*राजस्थान पर 31 जुलाई सोमवार 2023-24 की सभी बड़ी खबरें, देश-प्रदेश की ब्रेकिंग खबरें एक क्लिक में पाएं एक साथ*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*राजस्थान पर 31 जुलाई सोमवार 2023-24 की सभी बड़ी खबरें, देश-प्रदेश की ब्रेकिंग खबरें एक क्लिक में पाएं एक साथ*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सीएमआर से 1,514 राजस्व गांवों को सड़कों से जोड़ने के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। यह सड़क 2,422 करोड़ की लागत से तैयार होगी। वहीं जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में गोलीबारी की घटना सामने आई है। गोलियां ट्रेन की बी5 बोगी में चली हैं। ट्रेन में हुई गोलीबारी की इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा राजस्थान में बजरी को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। राजस्थान में बजरी को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे सांसद हनुमान बेनीवाल पर अब ऑल राजस्थान बजरी ट्रक ऑपरेटर्स वेलफेयर सोसाइटी में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
*गहलोत आज देंगे 2422 करोड़ की सौगात:*
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सीएमआर से 1,514 राजस्व गांवों को सड़कों से जोड़ने के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। यह सड़क 2,422 करोड़ की लागत से तैयार होगी। कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव सहित कई अतिथि उपस्थित रहेंगे। विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम दोपहर 12 बजे वर्चुअली होगा। इसमें संबंधित ग्राम पंचायत स्तर तक के कार्यालय ऑनलाइन जुड़ेंगे। इससे इन गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, रोजगार आदि सुविधाएं मजबूत होंगी। राज्य के ग्रामीण, जनजातीय एवं मरुस्थलीय क्षेत्रों में विकास के उद्देश्य से बांसवाड़ा में 35, बाड़मेर में 827, जैसलमेर में चौहत्तर, जोधपुर में 250, जयपुर में 5, उदयपुर में 100, टोंक में 21, डूंगरपुर में 21 सहित कु ल 1514 राजस्व गांवों को नवीन सड़कों से जोड़ने के कार्यों का शिलान्यास होगा।
*NSUI के जिलाध्यक्ष घोषित:*
राजस्थान में कालेज एवं विश्वविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव से पहले एनएसयूआई ने 20 नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के निर्देश पर प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिंह संधू ने प्रदेश के सभी जिलों की कार्यकारिणी को भंग करते हुए, नए जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। समें सभी वर्ग और जाति को साधने की कोशिश की गई है। दिसंबर 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावों में युवा मतदाताओं की भूमिका अहम रहती है, जिसे ध्यान में रखते हुए इस बार राज्य सरकार की ओर से युवाओं पर केंद्रित बजट भी पेश किया गया। अब इसी क्रम में प्रदेश में 3 साल बाद प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई है। प्रदेश महासचिव और प्रदेश सचिव बनाए गए, उसके बाद नए पदाधिकारियों को संभाग और जिलों का प्रभारी भी बनाया गया। बता दे की अनूपगढ़ में मोहित भार्गव, ब्यावर में जयदीप सिंह रावत, बाड़मेर में रायचन्द, अलवर में सतीश पटेल, बीकानेर में कृष्ण गोदारा, चूरू में रामानंद, दौसा में विजेंद्र गुर्जर, डीग में शाहरुख खान झोपड़ी, जालोर में गजे सिंह, जोधपुर में रुपाराम और झुंझुनू में राहुल जाखड़ को नया जिलाध्यक्ष नियुक्ति किया गया है।
*विधायकों व नेताओं ने की प्रदेश प्रभारी से मुलाकात:*
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से सर्वे कराए जा रहे हैं। इसी बीच टिकट की दावेदारी को लेकर कांग्रेस नेता भी लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के सामने हाजिरी दे रहे हैं। पूर्व में कई जिलों के नेताओं से मुलाकात कर चुके प्रदेश प्रभारी रंधावा से भी कांग्रेस वॉर रूम में कई नेताओं और विधायकों ने मुलाकात की और टिकट के लिए दावेदारी जताई। सूत्रों की मानें तो पायलट समर्थक विधायक जीआर खटाना और खिलाड़ी लाल बैरवा से भी रंधावा ने करीब एक घंटे तक पूर्वी राजस्थान की सीटों को लेकर चर्चा की। इसके अलावा पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल और विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रह चुके विक्रम शिव शेखावत ने भी रंधावा से मुलाकात की थी।
*गुढ़ा का फिर धारीवाल पर हमला:*
विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा द्वारा महिला सम्मान में निकाली जा रही ऊंट गाड़ी यात्रा गढ़ला से शुरू होकर केड़ पहुंची। जहां मैनपुरा में ग्रामीणों ने गुढ़ा का स्वागत किया। इस दौरान गुढ़ा ने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जब विधानसभा में महिलाओं से दुष्कर्म पर चर्चा की गई थी तब धारीवाल ने कहा था कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है। मर्दानगी में ऐसा हो जाता है। गुढ़ा ने कहा कि डूब मरना चाहिए ऐसे लोगों को जो विधानसभा में बैठकर महिलाओं के प्रति ऐसी घटिया सोच रखते हैं। उन्होंने कहा कि समय आने पर लाल डायरी का संपूर्ण सच भी जनता के सामने होगा।
*पेपर लीक के मुद्दे पर गहलोत सरकार पर बोला हमला:*
भाजपा के ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के तहत 1 अगस्त को जयपुर में होने वाले महाघेराव सहित प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी दर और पशुपालन विभाग में थर्ड पार्टी कॉन्ट्रेक्ट पर संविदाकर्मियों की भर्ती के मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और सांसद रामचरण बोहरा ने प्रदेश कार्यालय पर प्रेस वार्ता की। राज्यवर्धन ने कहा कि गहलोत सरकार ने गुजरात चुनाव में चुनाव प्रभारी रहते हुए वादा किया था कि हम प्रदेश में 1.20 लाख युवाओं को संविदा पर नौकरी देंगे। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने महज तीन से चार हजार युवाओं को संविदा पर नौकरी दी है। इसमें भी शर्त लगाई गई तीन साल को एक साल माना जाएगा और कम से कम 15 साल के अनुभव वाले लोगों को संविदा पर भर्ती किया जाएगा। उधर मदरसों में काम करने वाले लोगों को संविदा नौकरी में प्राथमिकता दी गई। वहीं पशुपालन विभाग में सरकार ने खुद को अलग करके थर्ड पार्टी कॉन्ट्रेक्ट पर संविदाकर्मियों को भर्ती करने का काम किया है। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि मंगलवार एक अगस्त को प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग इस भ्रष्ट और अराजक सरकार को घेरने जयपुर पहुंचेगे।
*अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ने ग्रहण किया पदभार:*
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती का पदभार ग्रहण कार्यक्रम भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुआ. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया. केंद्र की भाजपा सरकार ने उस्ताद योजना के माध्यम से पारंपरिक कला-कौशल योजना और स्किल पर बल दिया है. नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने अपने संबोधन में कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम ने लगातार संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम किया है । भाजपा सदैव सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य से काम करती है. कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया । वहीं, दूसरी ओर केंद्र की भाजपा सरकार ने उस्ताद योजना के माध्यम से पारंपरिक कला-कौशल योजना और स्किल पर बल दिया है । अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए मदरसों को हाईटैक करने का काम किसी ने किया है तो वह भारतीय जनता पार्टी ने ही किया है । अल्पसंख्यक समुदाय के समग्र विकास की दिशा में भाजपा निरंतर प्रयासरत है.
*हनुमान बेनीवाल की वजह से पनप रहा बजरी माफिया:*
राजस्थान में बजरी को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। राजस्थान में बजरी को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे सांसद हनुमान बेनीवाल पर अब ऑल राजस्थान बजरी ट्रक ऑपरेटर्स वेलफेयर सोसाइटी में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। सोसायटी के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा- हनुमान बेनीवाल की वजह से राजस्थान में एक बार फिर अवैध बजरी का काम पनप गया है। जिसका सीधा नुकसान राजस्थान की जनता और वैध बजरी का कारोबार करने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान कि सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे अवैध बजरी से भरे ट्रक-डम्परों पर पुलिस, खनन विभाग और RTO तक कार्रवाई नहीं कर रहे है। उसी का परिणाम है की सिर्फ जयपुर में रोजाना 300 से अधिक वाहन अवैध बजरी की सप्लाई कर रहे है। जबकि जो लोग सरकार को राजस्व देकर नियमों के तहत काम कर रहे थे। उन्हें हर दिन बजरी माफिया के साथ ही पुलिस और प्रशाशन द्वारा परेशान किया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि राजस्थान में हनुमान बेनीवाल ने अवैध बजरी माफिया और जाति विशेष के लोगों के साथ मिलकर में लीगल बजरी लीज धारकों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशभर में बजरी माफिया को शह देकर लड़ाई झगड़े शुरू करवाए। जिसमें पुलिस-प्रशासन भी अवैध बजरी माफिया की मदद कर रहा है।
*सीएम से मिले विभिन्न सम्प्रदायों के धर्मगुरु:*
प्रदेश भर के धर्मगुरुओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस मुलाकात में धर्मगुरुओं ने मेला प्राधिकरण विधेयक पर पुनर्विचार और संशोधन की मांग की। धर्मगुरुओं का कहना था कि राजस्थान में प्रतिवर्ष कई धार्मिक व सांस्कृतिक मेले आयोजित होते हैं, जिनमें देशी-विदेशी पर्यटक और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में आते हैं। ऐसे में पूरी जिम्मेदारी आयोजन प्रबंधन पर डालना सही नहीं है। इसमें आयोजकों को प्रशासन का भी साथ मिले, ताकि व्यवस्था बनी रहे।
*उदयपुर में जुटेंगे देश के विस अध्यक्ष और प्रदेश के सांसद:*
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) की ओर से 20 से 22 अगस्त तक उदयपुर में बड़ा आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन कार्यकारिणी की बैठक होगी, वहीं दो दिन तक देशभर के विधानसभाओं के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष विभिन्न ज्वलंत विषयों पर मंथन करेंगे। इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ ही ब्रिटेन से सीपीए के चेयरमैन व महासचिव भी आएंगे। इसकी तैयारी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी मंगलवार को बैठक लेंगे, जिसमें मुख्य सचिव, डीजीपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। हाल ही विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने भी दो दिन पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए उदयपुर का दौरा किया था। सीपीए के राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में देशभर विधानसभाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव आएंगे। राजस्थान के राज्यसभा और लोकसभा सदस्यों को भी इसमें बुलाया जाएगा।
*BJP विधायकों ने JDA के खिलाफ खोला मोर्चा:*
राजधानी जयपुर में बारिश के बाद बिगड़े हालात को लेकर बीजेपी विधायकों ने मोर्चा खोल दिया है। रविवार को छुट्टी के बावजूद विधायक नरपत सिंह राजवी और अशोक लाहोटी अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण पहुंचे। जहां दोनों विधायकों ने बदहाल ड्रेनेज सिस्टम को लेकर जेडीए इंजीनियर और जोन के DC, XEN को जमकर लताड़ लगाई। 45 मिनट तक चली इस बैठक में जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त जोगाराम भी मौजूद रहे। जिन्होंने जल्द ही विधायकों की समस्या के समाधान का वादा किया। विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि बारिश के बाद सांगानेर विधानसभा में हालात बद से बदतर हो चुके हैं। 100 से ज्यादा कॉलोनियों में पानी भर चुका है। आम आदमी अपने घर से बाहर निकल भी नहीं पा रहा। जिससे उनकी रोजमर्रा की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। लेकिन जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी AC कमरों से बाहर तक नहीं निकल रहे हैं। जिससे जयपुर की जनता नरक जैसा जीवन जीने को मजबूर हो रही थी। उन्होंने आगे कहा अगर जल्द से जल्द सांगानेर विधानसभा के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त नहीं किया गया तो मैं सांगानेर की जनता के साथ बड़ा आंदोलन करूंगा। जिसके लिए जयपुर विकास प्राधिकरण और कांग्रेस की सरकार जिम्मेदार होगी।
*प्रदेशभर में आंखों में इंफेक्शन बढ़ा:*
मानसून का मौसम “फ्लू वेदर” के नाम से जाना जाता है। बढ़ी हुई ह्यूमिडिटी, पानी से होने वाले संक्रमण और नमी के कारण आंखों का इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है। महज एसएमएस और जेके लोन अस्पताल में पिछले चार दिन में ही 1456 लोग फ्लू से पीड़ित होकर एसएमएस आ चुके हैं। बच्चों में इंफेक्शन अधिक है और स्कूलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। सभी पेरेंटस को निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी भी बच्चे की आंख में इंफेक्शन है तो उसे स्कूल नहीं भेजें। डॉक्टर्स के मुताबिक आंखों पर हाथ लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धो लेना चाहिए। किसी भी तरह के इंफेक्शन में गंदे हाथों की बड़ी भूमिका होती है। इस वजह से रोगाणु या बैक्टीरिया आंखों में चले जाते हैं और संक्रमण कर देते हैं।
जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में गोलीबारी की घटना सामने आई है। गोलियां ट्रेन की बी5 बोगी में चली हैं। ट्रेन में हुई गोलीबारी की इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में गोलीबारी की ये घटना सुबह लगभग 5 बजे हुई। और गोली चलाने वाला रेलवे सुरक्षा बल का एक जवान बताया जा रहा है। गोली मारने वाले आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन सिंह को पकड़ लिया गया है। पश्चिमी रेलवे ने बताया कि पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ (RPF) कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी की। एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मारने के बाद आरोपी दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया। आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है।
*मणिपुर की पीड़ित महिलाएं पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट:*
मणिपुर वायरल वीडियो मामले में दोनों पीड़ित महिलाएं भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं। इन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मामले में दखल की मांग की है। बता दें कि स्वत: संज्ञान मामले के साथ आज मामले की सुनवाई होगी. 4 मई को हुई यौन उत्पीड़न की घटना से जुड़ी एफआईआर को लेकर याचिका दायर की गई है। पीडि़तों ने मणिपुर सरकार और केंद्र के खिलाफ याचिका दाखिल की है। पीडि़त महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी पहचान की सुरक्षा की मांग की है। वही सीजेआई की अगुवाई वाली बेंच आज याचिका पर सुनवाई करेगी। बता दें कि सीबीआई ने मणिपुर में चार मई को भीड़ द्वारा दो महिलाओं का कथित यौन उत्पीड़न किए जाने संबंधी उस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है, जिसका वीडियो इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। वही इस घटना की देशभर में कड़ी आलोचना हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है। संकलित समाचार साभार प्रस्तुत।【Photo Courtesy Google】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#राजस्थान#समाचार
Comments