गुजरात के वलसाड जिले में कोरोना की उल्टी गिनती हो गई शुरू / रिपोर्ट स्पर्श देसाई



            ◆photo by Agency◆

【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】अब हारेगा कोरोना, टिका करण अभियान,टिकाकरण का महाअभियान शुरू 6 स्थानों पर 511 लोगों ने ली कोरोना की वैक्सीन लाभार्थी बोले नहीं हुई कोई परेशानी, सभी लगवाए वैक्सीन ।
सभी देश वासियों की जिंदगी को दोबारा सामान्य करने की दिशा में कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान शनिवार 16 जनवरी से शुरू हो गया था । लगभग 10 माह के कड़े परिश्रम के बाद कोरोना वैक्सीन इंसानी शरीर में पहुंच ही गई । अभियान की शुरुआत शनिवार को सुबह 9.30 बजे होनी थी, हालांकि पहला दिन होने के कारण इसमें कुछ विलंब हुआ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उम्मीद व उत्साह से भरे संबोधन के बाद करीब 10.45 बजे से राज्य के करीब 317 केंद्रों पर 31,700 हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण का प्रारंभ हुआ था ।
इसी की तहत कोरोना से सुरक्षित रखने वाली वैक्सीन का टीकाकरण शनिवार से गुजरात के वलसाड जिले में भी प्रारंभ किया गया । वापी तहसील में डॉ . अशोक भलाणी यह टीका लगवाने वाले पहले शख्स रहे थे । पूरे वलसाड जिले में डॉक्टरों व आरोग्य कर्मचारियों समेत 511 लोगों को वैक्सीन लगाई गई । वापी के डुंगरा स्थित अर्बन हेल्थ सेंटर में टीकाकरण का आरंभ सांसद डॉ.केसी पटेल और नगरपालिका प्रमुख विट्ठलपटेल ने करवाया था । इससे पूर्व प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम को सभी ने देखा । इसके बाद बनाए गए केंद्र में आरबीएसके में तालुका नोडल आफिसर डॉ . अशोक भलाणी ने सबसे पहले वैक्सीन लगवाई । करीब 30 मिनट ऑब्जर्वेशन सेंटर में रहने के बाद उन्होंने कहा कि टीका लगवाने वाले पहले व्यक्ति के तौर पर खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं । उन्होंने कहा कि बतौर टीम लीडर वैक्सीन लेकर वे स्टाफ के अन्य लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित कर रहे है । तालुका हेल्थ ऑफिसर डॉ . मोनिक पटेल समेत अन्य डॉक्टरों , आशा वर्कर , स्वास्थ्यकर्मियों समेत 120 लोगों का इस सेन्टर पर टीकाकरण किया गया था और  उमरगाम तहसील में आरोग्य राज्यमंत्री डॉ . किशोर कानाणी ने देहरी प्राथमिक आरोग्य केंद्र पर उद्घाटन किया । उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा कोरोना से बचने के लिए इंजेक्शन की व्यवस्था गुजरात सरकार ने की है । स्वदेशी वैक्सीन की शोध एक बड़ी उपलब्धि है । उन्होंने वैक्सीन के संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों से दूर रहने का भी लोगों से अनुरोध किया था । कलक्टर आरआर रावल , मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल पटेल भी मौजूद थे । जिले में 511 लोगों का टीकाकरणः पूरे वलसाड जिले में शनिवार को पहले चरण में 511 लोगों का टीकाकरण किया गया था । दूसरा डोज 28 दिन बाद लगाया जाएगा । जिला आरोग्य विभाग के अनुसार वलसाड तालुका में 118,पारडी तालुका में 110,वापी तालुका में 120,कपराडा तालुका के 40,धरमपुर में 65 और उमरगाम तालुका में 58 लोगों को  वैक्सीन लगाईं गई थी ।

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई