*दुनिया का दूसरा सबसे फेवरेट शहर बना उदयपुर:ट्रैवल मैग्जीन एंड लीजर ने जारी की दुनिया के टॉप-10 फेवरेट शहर की लिस्ट, मुंबई 10वें नंबर पर*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*दुनिया का दूसरा सबसे फेवरेट शहर बना उदयपुर:ट्रैवल मैग्जीन एंड लीजर ने जारी की दुनिया के टॉप-10 फेवरेट शहर की लिस्ट, मुंबई 10वें नंबर पर*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई


【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】मशहूर "ट्रैवल मैग्जीन एंड लीजर" ने "फेवरेट सिटी इन वर्ल्ड" की लिस्ट में झीलों के शहर उदयपुर को दूसरा स्थान मिला है।"ट्रैवल मैग्जीन एंड लीजर" ने "फेवरेट सिटी इन वर्ल्ड" की लिस्ट में झीलों के शहर उदयपुर को दूसरा स्थान मिला है। यहां की खूबसूरती और सुंदरता की वजह से इसे वर्ल्ड के टॉप शहर में जगह मिली है। इस लिस्ट में भारत से महज दो ही शहर शामिल किए गए हैं। जिसमें मुंबई उदयपुर के मुकाबले 10वें नम्बर पर जगह मिली है।

बताया जा रहा है कि दुनिया के टॉप-10 फेवरेट शहरों को चुनने के लिए एक सर्वे किया गया था। जिसमें टूरिस्ट द्वारा साइट्स, लैंडमार्क, कल्चर, फूड, फ्रैडलनेश, शॉपिंग और वैल्यू के आधार पर रेटिंग दी थी। जिसमें उदयपुर को 93.33 रीडर स्कोर मिला है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर मैक्सिको का ओहाका शहर है। इस साल बीते 7 माह में यह छठा मौका है जब उदयपुर का इंटरनेशनल रैंकिंग में नाम आया है।

यहां की खूबसूरती और सुंदरता की वजह से इसे वर्ल्ड के टॉप शहर में जगह मिली है। यहां की खूबसूरती और सुंदरता की वजह से इसे वर्ल्ड के टॉप शहर में जगह मिली है इसलिए उदयपुर को मिला दूसरा स्थान झीलों के शहर के नाम से अपनी पहचान रखने वाले उदयपुर में दुनियाभर के टूरिस्ट आने को आतुर रहते हैं। उदयपुर को एक शांत शहर माना जाता है जहां बाहर से आना टूरिस्ट खुद को सुरक्षित महसूस करता है।

उदयपुर की फतहसागर झील, पिछोला झील, उदयसागर झील और जयसमंद झील आदि टूरिस्ट की पहली पसंद होते हैं। पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि यहां के हेरिटेज नजारे, हॉस्पीटिलिटी और टूर प्लानिंग बहुत अच्छी है। जिससे पर्यटक आकर्षित होते हैं। नाइट टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ाने की जरूरत है।

टॉप-10 में भारत और जापान के 2-2 और मैक्सिको के 3 शहर
टॉप-10 में भारत के 2 और मैक्सिको के 3 शहर शामिल हैं। पहले स्थान पर मैक्सिको का ओहाका शहर, दूसरे स्थान पर उदयपुर, तीसरे पर जापान का क्योटा, चौथे पर इंडोनेशिया का उबद, 5वें पर मैक्सिको का सेन मिगुएल डी, छठे पर मैक्सिको का मैक्सिको सिटी, 7वें पर जापान का टोक्यो, 8वें पर तुर्कि का इंस्ताबुल, 9वें पर थाईलैंड का बैंकॉक और 10वें स्थान पर भारत से मुंबई शहर है।【Photo Courtesy Google】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#उदयपुर#सर्वे

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई