Metro City Post का विभाग- सरेराह चलते चलते- अपने विशेष समाचारों के लिए मशहूर हैं । आज आपके लिए कुछ हटकर समाचार यहां प्रस्तुत है/रिपोर्ट स्पर्श देसाई




Metro City Post का विभाग "सरेराह चलते चलते"अपने विशेष समाचारों के लिए मशहूर हैं । आज आपके लिए कुछ हटकर समाचार यहां प्रस्तुत है।अच्छा लगे तो आप हमारी इस पोस्ट को आगे शेयर करें/फोरवर्ड करें। धन्यवाद। /रिपोर्ट स्पर्श देसाई

-------

भारत में किन जगहों पर नदी में बहता है सोना और क्या है इसे निकालने का तरीका?
-झारखंड,पश्चिम बंगाल व ओडिशा से गुज़रने वाली स्वरखा व उसकी सहायक नदी करकरी और बिहार में पंडई नामक नदी में अभ्रक से भी छोटे कण के आकार में सोना बहता है। लोग लकडी की एक खास प्लेट की मदद से पानी में मौजूद अन्य चीजें अलग करते हैं और फिर भट्टी में पिघलाकर इसे ठोस रूप दिया जाता है।
-----

वीरान हो गया पीएम मोदी का ₹3,200 करोड़ का 'सूरत डायमंड बुर्स' प्रोजेक्ट: कांग्रेस

-केरल कांग्रेस ने X पर एक न्यूज़ रिपोर्ट का वीडियो शेयर कर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ₹3,200 करोड़ का 'सूरत डायमंड बुर्स' (दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस कॉम्प्लेक्स) प्रोजेक्ट वीरान हो गया है। कांग्रेस ने लिखा हैं कि इसमें दिवाली तक 1000 डायमंड कंपनियों के चालू होने की योजना थी लेकिन अब तक केवल 8 कंपनियां ही यहां आई हैं। सूरत और मुंबई के व्यापारियों पर यहां शिफ्ट होने के लिए दबाव बनाया जा रहा है ।
------

क्यों कभी किसी देश का गुलाम नहीं हुआ नेपाल?

-नेपाल इतिहास में आज तक किसी का गुलाम नहीं बना । शमसुद्दीन इलियास शाह और मीर कासिम ने नेपाल पर हमला किया था लेकिन उनकी जीत नहीं हुई। सन 1814-1816 के बीच नेपाल और अंग्रेज़ों के बीच गोरखा युद्ध हुआ था। जिसके बाद दोनों में हुई 'सुगौली संधि' में अंग्रेज़ों ने नेपाल पर भविष्य में हमला न करने का वादा किया था। अंग्रेज़ों से युद्ध में नेपाल ने अपना कुछ हिस्सा गंवाया था ।
--------

रेड वाइन,चाय और बेरीज़ के सेवन से कम हो सकता है डिमेंशिया का खतरा: अध्ययन

-क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट के अध्ययन के मुताबिक,बेरीज़ / चाय/ रेड वाइन/डार्क चॉकलेट जैसे फ्लेवोनॉइड युक्त खाद्य पदार्थों से डिमेंशिया का खतरा 28% तक कम हो सकता है। पौधों वाले खाद्य पदार्थों में पाए जाने वाले फ्लेवोनॉइड्स के एंटीऑक्सीडेंट,एंटी-इंफ्लेमेटरी और कैंसर-विरोधी लाभ होते हैं। बकौल शोध,रोज़ाना 6 बार ये खाद्य पदार्थ लेने से गंभीर बीमारियों का जोखिम कम हो सकता है। फिलहाल डिमेंशिया का कोई प्रभावी इलाज नहीं पाया गया है।
---------

भारत के किन स्थानों पर देश के ही लोगों को जाने की नहीं है अनुमति?

-रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में कुछ ऐसी जगहें हैं । जहां विदेशी पर्यटकों को जाने की अनुमति है लेकिन बाहरी भारतीयों को प्रवेश नहीं दिया जाता। इनमें गोवा का ओन्ली फॉरनर्स बीच अंडमान-निकोबार का नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड,हिमाचल प्रदेश के कसोल व धर्मशाला के कुछ कैफे/रेस्टोरेंट्स, कुडनकुलम (तमिलनाडु) की रशियन कॉलोनी और चेन्नई का एक टूरिस्ट हॉस्टल आदि शामिल हैं। कुछ जगहों पर पासपोर्ट देखकर दिया जाता है प्रवेश।
-------

Death Valley : 330 K - 134° F (56.7° C)
-धरती पर अब तक सर्वाधिक और सबसे कम तापमान कितना दर्ज हुआ है?
-अमेरिका के नैशनल ओशनिक ऐंड एटमोस्फियरिक ऐडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) के अनुसार, डेथ वैली (कैलिफोर्निया) में 10 जुलाई 1913 को 56.7°C तापमान दर्ज हुआ था जो धरती पर अब तक का सर्वाधिक तामपान है। धरती पर अब तक मापा गया सबसे कम तापमान - 89.2°C है जो अंटार्कटिका में 21 जुलाई 1983 को वोस्तोक स्टेशन पर दर्ज किया गया था।

-------
भारत में किन महिलाओं ने अब तक संभाला है मुख्यमंत्री का पद?
-देश की पहली महिला मुख्यमंत्री सुचेता कृपलानी (यूपी) थीं। नंदिनी सत्पथी (ओडिशा),शशिकला काकोडकर (गोवा),सैयदा अनवरा (असम), जानकी रामचंद्रन (तमिलनाडु), जयललिता (तमिलनाडु), आनंदीबेन पटेल (गुजरात) व राजिंदर कौर (पंजाब) भी सीएम रही हैं। मायावती,राबड़ी देवी,सुषमा स्वराज,शीला दीक्षित,उमा भारती, वसुंधरा राजे,ममता बनर्जी व महबूबा मुफ्ती भी सीएम रही हैं। आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी। सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं।

-----
क्या हैं जापानियों के लंबी उम्र तक जीने के 7 राज़ ?

-बुजुर्गों का देश कहे जाने वाले जापान में लोगों के लंबी उम्र तक जीने के 7 राज़ हैं। ये राज़ हरी सब्जियां खाना, धीमी आंच पर पका उबला भोजन खाना, माचा व अन्य चाय पीना,ताज़ा भोजन खाना,कम मात्रा में खाना,अधिक शारीरिक गतिविधियां करना और हेल्थकेयर पर विशेष ध्यान देना हैं। हर साल 12 बार डॉक्टर से मिलते हैं जापान के लोग यह संख्या अमेरिका की तुलना में तीन गुनी है ।

-------

देश के किन राज्यों में नगरपालिकाओं की संख्या है सबसे अधिक ?
-सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में नगरपालिकाओं की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश (728) शीर्ष पर है। इसके बाद मध्य प्रदेश (432), कर्नाटक (316), महाराष्ट्र (248), राजस्थान (213), छत्तीसगढ़ (168), गुजरात (156), तमिलनाडु (146), बिहार (141), तेलंगाना (129), पश्चिम बंगाल (108), पंजाब (98), केरल (92) और हरियाणा (87) का स्थान है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश में केवल 1 नगरपालिका है। 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' को लेकर बनी समिति ने जुटाए ये आंकड़े ।

--------
कहां पर है भारत का वह अनोखा गांव जिसका नाम है।"दारु''
-हज़ारीबाग (झारखंड) में एक अनोखा गांव है । जिसका नाम 'दारु' है जो प्रखंड मुख्यालय भी है। यह गांव हज़ारीबाग से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित है और इलाके में इसी नाम का पुलिस स्टेशन भी है। बकौल रिपोर्ट्स ग्रामीण इस नाम से परेशान हैं क्योंकि बाहरी लोग सही उच्चारण नहीं कर पाते और 'दारु' को 'दारू' बोल देते हैं।

--------
दुनिया के 50 सर्वश्रेष्ठ होटल की जारी हुई सूची में भारत की केवल एक प्रॉपर्टी है शामिल
-साल 2024 में दुनिया के 50 सर्वश्रेष्ठ होटल की सूची में भारत की केवल एक प्रॉपर्टी शामिल है। यह प्रॉपर्टी राजस्थान के जवाई डैम ज़िले में है और इसका नाम सुजन जवाई है। जिसे 43वीं रैंक मिली है। लिस्ट में इस होटल के लिए लिखा गया है । "इस होटल में 12 कमरे हैं और इसका शुरुआती रेट $1200 है।"

--------
मोबाइल से खेलना किस तरह छोटे बच्चों की बोलने की क्षमता के लिए है नुकसानदेह ?
-मनोचिकित्सक डॉक्टर फिरदौस जहां ने कहा है कि मोबाइल से खेलने वाले छोटे बच्चों में बोलने की क्षमता घट रही है और बच्चे अब बोलने में 5-6 साल तक का समय ले रहे हैं। उन्होंने कहा, "अक्सर रोते बच्चे को चुप कराने के लिए उसे मोबाइल पकड़ा देने पर वह मोबाइल को सिर्फ सुनता है और बोलने की कोशिश नहीं करता।" रोते बच्चों को शांत कराने और घुमाने के बजाय माता-पिता  मोबाइल पर गाना या कार्टून शुरू कर देते हैं: डॉक्टर।

---------
भारत में कौन-कौनसे स्थानों पर बनते हैं सिक्के?

-भारत में मुद्रा के तौर पर इस्तेमाल होने वाले सभी सिक्के टकसाल में बनते हैं। जो सरकारी कारखाने होते हैं। भारत में नोएडा,मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में 4 टकसाल हैं। डॉट के निशान वाले सिक्के नोएडा,डायमंड के निशान वाले सिक्के मुंबई, स्टार के निशान वाले सिक्के हैदराबाद और बिना निशान वाले सिक्के कोलकाता के टकसाल में बनते हैं।

--------
बचत खाते में कितनी नकदी की जा सकती है जमा और उससे अधिक जमा करने पर क्या होगा?
-अगर कोई खाताधारक 1 वित्त वर्ष में बचत खाते में ₹10 लाख या उससे अधिक नकदी जमा करता है तो बैंको को आयकर विभाग को इसकी सूचना देनी होती है। इसके बाद विभाग खाताधारक से पैसे का स्रोत पूछ सकता है और स्रोत गलत पाए जाने पर जमा राशि पर 60% टैक्स, 25% सरचार्ज, और 4% सेस लगा सकता है । खाताधारक को ₹50,000 या इससे अधिक राशि जमा करने पर देना होता है पैन नंबर ।

-------
क्यों आता है बुखार ?
-बुखार एक नैचुरल रिऐक्शन है जो शरीर को किसी तरह के वायरल,बैक्टीरियल या फंगल इन्फेक्शन और बीमारी के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार करता है। दरअसल किसी इंफेक्शन का संकेत मिलने पर ब्रेन में मौजूद थर्मोस्टेट सुरक्षा बढ़ाने के लिए तापमान बढ़ाता है । जिससे बुखार होता है। बुखार का मतलब है शरीर का तापमान 100°F (37.8°C) से अधिक होना। बुखार के साथ आमतौर पर ठंड लगना,सिरदर्द,मांसपेशियों में दर्द और थकान होती है ।

---------
भारत में किन रेलवे स्टेशनों का है सबसे छोटा नाम और वे किस राज्य में हैं?

-ओडिशा का 'इब' (IB) और गुजरात का 'ओड' (OD) नामक रेलवे स्टेशन अपने सबसे छोटे नाम के लिए जाने जाते हैं। हावड़ा,नागपुर,मुंबई रेलवे लाइन पर पड़ने वाले 'इब' स्टेशन पर सिर्फ 2 प्लैटफॉर्म्स हैं और यहां बहुत कम ट्रेनें रुकती हैं। इस स्टेशन का नाम 'इब वहां बहने वाली इब नदी के नाम पर रखा गया है।

---------
अब UPI से कर सकेंगे 5 लाख तक का लेनदेन
 -भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने यूपीआई की पेमेंट लिमिट में बदलाव किया है। सोमवार से ग्राहक यूपीआई से 5 लाख तक का लेनदेन कर सकेंगे। नई यूपीआई सीमा के तहत यूजर्स टैक्स,एजुकेशन,हॉस्पिटल,आईपीओ जैसे कैटेगरी के पेमेंट के लिए लेनदेन कर सकते हैं हालांकि यूज़र्स को हर तरह के भुगतान में इस लिमिट का फायदा नहीं मिलेगा।

---------

कौनसा है भारत का वह प्रसिद्ध मंदिर जहां नहीं है एक भी मूर्ति?
-दिल्ली स्थित प्रसिद्ध लोटस टेंपल एक बहाई उपासना स्थल है। जो भारत के अनोखे मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में किसी भी प्रकार की मूर्ति नहीं है और कोई धार्मिक कर्मकांड नहीं होता बल्कि यहां विभिन्न धर्मों के पवित्र लेख पढ़े जाते हैं। लोटस टेंपल अपनी वास्तुकला के साथ-साथ शांतिपूर्ण और आध्यात्मिक वातावरण के लिए भी प्रसिद्ध है।


-------
देश में है एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां सालभर में सिर्फ 15 दिन रुकती हैं ट्रेनें
-औरंगाबाद (बिहार) स्थित पुनपुन घाट रेलवे स्टेशन पर पूरे साल में सिर्फ 15 दिन ही ट्रेनें रुकती हैं। पितृपक्ष के दौरान गयाजी में श्राद्ध से पहले पिंडदान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये ट्रेनें चलाई जाती हैं। इस बार भी रेलवे ने इस स्टेशन पर 17 सितंबर से 9 जोडी ट्रेनों के ठहराव का आदेश दिया था।

--------
कितने अंतराल पर बदल देना चाहिए टूथब्रश ?


-कॉस्मेटिक डेंटिस्ट डॉ.निशा ठक्कर के मुताबिक हर 2-3 माह में अपना टूथब्रश बदल देना चाहिए क्योंकि यह अंतराल बनाए रखने से ब्रिसल्स सही ढंग से दांत की सफाई कर पाते हैं। बकौल डॉ. निशा अगर टूथब्रश के ब्रिसल्स 2-3 महीने से पहले ही घिस / मुड़ जाएं या किसी तरह के संक्रमण से उबरने के बाद ब्रश बदल देना चाहिए। नियमित अंतराल पर टूथब्रश बदलने के फायदे हैं।

-------
वित्त वर्ष 2024 में भारत में सर्वाधिक वेतन पाने वाले एग्ज़ीक्यूटिव कौन-कौनसे रहे?

-मनीकंट्रोल के मुताबिक अप्रैल में विप्रो के सीईओ पद से इस्तीफा देने वाले थिएरी डेलापोर्ट निफ्टी-50 कंपनियों में वित्त वर्ष 2024 में सर्वाधिक वेतन (₹167 करोड़) पाने वाले एग्ज़ीक्यूटिव रहे। वहीं हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल ने ₹109.41 करोड़,बजाज फाइनेंस के एमडी राजीव जैन ने ₹101.40 करोड़ और अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ के सीईओ विनय प्रकाश ने ₹89.37 करोड़ कमाएं।

--------
कमर दर्द से बचने के लिए क्या करना चाहिए व क्या नहीं?
-अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने फिज़ियोथेरेपिस्ट के हवाले से बताया है कि कमर दर्द से बचने के लिए क्या करना चाहिए व क्या नहीं। इसमें झटके से उठने-बैठने-सोने व हील्स पहनने से बचने जबकि सीधे खड़े होने व कुर्सी पर पीठ सीधी कर बैठने की सलाह दी गई है। वहीं घुटनों के नीचे तकिया लगाकर सोने की सलाह दी गई है।

-------
भारत में फांसी देने के पहले कैदी के कान में क्या बोलता है जल्लाद?
-भारत में फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में बोलता है, "मुझे माफ कर दिया जाए । हिंदू भाइयों को राम-राम, मुसलमान भाइयों को सलाम, हम क्या कर सकते हैं । हम तो हैं हुक्म के गुलाम ।" जेल मैनुअल के मुताबिक कैदी को सुबह उजाला होने से पहले फांसी दी जाती है। सरकार एक फांसी के बदले जल्लाद को ₹15,000 देती है।

--------
महाराष्ट्र की 74 वर्षीय महिला ने खोला 'बुक होटल', 5000 किताबें हैं उपलब्ध
-महाराष्ट्र के नासिक की 74 वर्षीय भीमाबाई नामक महिला ने 25 किताबों के साथ 'अज्जिच्य पुस्तकांच होटल' खोला हैं । जिसमें अब किताबों की संख्या 5,000 तक पहुंच गई है। भीमाबाई ने कहा, "जब मैं छोटे बच्चों को भोजनालय में आते और पढ़ते हुए देखती हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं सफल हो गई हूं।"

-------
FT के अनुसार किस भारतीय बी-स्कूल के ग्रैजुएट्स को मिलता है सर्वाधिक सैलरी पैकेज?
-फाइनेंशियल टाइम्स की मास्टर्स इन मैनेजमेंट 2024 रैंकिंग में ग्रेजुएट्स को मिलने वाले उच्चतम औसत वेतन के मामले में 3 भारतीय बिज़नेस स्कूल टॉप-3 में हैं। आईआईएम अहमदाबाद $156,010 वेतन के साथ टॉप पर है और इसके बाद आईआईएम बैंगलोर ($152,765) और आईआईएम कलकत्ता ($144,385) है। टॉप-10 में आईआईएम लखनऊ ($137,433), एक्सएलआरआई ($136,311) और एसपीजेआईएमआर ($134,029) भी शामिल हैं।

------
इटली के वेनिस शहर में दो मुख्य हवाई अड्डे हैं..
- *मार्को पोलो वेनिस हवाई अड्डा* (VCE): यह वेनिस शहर के उत्तर-पूर्व में लगभग 13 किमी दूर है। यह हवाई अड्डा वेनिस के लिए मुख्य हवाई अड्डा है और यहाँ से कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें चलती हैं।
- *ट्रेविसो वेनिस हवाई अड्डा* (TSF): यह वेनिस शहर के उत्तर में लगभग 40 किमी दूर है। यह हवाई अड्डा वेनिस के लिए एक विकल्प है और यहाँ से कई कम लागत वाली उड़ानें चलती हैं।
इन हवाई अड्डों से वेनिस शहर तक पहुँचने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं, जैसे कि टैक्सी, बस और वाटर टैक्सी ।


*आज के लिए इतना ही बस.....!*




Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई