Metro City Post का विभाग- सरेराह चलते चलते-में चुनिंदा समाचार प्रस्तुत किये जाते हैं, उसी संदर्भ में आज पढ़े कुछ चुनें हुए खास खास समाचार*/Short by Sparsh Desai


*Metro City Post का विभाग "सरेराह चलते चलते" में चुनिंदा समाचार प्रस्तुत किये जाते हैं,उसी संदर्भ में आज पढ़े कुछ चुनें हुए खास खास समाचार*/Shorts by Sparsh Desai

-एक्वा लाइन मेट्रो के उद्घाटन से पहले बदल दिया गया 11 मेट्रो स्टेशनों का नाम
मुंबई मेट्रो लाइन 3 जिसे एक्वा लाइन मेट्रो भी कहा जाता है। कहा जाता हैं कि अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कर सकते हैं। यह मुंबई की पहली भूमिगत मेट्रो लाइन है। संभावना है कि अपने मुंबई दौरे के दौरान पीएम मोदी 3 से 5 अक्तूबर के बीच इसका उद्घाटन कर सकते हैं हालांकि 4 अक्तूबर को उद्घाटन होने की चर्चाएं सबसे तेज हैं लेकिन इस बीच उद्घाटन से पहले मुंबई मेट्रो लाइन 3 के कई मेट्रो स्टेशनों का नाम बदल दिए गए है। जिसमें -

11 मेट्रो स्टेशनों के बदले गये नाम :

-मेट्रो स्टेशन के पुराने नाम                 - मेट्रो स्टेशन के नये नाम

 - सीएसटी                   -छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मेट्रो

- मुंबई सेंट्रल मेट्रो                              -जगन्नाथ शंकर शेठ मेट्रो

-साइंस म्यूजियम                                -साइंस सेंटर

-शीतलादेवी टेम्पल                            -शीतलादेवी मंदिर

-विद्यानगरी                                      -बांद्रा कॉलोनी

-सांताक्रुज                                       -सांताक्रुज मेट्रो

-डोमेस्टिक एयरपोर्ट       -छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल
                                                              
                                                             एयरपोर्ट टी-1

-इंटरनेशनल एयरपोर्ट      -छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल
                                      
                                                             एयरपोर्ट टी-2
                                  

-MIDC                                            -MIDC-अंधेरी

-आरे                                           -आरे जेवीएलआर

-बांद्रा स्टेशन                  -बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC)
-----------
-क्या होती हैं विधायक बनने के लिए न्यूनतम योग्यताएं?
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं जिनके ज़रिए लोग अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को चुनेंगे। भारत में किसी भी विधानसभा का सदस्य बनने के लिए व्यक्ति को भारतीय नागरिक होना चाहिए, उम्र 25 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और उसका नाम संबंधित राज्य के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में होना चाहिए।

------
-भारत में कब और किस तरह के उपहारों पर लगता है टेक्स?
एक साल में दिए गए नकद,चेक,संपत्ति और अन्य कीमती सामानों जैसे गिफ्ट का मूल्य ₹50,000 से अधिक होने पर आयकर अधिनियम के अनुसार टैक्स लगता है हालांकि अगर ये गिफ्ट पति/पत्नी, माता-पिता या रिश्तेदारों द्वारा दिए जाते हैं तो उन्हें छूट मिलती है। इसके अलावा शादी के समय मिलने वाले गिफ्ट पर भी टैक्स नहीं लगता है।
-----
-बचत खाते में कितनी नकदी की जा सकती है जमा और उससे अधिक जमा करने पर क्या होगा?

अगर कोई खाताधारक 1 वित्त वर्ष में बचत खाते में ₹10 लाख या उससे अधिक नकदी जमा करता है तो बैंको को आयकर विभाग को इसकी सूचना देनी होती है। इसके बाद विभाग खाताधारक से पैसे का स्रोत पूछ सकता है और स्रोत गलत पाए जाने पर जमा राशि पर 60% टैक्स, 25% सरचार्ज और 4% सेस लगा सकता है।
--------
-कब और कितने मज़दूरों ने बनाया था ताजमहल ?
मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज़ की याद में ताजमहल बनवाया था। ताजमहल 1631 में बनना शुरू हुआ था और 1653 में बनकर तैयार हुआ था। इसे करीब 20,000 कारीगरों ने बनाया था और इसे बनाने के लिए राजमिस्त्री, पत्थर काटने वाले, गुंबद बनाने वाले और अन्य कारीगरों को मुगल सम्राज्य, मध्य एशिया और ईरान से बुलाया गया था।
-----
-चीन के पहले सम्राट चिन शी हुआंग ने अपनी मां को साम्राज्य से निकाल दिया था बाहर
-चिन शी हुआंग को चीन का पहला सम्राट माना जाता है। कहा जाता है कि चिन शी ने अपनी मां को ही साम्राज्य से बाहर निकाल दिया था। मध्य एशिया से होने वाले आक्रमणों को रोकने के लिए चिन ने ही 1500 मील लंबी चीन की दीवार बनवाई थी जो दुनिया के 7 अजूबों में शुमार है।
-------
-कहां की जाती है देश की सबसे तीखी मिर्च की खेती?
भूत जोलकिया भारत की सबसे तीखी मिर्च मानी जाती है जिसकी खेती देश के पूर्वोत्तर राज्य असम में होती है। असम के अलावा मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में भी भूत जोलकिया मिर्च की खेती होती है। गौरतलब है कि भूत जोलकिया के तीखेपन के चलते साल 2007 में इसका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था।
--------
-अगर पेट से कीड़ों को करना है बाय-बाय तो किन 2 चीज़ों को खाली पेट आपको ज़रूर लेना चाहिए?
सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रयान फर्नांडो ने बताया है कि अगर आपको पेट से कीड़ों (परजीवी) को बाय-बाय करना है तो सुबह उठते ही खाली पेट आपको 3 अखरोट और उसके साथ एक चम्मच कद्दू के बीज खाने चाहिए। उन्होंने बताया कि अखरोट में जगलोन तत्व होता है जो नर परजीवियों को 63% और मादा परजीवियों को 52% तक कम कर देता है।
-------

-विटामिन बी 12 की कमी के क्या हैं लक्षण?
विटामिन बी 12 की कमी के शारीरिक,तांत्रिक व मनोवैज्ञानिक लक्षण होते हैं। इसकी कमी के शारीरिक लक्षणों में बहुत थकान या कमज़ोरी महसूस होना,मतली,उलटी या दस्त की शिकायत होना,वज़न घटना,भूख नहीं लगना, मुंह या जीभ में दर्द होना शामिल हैं। तांत्रिक लक्षणों में हाथों या पैरों में झुनझुनी, चलने या बोलने में कठिनाई आदि शामिल हैं।
------
-कार्डियोलॉजिस्ट ने दी हार्ट अटैक के खतरे को कम करने के लिए 5 काम करने की सलाह
कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रविंद्र सिंह राव ने एक पॉडकास्ट में हार्ट
अटैक के खतरे को कम करने के लिए 5 चीज़ें सुझाई हैं। उन्होंने कहा कि हफ्ते में कम-से-कम 3 दिन कम-से-कम 45 मिनट वॉक करना, वज़न कंट्रोल में रखना और प्रोसेस्ड फूड बिल्कुल बंद कर देना चाहिए। उन्होंने मेडिटेशन करने और काम से ब्रेक लेते रहने की सलाह दी है।
------
-रेलवे में तत्काल टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए क्या है कुछ आसान टिप्स?
रेलवे में तत्काल टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए निर्धारित समय से 1-2 मिनट पहले आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉग-इन करें। मास्टर लिस्ट में पैसेंजर्स डिटेल्स पहले से सेव कर लें और यात्रा की जानकारी जैसे ट्रेन नंबर, स्टेशन कोड और तिथि भरकर रख लें। पेमेंट के लिए आईआरसीटीसी ई-वॉलेट या यूपीआई का इस्तेमाल करें और कैप्चा भरते समय सावधानी बरतें।
------
-घर पर कैसे पता करें कि हल्दी असली है या मिलावटी?

हल्दी को पानी के ग्लास में डालने पर अगर इसका रंग हल्का हो जाता है और हल्दी ग्लास की तली पर बैठ जाती है तो यह असली है। इसके अलावा चुटकी भर हल्दी लेकर उसमें पानी और हाइड्रोक्लोरिक ऐसिड की कुछ बूंदें डालने के बाद अगर इसका रंग पीला पड़ जाता है तो यह मिलावटी है।
-----------
-क्यों पुलिस की वर्दी में कंधे पर लगी होती है रस्सी?
पुलिस यूनिफॉर्म में कंधे पर लगी रस्सी को लैनयार्ड कहते हैं जिसमें बंधी सीटी शर्ट की जेब में रखी होती है। ज़्यादातर पुलिसकर्मी इस सीटी का इस्तेमाल ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए ही करते हैं लेकिन आपात स्थिति में भी पुलिसकर्मी इस सीटी का इस्तेमाल संदेश देने या किसी भीड़ को एक साथ अलर्ट करने के लिए भी करते हैं।
-----
-मेघालय में हैं पेड़ की जड़ों से बने अद्भुत 'लिविंग रूट ब्रिज'
मेघालय में पेड़ की जड़ों से बने अद्भुत पुल हैं जिन्हें 'लिविंग रूट ब्रिज' कहा जाता है और ये वहां की प्राकृतिक सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। ये ब्रिज मेघालय की खासी और जयंतिया जनजाति के लोगों द्वारा बनाए गए हैं। चेरापुंजी स्थित डबल डेकर ब्रिज विख्यात हैं जिन्हें देखने दुनियाभर से लोग यहां पहुंचते हैं। कई दशकों पहले बनाए गए थे ये ।
------
-जानिए क्या है ब्रेस्ट इंप्लांट, कितना होता है इसमें खर्चा?
ब्रेस्ट इंप्लांट एक मॉडर्न टेक्नोलॉजी है जिसकी सहायता से छोटे ब्रेस्ट के साइज को बढ़ाया जा सकता है। ब्रेस्ट के आकार को बढ़ाने के लिए सिलिकॉन जेल का इस्तेमाल किया जाता है और कांख की तरफ से चीरा लगाकर ब्रेस्ट में सिलिकॉन जेल इंप्लांट की जाती है। भारत में ब्रेस्ट इंप्लांटेशन की कीमत ₹60000 से लेकर ₹2.5 लाख तक है।
-------
-भारत में रिलीज़ नहीं होगी पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट': रिपोर्ट
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' भारत में रिलीज़ नहीं होगी। इससे पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि फिल्म पंजाब में उपलब्ध होगी। बकौल एएनआई पता चला है कि इसे रिलीज़ न करने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि 2019 से पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को रिलीज़ करने की अनुमति नहीं है। पाक ऐक्टर्स फवाद खान व माहिरा खान फिल्म में मेन रोल में हैं । यह फिल्म 1979 में आई फिल्म 'मौला जट' का रीमेक है।
------
-भगत सिंह को लेकर जवाहरलाल नेहरू ने क्या कहा था?
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भगत सिंह को लेकर कहा था कि मैं भगत सिंह जैसे शख्स के साहस और आत्म-बलिदान की कद्र करता हूं । उनके जैसा साहस अत्यंत दुर्लभ है। उन्होंने कहा था कि अगर वायसरॉय को हमसे यह उम्मीद है कि हम इस अद्भुत साहस की तारीफ नहीं करेंगे तो
उन्हें गलतफहमी है। भगत सिंह की 28 सितंबर को 117 वीं जयंती थी। अगर रूस ने इंग्लैंड पर हमला किया होता तो क्या लॉर्ड इरविन लोगों को उनके विरुद्ध हिंसा से दूर रहने को कहते ?: नेहरू ।
------
-क्यों फोन को चार्ज करते समय तकिए के पास रखकर नहीं सोना चाहिए?
भारतीय क्रिकेट टीम के फिजियोथेरेपिस्ट रहे अली ईरानी ने एक पॉडकास्ट में ट्रायल कर दिखाया कि चार्जिंग फोन को पास रखने से शरीर का वोल्टेज काफी बढ़ जाता है। इससे पहले एप्पल ने कहा था कि चार्जिंग के दौरान आईफोन हीट जेनरेट करता है और इसे तकिए के नीचे रखकर चार्ज करने से आग लगने का खतरा हो सकता है। चार्जिंग फोन को करीब रखने से रेडिएशन एक्सपोज़र बढ़ सकता है चार्जिंग फोन पर बात करने से दिमाग को नुकसान पहुंचता है: अली।
-------
-सत्यमेव जयते: नियमों के उल्लंघन के बाद दिल्ली HC ने DUSU चुनाव की मतगणना पर लगाई रोक
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (डीयूएसयू) चुनाव से पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव के नतीजों की घोषणा पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने कहा है किजब तक उम्मीदवार दीवारों पर लगाए गए पोस्टर और होर्डिंग हटा नहीं लेते तब तक परिणामों की घोषणा नहीं होगी। छात्रों को अनुशासित न कर पाने पर यूनिवर्सिटी अफसरों को भी फटकार लगाई गई है। 27 सितंबर को चुनाव थे।
-------
-5 स्टार होटल की तरह खूबसूरत माने जाते हैं भारत के 5 हवाईअड्डे
भारत के 5 हवाईअड्डे 5 स्टार होटल की तरह खूबसूरत माने जाते हैं। एक चैनल के मुताबिक इनमें बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा इंटरनैशनल एयरपोर्ट,मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनैशनल एयरपोर्ट और चेन्नई इंटरनैशनल एयरपोर्ट (इसे H आकार में बनाया गया है।) शामिल हैं। वहीं हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट और दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट भी है। बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट को देश का सबसे खूबसूरत हवाईअड्डा कहा जाता है: रिपोर्ट।
-------
-डॉक्टर ने बताया- क्यों नहीं पीनी चाहिए 'टी बैग' वाली चाय?

यूएस बोर्ड सर्टिफाइड डॉ. रवि गुप्ता के मुताबिक, एक 'टी बैग' को 95°C गर्म पानी में मिलाने पर 11.6 बिलियन माइक्रोप्लास्टिक और 3.1 बिलियन नैनोप्लास्टिक रिलीज़ होते हैं। जो शरीर में चले जाते हैं। इसके अलावा टी बैग के कागज़ को सफेद करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल होता है। जिसमें क्लोरीन डाइऑक्साइड जैसे हानिकारक रसायन मौजूद होते हैं।। चाय का स्वाद और सेहत दोनों बनाए रखने के लिए लूज़ चाय की पत्ती का विकल्प चुन सकते हैं: डॉ. गुप्ता।
------
-वॉट्सऐप हैक हो जाने पर इन तरीकों से अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं यूज़र्स
वॉट्सऐप अकाउंट हैक हो जाने पर यूज़र्स को ऐप री-इंस्टॉल कर दोबारा लॉगिन करना चाहिए । जिससे हैकर लोगों के अकाउंट से अपने आप लॉग आउट हो जाएंगे। अगर हैकर ने वॉट्सऐप अकाउंट में टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल कर दिया होगा तो टू-स्टेप वेरिफिकेशन पिन डाले बिना अकाउंट में साइन इन करने के लिए यूज़र्स को एक हफ्ते तक इंतज़ार करना होगा।
-------
-महाभारत काल के दौरान हुई थी छठ महापर्व की शुरुआत
एक मान्यता के मुताबिक छठ महापर्व की शुरुआत महाभारत काल के दौरान हुई थी और सबसे पहले कर्ण ने भगवान सूर्य की पूजा कर इसकी शुरुआत की थी। कहा जाता है कि कर्ण प्रतिदिन घंटों पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देते थे और तभी से पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा शुरू हुई थी।
---------
-छठ महापर्व के चार दिनों में क्या-क्या होता है?
महापर्व छठ की शुरुआत नहाय-खाय से होती है और दूसरे दिन को खरना कहते हैं । इस दिन व्रतियां गुड़ की खीर खाकर 36-घंटे का निर्जला उपवास शुरू करती हैं। तीसरे दिन ठेकुआ सहित अन्य प्रसाद बनाए जाते हैं और डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इसका समापन होता है। इस तरह मनाया जाता है छठ का त्योहार ।
----------
-कुंवारी लड़कियों के खून से' नहाती थी एलिज़ाबेथ बाथोरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक हंगरी के जाने-माने परिवार से ताल्लुक रखने वाली एलिज़ाबेथ बाथोरी नामक महिला अपनी खूबसूरती बनाए रखने के लिए 'कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी। बकौल रिपोर्ट्स उसने 1585-1610 में करीब 650-लड़कियों की हत्या की थी। हाईलाइन कॉलेज (वॉशिंगटन) में सहायक संकाय रशेल ब्लेडसॉ के अनुसार बाथोरी को गिरफ्तार कर कैच्टिस महल में कैद किया गया था।
---------
-भारत में यात्रा के लिए 5 लग्ज़री ट्रेनें कौन सी हैं?

भारत में 5-लग्ज़री ट्रेनों से कई राज्यों व शहरों की यात्रा की जा सकती है। इनमें न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (न्यू जलपाईगुड़ी से अलीपुरद्वार जंक्शन), मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस (मुंबई से पुणे) और कालका-शिमला एनजी एक्सप्रेस (कालका से शिमला तक) है। वहीं हिम दर्शन एक्सप्रेस (हरियाणा के कालका से हिमाचल प्रदेश के शिमला तक) और यशवंतपुर कारवार एक्सप्रेस (बेंगलुरु से कारवार) है।
--------
-दुनिया के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है बिहार का मुंडेश्वरी मंदिर
बिहार के कैमूर स्थित मुंडेश्वरी मंदिर दुनिया के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अनुसार मुंडेश्वरी मंदिर का निर्माण 108 ईस्वी में हुआ था और यह 1915 से संरक्षित स्मारक है। मुंडेश्वरी मंदिर नागर शैली की मंदिर वास्तुकला का सबसे पुराना नमूना है और यह 51 शक्तिपीठों में शामिल है।
----------
-प्रयागराज में हर वर्ष रामलीला के आयोजन से पहले रावण के मुकुट की होती है पूजा
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) की कटरा श्री रामलीला कमेटी के मंत्री शिवबाबू गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष रामलीला के आयोजन से पहले रावण के मुकुट की पूजा की जाती है और उसके बाद भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है। उन्होंने कहा कि रावण रिश्ते में महर्षि भारद्वाज का नाती लगता था । जिसके मद्देनज़र प्रयागराज भी रावण का ननिहाल था।
---------
-मेट्रो के पिलरों पर क्यों लिखे जाते हैं नंबर?
-मेट्रो के पिलरों पर लिखे नंबर मेट्रो ट्रैक के निर्माण के दौरान यू-गार्डर रखते समय सही अलाइनमेंट के लिए मज़दूरों के काम को सुविधाजनक बनाते हैं। यह आम लोगों के लिए रास्ते में संकेतक का काम करते हैं जिससे सही लोकेशन पर पहुंचने में सुविधा होती है। नंबर लिखने पर मेट्रो कर्मियों को पिलरों के रख-रखाव में आसानी होती है।
---------
-आधार : आम आदमी का अधिकार, सरकार ने बंद कीं नागरिकों के आधार व पैन कार्ड की जानकारी लीक करने वाली कई वेबसाइट्स

केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों के आधार कार्ड और पैन कार्ड समेत संवेदनशील व्यक्तिगत पहचान-योग्य जानकारी को लीक करने वाली कई वेबसाइट्स को बंद कर दिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत संचालित भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (सीईआरटी-इन) ने वेबसाइट्स में सुरक्षा खामियां पाई थीं। बकौल सरकार, व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा को सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।
-----------
-दुनियाभर में सिर्फ चीन समेत 6 देशों के पास है परमाणु पनडुब्बी
दुनियाभर में सिर्फ चीन व भारत समेत 6 देशों के पास ही परमाणु पनडुब्बी है। स्टेटिस्टा के मुताबिक अमेरिका के पास सबसे ज़्यादा 66 परमाणु पनडुब्बी हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रूस है जिसके पास 31, चीन के पास करीब 12, यूके के पास 10, फ्रांस के पास 9 और भारत के पास सिर्फ 2 परमाणु पनडुब्बी हैं।
---------
-विश्व के 'सबसे खूंखार सीरियल किलर' ने पीले रुमाल से कर दी थी 931 लोगों की हत्या
भारत के 'किंग ऑफ ठग' बेहराम ने सन 1790-1840 के बीच 931 कत्ल किए थे। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक वह दुनिया के सबसे खूंखार हत्यारे में से एक था। ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारी जेम्स पैटोन ने लिखा था कि बेहराम अपने साथ पीला रुमाल रखता था । जिससे वह लोगों का गला घोंट देता था। सन 1840 में उसे फांसी दी गई थी।
--------
-हिन्दी: भारत के अलावा फिजी की राजभाषा भी है हिन्दी
भारत के अलावा दक्षिण प्रशांत महासागर के मेलोनेशिया में स्थित फिजी देश की आधिकारिक राजभाषा भी हिन्दी है। दरअसल फिजी भी अंग्रेज़ों के अधीन था और वहां के खेतों में काम करने के लिए अंग्रेज़ भारतीयों को मज़दूरी करने भेजते थे। भारत से कई लोगों के वहां बस जाने से फिजी में काफी संख्या में भारतीय मौजूद हैं।
---------
-हिमाचल प्रदेश के किस हिल स्टेशन को कहा जाता है 'मिनी थाईलैंड'?

हिमाचल प्रदेश स्थित जीभी हिल स्टेशन को 'मिनी थाईलैंड' के नाम से जाना जाता है। इस हिल स्टेशन पर दो चट्टानों के बीच से होकर बहने वाली नदी पर्यटकों के मुख्य आकर्षण का केंद्र है। जीभी में घने जंगलों के बीच बहने वाले झरने थाईलैंड की याद दिलाते हैं। इस हिल स्टेशन पर कई पुराने मंदिर भी हैं।
--------

-झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के हमशक्ल का वीडियो हुआ वायरल
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हमशक्ल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं हमशक्ल शख्स ने बताया कि लोगों का दृष्टिकोण है कि मैं उनकी तरह दिखता हूं, मैं एक पेशेवर कलाकार हूं, मैं माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आदर्श मानता हूं। वहीं एक दुकानदार ने बताया कि यह शख्स बिल्कुल हेमंत सोरेन जैसा लग रहा है।
----------
-राशन कार्ड पर नए सदस्य का नाम जुड़वाने की क्या है प्रक्रिया और कितना समय लगता है?
राशन कार्ड, परिवार के मुखिया के नाम से जारी किया जाता है और ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीकों से इसमें घर के नए सदस्य का नाम जुड़वाया जा सकता है। इसके लिए जन्म प्रमाणपत्र/मैरिज सर्टिफिकेट,ऐप्लिकेशन के साथ एक शपथ पत्र, आधार कार्ड और फोटो की ज़रूरत होती है। पूरी प्रक्रिया में 15-30 दिनों का समय लग सकता है।
--------
-अज्ञात नंबरों से कम समय में बार-बार आने वाले मेसेज को अब खुद ब्लॉक करेगा वॉट्सऐप
वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड के लिए अपने नवीनतम बीटा अपडेट में एक नई सुरक्षा सुविधा लॉन्च की है। जिसमें अज्ञात नंबरों से कम समय में बार-बार आने वाले मेसेज अब खुद ब्लॉक हो जाएंगे। इसका उद्देश्य यूज़र्स को स्पैम और फिशिंग से बचाना है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग प्रक्रिया जारी है और जल्द ही यह सुविधा दूसरे यूज़र्स के लिए भी आएगी।
-------
-उत्तराखंड के चमोली में है 'वैली ऑफ फ्लावर', खिलते हैं 500 से अधिक किस्म के फूल
उत्तराखंड के चमोली ज़िले में पहाड़ों के बीच 'वैली ऑफ फ्लावर' (फूलों की घाटी) है। जहां 500 से अधिक किस्म के फूल खिलते हैं। 'वैली ऑफ फ्लावर' घूमने का सबसे अच्छा समय जून से अक्टूबर तक है क्योंकि इस दौरान यहां खूब फूल खिलते हैं। इस जगह को साल 2002 में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था।
-------

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई