*रेल विकास की नई पहल शुरू करेगा प्रवासी संघ, प्रवासी राजस्थानियों की रेल समस्याओं के समाधान में नई भूमिका की तैयारी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*रेल विकास की नई पहल शुरू करेगा प्रवासी संघ, प्रवासी राजस्थानियों की रेल समस्याओं के समाधान में नई भूमिका की तैयारी*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई


 【मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई】राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ मुंबई और दक्षिण भारत से राजस्थान के बीच यात्रा करने वाले प्रवासियों के लिए रेल सुविधाओं के विकास की नई पहल शुरू करेगा। नई ट्रेनें चलवाने की कोशिश होगी और विभिन्न ट्रेनों में कोच बढ़ाने के साथ ही कुछ खास स्टेशनों के विकास और स्टॉपेज बढ़ाने पर भी नए सिरे से प्रयास होंगे। देश भर में फैले राजस्थान के प्रवासियों की रेल सुविधाओं विकास के लिए प्रयासरत राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के अध्यक्ष विमल रांका ने यह घोषणा संघ के 45 वें वार्षिप अधिवेशन में की। प्रवासी संघ के अधिवेशन में मुंबई हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति जितेंद्र जैन मुख्य अतिथि थे। रेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अंकित लोढ़ा तथा सेसली तीर्थ के अध्यक्ष बाबूभाई मंडलेशा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे एवं समाजसेवी गणपत कोठारी समारोह के अध्यक्ष थे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष राजस्थान व राजस्थानियों की रेल समस्याओं के समाधान की कई मांगें लंबित हैं। प्रवासी संघ ने इस अधिवेशन में प्रस्ताव पारित किया कि रेल मंत्री के समक्ष प्रस्तुत राजस्थान व मुंबई व दक्षिण भारत के बीच रेल विकास तथा यात्रा की समस्याओं के निदान के लिए नई ट्रेन चलाने की मांगों और कुछ चिन्हित स्टेशनों के लिए रिजर्वेशन बढ़ाने की कोशिश होगी। प्रवासी संघ के अधिवेशन का संचालन महासचिव सुकन परमार ने किया एवं सचिव निरंजन परिहार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रवासी राजस्थानियों के इस प्रतिष्ठित संगठन के अधिवेशन में सेसली तीर्थ के अध्यक्ष बाबूलाल मंडलेशा का हाल ही में संपन्न प्रतिष्ठा महोत्सव की शानदार सफलता के लिए नागरिक अभिनंदन भी किया गया। अधिवेशन को कांति कितावत,सज्जन रांका,प्रकाश चोपड़ा,धनराज सोलंकी,सुभाष जगावत आदि ने भी संबोधित किया एवं रेल विकास के लिए प्रवासी संघ की कोशिशों को सराहा। संस्था ने प्र्ताव पारित किया कि अगले एक साल में रेल विकास तथा सुविधाओं के विस्तार की सभी मांगों पर तेजी से कार्रवाई करवाने के लिए नए सिरे से प्रयत्न किए जाएंगे। न्यायमूर्ति जितेंद्र जैन ने प्रवासी संघ की 45 साल की लंबी सफलतम सेवा यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि रेल विकास के काम में संस्था के लोगों ने बेहतरीन कार्.य किया है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। अधिवेशन में रेल विकास के लिए अपनी ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए अपने संबोधन में अधिकारी अंकित लोढ़ा ने कहा कि रेल विकास से ही अन्य विकास भी जुड़ा हुआ है। अतः उच्चाधिकारियों से बातचीत करके वे मुंबई के स्तर की रेल समस्याओं के निराकरण को गति दिलाने में सहभागी होंगे। सेसली तीर्थ के अध्यक्ष बाबूभाई मंडलेशा एवं समाजसेवी गणपत कोठारी ने संपूर्ण सामाजिक सहयोग के लिए प्रवासी संघ को आश्वस्त किया और कहा कि संस्था समाज के प्रत्येक व्यक्ति की यात्रा को सुगम बनाने के लिए कार्य रह रही है तो हमारा भी फर्ज है कि हम संस्था को मजबूती के लिए अपना योगदान देंगे। प्रवासी संघ के इस अधिवेशन में 125 प्रमुख लोग उपस्थित थे। सभी ने संस्था के पदाधिकारियों की रेल विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा तथा तालियां बजाकर 45 वें वार्षिक अधिवेशन में संस्था की प्रगति का अनुमोदन किया। प्रवासी संघ के अध्यक्ष विमल रांका ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों की रेल समस्याओं के समाधान में संस्था नई भूमिका की तैयारी में है और रेल मंत्री के साथ बैठक सबसे अहम है। जिसके जरिए कई मुद्दों को सुलझाना ज्यादा आसान होगा।【Photo by MCP】

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post•News Channel•#रेलवे#राजस्थान#मिटर गैज

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई