*गुजरात के सोरठ इलाके के जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत गिरी:सब्जी मंडी इलाके में हादसा,कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका,राहत कार्य शुरू*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*गुजरात के सोरठ इलाके के जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत गिरी:सब्जी मंडी इलाके में हादसा,कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका,राहत कार्य शुरू*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】गुजरात के सौराष्ट्र के सोरठ इलाके के जूनागढ़ में इमारत गिरने के बाद NDRF और SDRF के साथ स्थानीय लोग मलबा हटाने में जुटे हुए हैं।नवाब के शहर जूनागढ़ में सोमवार 24 जूलाई को बड़ा हादसा हो गया। यहां कड़ियावाड में दो मालें की एक इमारत ढह गई। मलबे में 4 लोग फंसे हुए हैं। यह इमारत सब्जी मंडी के पास थी और इसके नीचे दुकानें भी थीं। सब्जी मंडी के चलते यहां काफी भीड़ रहती है। ऐसे में कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यहां12-15 लोग मलबे में दबे हैं। पुलिस और SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कि यह इमारत काफी पुरानी थी। निगम ने इसमें रहने वाले लोगों को नोटिस भी दिया था। शनिवार को शहर में आई बाढ़ के चलते इसकी नींव और कमजोर हो गई थी। इसी के चलते आज इमारत ढह गई।
JCB मशीन के जरिए जल्द से जल्द मलबा हटाने की कोशिश की जा रही है। मलबे में एक महिला समेत तीन बच्चों के दबे होने की बात कही जा रही है। पिछले दिनों भारी बारिश के बाद शहर में कई कच्चे मकान भी ढहे हैं। मौके पर पुलिस, एनडीआरएफ टीम, मेडिकल टीम के अलावा कमिश्नर, आईजी, डीजी भी मौजूद हैं।
गुजरात के जूनागढ़ में 4 घंटे में 8 इंच बारिश:कई गाड़ियां बहीं, गिरनार पर्वत पर 14 इंच बारिश से आया पानी का सैलाब । गुजरात के जूनागढ़ शहर में शनिवार को चार घंटे में 10 इंच बारिश हुई थी। इसके बाद शहर में बाढ़ आ गई थी। इसके अगले दिन यानी रविवार को भी जूनागढ़ बाढ़ के पानी में डूबा हुआ था। कई इलाकों में सैकड़ों कच्चे मकान गिर गए। जो इलाके पानी में डूब गए थे, वहां लोगों का सारा सामान बर्बाद हो चुका है। बाढ़ की चपेट में आए सैकड़ों जानवरों के शव भी मिले है
बादल फटने के अगले दिन भी पानी में डूबा था जूनागढ़ । सैकड़ों कच्चे मकान गिरे, लोगों को घर से बाहर न निकलने के निर्देश ।
गुजरात के जूनागढ़ शहर में शनिवार को चार घंटे में 10 इंच बारिश के अगले दिन यानी रविवार को भी जूनागढ़ बाढ़ के पानी में डूबा रहा था । कई इलाकों में सैकड़ों कच्चे मकान गिर गए हैं। बाढ़ की चपेट में आए सैंकड़ों जानवरों के शव भी मिले हैं। जूनागढ़ जिले में धारा 144 लगा दी गई है। लोगों से 24 जुलाई की रात तक बेवजह घर से न निकलने को कहा गया है ।【संकलित】【Photos Courtesy Google & Twitter】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post•News Channel•# जूनागढ़#बादल फटे#राहत कार्य
Comments