*आवश्यक सूचना : दुर्घटना से बचाव साथ ही अपरिहार्य स्थितियों में जनजीवन व व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के हित में यह जरूरी है, कृपा करके ध्यान दे*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*आवश्यक सूचना : दुर्घटना से बचाव साथ ही अपरिहार्य स्थितियों में जनजीवन व व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के हित में यह जरूरी है, कृपा करके ध्यान दे*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई /रिपोर्ट स्पर्श देसाई】पूर्वोत्तर भारत एवं पूर्वी दक्षिणी भारत के सभी ट्रासपोर्टो से अनुरोध है कि वे व्यवस्था को अपने प्रचार-प्रसार के माध्यमों से अपने संस्था के जरिये ज्यादा से ज्यादा ट्रासपोट्रों तक पहुंचाने का कष्ट करें । दिनांक 08.07.2023 (शनिवार) की रात्रि 12.00 बजे दिनांक 11.07.2023 (मंगलवार) दोपहर 12.00 बजे तक, पुनः दिनांक 12.07.2023 (बुधवार) ) की रात्रि 12.00 बजे दिनांक 18.07.2023 (मंगलवार) दोपहर 12.00 बजे तक पुनः दिनांक 22.07.2023 (शनिवार) की रात्रि 12.00 बजे दिनांक 25.07.2023 (मंगलवार) दोपहर 12.00 बजे तक,पुनः दिनांक 29.07.2023 (शनिवार) की रात्रि 12.00 बजे दिनांक 01.08.2023 (मंगलवार) दोपहर 12.00 बजे तक,
पुनः दिनांक 05.08.2023 (शनिवार) की रात्रि 12.00 बजे दिनांक 08.08.2023 (मंगलवार) दोपहर 12.00 बजे तक,
पुनः दिनांक 12.08.2023 (शनिवार) की रात्रि 12.00 बजे दिनांक 15.08.2023 (मंगलवार) दोपहर 12.00 बजे तक,
पुनः दिनांक 19.08.2023 (गुरुवार) की रात्रि 12.00 बजे दिनांक 22.08.2023 (मंगलवार) दोपहर 12.00 बजे तक,
पुनः दिनांक 26.08.2023 (शनिवार) की रात्रि 12.00 बजे दिनांक 01.09.2023 (शुक्रवार) दोपहर 12.00 बजे तक मालवाही गाड़ियाँ,बड़े ट्रक,ट्रेलर आदि जो उत्तर भारत, मध्य भारत, पश्चिम भारत तथा दक्षिणी भारत से पूर्वी तथा पूर्वी भारत के राज्यों पूर्वी उत्तर प्रदेश,बिहार, बंगाल,आसाम,उड़ीसा, सिक्किम, मेघालय,अरुणांचल,मिजोरम,नागालैंड,मणिपुर,त्रिपुरा आदि राज्यों को जायेगें अथवा जाना प्रस्तावित है वे निम्न नई व्यवस्था के अनुसार परिवहन करें ।
1. ऐसे सभी मालवाही/ भारवाही दस चक्के अथवा उससे बड़े वाहन, ट्रेलर आदि जो दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा,पंजाब,जम्मू,मध्यप्रदेश,राजस्थान,आंध्रप्रदेश, तेलंगाना आदि राज्यों की तरफ से आ रहे हैं और जिन्हें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर के राज्यों सिक्किम, आसाम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड,अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा आदि को जाना है । वे कानपुर से प्रयागराज, वाराणसी, बक्सर, पटना बाईपास से सोनपुर होते हुए निकलें।अथवा
दूसरे वैकल्पिक मार्ग कानपुर से चौडगरा-फतेहपुर, प्रयागराज, वाराणसी, भभुआ, सासाराम होते हुए आगे की ओर यात्रा करें।
अथवा कानपुर, उन्नाव- दही थाना क्षेत्र से रायबरेली- जगदीशपुर-पूर्वांचलएक्सप्रेस-वे-आजमगढ़-बड़हलगंज-गोरखपुर होते हुए आगे की यात्रा कुशीनगर, गोपालगंज, मुज्जफरपुर होते हुए करें।अथवा कानपुर, चौडगरा-फतेहपुर, रायबरेली, जगदीशपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, आजमगढ़-बड़हलगंज-गोरखपुर-कुशीनगर, गोपालगंज, होते हुए आगे की यात्रा NH-31 उत्तर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर के लिये आगे की यात्रा करें।
2. राजस्थान, मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र,आन्ध्रप्रदेश,तेलंगाना, कर्नाटक आदि की ओर से झांसी होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पूर्वोत्तर के राज्यो सिक्किम, आसाम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम,नागालैंड,अरुणाचल प्रदेश एवं त्रिपुरा की ओर जाने वाले वाहन झांसी से जालौन होते हुए, कानपुर देहात के भोगनीपुर चौराहा से घाटमपुर मुड़कर पुनः घाटमपुर, चौडगरा- फतेहपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बक्सर, पटना बाईपास, सोनपुर होते हुए निकले। की ओर अथवा
घाटमपुर, चौडगरा-फतेहपुर, लालगंज रायबरेली से जगदीशपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, आजमगढ़, बड़हलगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, गोपालगंज होते हुए आगे की ओर यात्रा करें।
3. ऐसे सभी वाहन, बड़े ट्रक, ट्रेलर जो पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश, तेलगांना आदि राज्यों से आ रहे हैं और जिन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, अयोध्या, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, उत्तरी बिहार के पूर्वी चम्पारन, पश्चिमी चम्पारन, गोपालगंज, सिवान, छपरा, वैशाली, मधुबनी, खगरिया इत्यादि जनपदों को जाना है वे कानपुर नगर से प्रयागराज होते हुए जौनपुर, आजमगढ़ होते हुए जा का कष्ट करें।
उत्तर भारत के सभी प्रमुख शहरों-दिल्ली, गाजियाबाद, चंडीगढ़, लुधियाना, जम्मू, देहरादून, जयपुर, अजमेर, अलवर, भोपाल, झांसी, आगरा, मथुरा, अलीगढ़ व कानपुर स्थित सभी ट्रासपोर्टों व इसी प्रकार से पूर्वोत्तर भारत एवं पूर्वी दक्षिणी भारत के सभी ट्रासपोर्टो से अनुरोध है कि वे व्यवस्था को अपने प्रचार-प्रसार के माध्यमों से अपने संस्था के जरिये ज्यादा से ज्यादा ट्रासपोट्रों तक पहुंचाने का कष्ट करें । जिससे कि आपकी गाड़ियों और उसके चालक परिचालक इत्यादि को परेशानी का सामना न करना पड़ें। साथ ही जनजीवन की व्यवस्था बनी रहे। इस कार्यवाही को अपरिहार्य रुप से करवाये जाने की अपेक्षा आप सभी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से की जाती है। आवश्यक एवं अपरिहार्य सेवाओं यथा दूध,फल,सब्जी,डीजल,पेट्रोल आदि लखनऊ, बाराबंकी एवं उन्नाव जनपद को मुहैया कराने वाली गाड़ियां नियंत्रित एवं व्यवस्थित तरीके से पूर्व से निरंतर परिचालित हो रहे मार्ग से ही भेजी जायेगी, किन्तु इसके लिये उन्हें स्थान-स्थान पर नियंत्रित करते हुए नियंत्रित एवं व्यवस्थित तरीके से छोड़ा जायेगा ः जिसके लिये वे मार्ग मे लगे पुलिस कर्मियों को आवश्यक सहयोग करना सुनिश्चित करेगें। ऐसा कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट यातायात अनुभाग बताया था और हेल्प लाइन भी जारी की थी । उसके मुताबिक न0 9454417453 7839863389.पर मदद मांगे।【Photo Courtesy Google】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √•Metro City Post•News Channel•#ट्रान्सपोर्ट#डाइवर्ट
Comments