदायों, गच्छ के बहुमूल्य मोतियों को एक माला में पिरोकर एक ही मंच पर एकत्रित करने का कार्य किया नाकोड़ा दर्शन परिवार के दिनेशजी जैन एवं "मुंबई राजस्थान" ललितजी शक्ति राठौड़ ने । कहते है कि वर्ष पर्यन्त जाने अनजाने की गई भूलो गलतियों का प्रायश्चित क्षमापना में निहित है । शास्त्रों में भी कहा गया है *क्षमा वीरस्य भूषणम* अर्थात क्षमा वीर का आभूषण है ।*क्षमा मांगने वाला वीर कहलाता है क्षमा करने वाला महावीर और हमार जैन धर्म तो दया, करुणा,मैत्री,क्षमा के सिद्धान्तों पर ही आधारित है।


पर्युषण महापर्व उपरांत क्षमापना और समाज के उन भामाशाहों को लेकर जिनका परमार्थ या अन्य किसी क्षेत्र में योगदान रहा हो । शासन की प्रभावना की हो ऐसे व्यक्तित्वों का अभिनन्दन इस समारोह का मूल रहा
समय समय पर समाज की इन बहु मुखी प्रतिभाओं का सम्मान अन्यो के लिए प्रेरक सिद्ध होता है इसी प्रयोजन से इस क्षमापना एवं अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। जो अविस्मरणीय रहा संघ और समाज की बेशकीमती धरोहर  रूपी प्रतिभाएं एक मंच पर एक साथ सुशोभायमान हो रही थी। 

सर्वप्रथम विशेष अतिथि आदरणीय श्री मंगलप्रभातजी लोढ़ा जो जैन समाज का  प्रतिनिधित्व वर्षो से राजनीति के क्षेत्र में कर रहे है का विशेष अभिनन्दन उनके महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन एवं महिला विकास मंत्री बनाये जाने हेतु किया गया । इसी कड़ी में श्रीमान राहुलजी नार्वेकर का अभिनन्दन था लेकिन सरकारी कार्यवश उनके लंदन में होने की वजह से वो अपनी उपस्थिति दर्ज नही करवा पाए लेकिन उन्होंने अपनी शुभकामनाएं जरूर भेजी।


इस समारोह में चार चांद तब लगे जब समाज की चार युवा प्रतिभाओं को विविध सम्मानों से सम्मानित किया गया । श्री महेन्द्रजी ख्यातिलालजी बागरेचा (MJ king) एक ऐसी युवा प्रतिभा है । जिन्होंने व्यवसायिक क्षेत्र में सफलता हासिल करने के साथ साथ शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में स्वद्रव्य का उपयोग कर अनेक सुकृत किये । वो "जीतो" के फाउंडर चैयरमेन भी है।आगे भी शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने के शुभ भाव रखते है।


शिक्षा ,चिकित्सा के क्षेत्र में किये गए आपश्री के कार्यो को लक्ष्य में रख *शिक्षा चिकित्सा समर्पित शुभचिंतक* सम्मान से सम्मानित किया गया । दूसरें महेंद्रजी मगनलालजी कोठारी जो सतत 25 वर्षो से "आदेश्वरजी पंच धर्मशाला ट्रस्ट" में निःस्वार्थ सेवा दे रहे है । वर्षो से बाकली गाँव में आयम्बिल खाता एवं भोजनशाला में सेवा दे रहे है । सेवा ही जीवन का मर्म है को धर्म मान कर निरन्तर सेवा कार्यो में रत है । इनके परमार्थ के लिए किए कार्यो को ध्यान में रख कर उन्हें *जिनशासन सेवा रत्न* सम्मान से सम्मानित किया गया । उदारचित्त उदारमना उदारह्र्दय श्री उदयजी परमार "श्री ऋषभ देव महाराज जैन संघ टेम्पल एंड ज्ञाति ट्रस्ट  ठाणे" के मैनेजिंग ट्रस्टी जिनके कार्यकाल में अनेक ऐतिहासिक कार्य जैसे चातुर्मास तपस्याएं इत्यादि हुए साथ है। अभी भी 550 वर्षीतप की तपस्या चल रही है । वर्तमान में न भूतों ना भविष्यति ऐसी 27 जनवरी को अंजनशलाखा प्रतिष्ठा होने जा रही है  । ऐसे युवा शासन रत्न को संघ एवं समाज हेतु समर्पित भावो से किये गए शासन प्रभावक कार्यो हेतु *युवा प्रतिभा सम्मान* से सम्मानित किया गया । अंतिम कड़ी में जिनके सुरों की सुरीली गूंज भारतवर्ष में ही नही । विदेशों में भी जैन समाज का गौरवगान कर रही है । ऐसी युवा प्रतिभा जो अभी हाल ही में माननीय राष्ट्रपति रामनाथजी कोविंद के करकमलों सम्मानित हुए । कई उपाधियां जिनके नाम है रिश्तों की डोर का पर्याय बन चुके युवा संगीतकार श्री विक्की जी पारेख को *सुर सरताज* उपाधि से सम्मानित किया गया। 
ये सभी प्रतिभाएं समाज में भिन्न भिन्न क्षेत्रो में अपनी योग्यता के बल पर "मानव सेवा परमार्थ जी
वदया" हेतु जानी जाती हैं । इस के उपरांत समारोह की गरिमा तब और भी बढ़ गई जब प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान

राज के पुरोहित जी ने सभी को एकता के सूत्र में बंध कर एक होकर रहने का संकल्प दिया साथ ही" बीजे
पी जैन प्रकोष्ठ संयोजिका" रेखाजी कांतिलालजी शाह ने क्षमापना का अर्थ समझाते हुए समारोह को गति प्रदान की तो संगीत से सुरावलियो में ढाला निखिलजी सोनिगरा ने समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री राज के पुरोहित  निडर निर्भीक सभी को एक सूत्र में बांध कर रखने वाले एकता के सूत्रधार शासन समर्पित "जनसेवक नाकोड़ा धाम" के अध्यक्ष कांतिलालजी शाह (अन्सा गोल्ड),जिनके परमार्थ हेतु किये सुकृत ओर लक्ष्मी का सदुपयोग स्वर्णाकित है। अमरीश जी पीपाड़ा (मेगानेट टेक्नोलॉजी) समर्पित शासन सेवक परहितमना रमेश जी पामेचा -अध्यक्ष "मेवाड़ मूर्तिपूजक जैन संघ"जिन्होंने मुम्बई में हॉस्पिटल बनवाने का संकल्प लिया है । भँवरजी कोठारी -रिद्धि सिद्धि बुलियन- पर्दे के पीछे रहकर सैनिक बन सेवा देने वाले साधर्मिको के सहायक- समाज के एक से बढ़कर एक भामाशाह, ट्रस्टी,नेता मीडिया कर्मियों की उपस्थिति रही लेकिन सभी के नामो का उल्लेख सम्भव नहीं है। आप सभी आदरणीय की उपस्थिति खूब खूब अनुमोदनीय रही । कुल मिलाकर "क्षमापना एवं अभिनन्दन समारोह" अद्वितीय अविस्मरणीय रहा । समारोह को सफल बनाने में "नाकोड़ा धाम" के ट्रस्टी दिनेशजी जैन और" मुम्बई राजस्थान पत्रिका"के ललितजी शक्ति राठौड़ का बहुमूल्य योगदान रहा हैं।√•Photos by MCP•

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#समारोह

    

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई