*मुंबई का मौसम और गणेश उत्सवः बारिश बनेगी रुकावट या रहेगा साफ मौसम?*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
*मुंबई का मौसम और गणेश उत्सवः बारिश बनेगी रुकावट या रहेगा साफ मौसम?*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई】हर साल गणेश चतुर्थी के 10 दिन लंबे उत्सव के दौरान मुंबई पर बारिश क खतरा मंडराता रहता है। पिछले साल 2023 में गणेश उत्सव के शुरुआत में ही भारी बारिश हुई थी। जिससे मुंबई शहर और आसपास के उपनगर प्रभावित हुए थे। यहां तक कि गणेश उत्सव के अंतिम दिन 19 सितंबर 2023 को भी बारिश ने लोगों के उत्साह और उमंग को थोड़ा फीका कर दिया था लेकिन इस साल मौसम देवता इंद्रदेव काफी मेहरबना रह सकते क्योंकि गणेश उत्सव के दौरान भारी बारिश से रुकावटें आने की संभावना नहीं है।
छत्तीसगढ़ में डिप्रेशन, मुंबई पर बड़ा असर नहीं:
छत्तीसगढ़ के क्षेत्र में डिप्रेशन बना हुआ है, जो अगले 36 घंटों में मध्य प्रदेश के केंद्रीय हिस्सों त पहुंचेगा हालांकि यह प्रणाली पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के गहरे हिस्सों तक नहीं जाएगी । जो कि सामान्य रूप से कोंकण तट, जिसमें मुंबई भी शामिल है । उनके लिए महत्वपूर्ण हो जाता है। बता दें कि मध्य प्रदेश के ऊपर बनी इस मौसम प्रणाली के कारण कोंकण तट पर बारिश की संभावन पूरी तरह से समाप्त नहीं होगी लेकिन बारिश इतनी भी अधिक नहीं होगी कि उत्सव में खलल डाल सके।
10 से 13 सितंबर के बीच बिखरी बारिशः
गौरतलब है कि मुंबई में गणेश उत्सव पहले ही शुरू हो चुका है। जो 17 सिंतबर को भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के साथ समाप्त होगा। 10 से 13 सितंबर के बीच बारिश छिटपुट और कम समय के लिए हो सकती है। इस दौरान आसमान में बाद छाए रहेंगे और हल्की हवा चलेगी। 14 और 15 सितंबर को बारिश मध्यम और बार-बार हो सकती है। 17 सिंतबर के बाद मौसम में सुधार होगा और तब तक बारिश केवल थोड़ी-बहुत ही देखने को मिलेगी। मध्य सप्ताह के बाद से मौसम काफी सुधर जाएगा और उत्सव को बिना किसी बड़ी रुकाव के मनाया जा सकेगा। ऐसा स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट में बताया गया है।【Photo by PTI】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#मुंबई#गणेशोत्सव#बारिश
Comments