√● प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कई देशों को कोविड टीके की आपूर्ति आज से होगी शुरू / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
√● प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कई देशों को कोविड टीके की आपूर्ति आज से होगी शुरू / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि दुनिया के कई देशों को कोविड के टीकों की आपूर्ति आज से शुरू हो जाएगी और कुछ ही दिनों में कई अन्य देशों को भी ये टीके सप्लाई किए जाने लगेंगे। एक ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने कहा है कि दुनिया के देशों की स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भारत को एक पुराने सहयोगी देश के नाते बडे सम्मान से देखा जाता है।
एक बयान में विदेश मंत्रालय ने बताया है कि सरकार को पडोसी देशों के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण सहयोगी देशों से भारत में बने टीकों की आपूर्ति के कई अनुरोध मिले हैं। इनके जवाब में और टीकों के उत्पाद के बारे में भारत की वचनबद्धता के अनुसार तथा कोविड महामारी से निपटने में समूची मानवता की मदद करने की अपनी क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए भूटान, मालदीव, बंगलादेश, नेपाल, म्यामार और सेशल्स के लिए टीकों की आपूर्ति आज से शुरू की जा रही है। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि श्रीलंका, अफगानिस्तान और मॉरिशस के मामले में भारत आवश्यक विनियामक स्वीकृति मिलने का इंतजार कर रहा है।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत और अन्य देशों में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है और चरणबद्ध तरीके से स्वास्थ्यकर्मियों, कोविड से निपटने में लगे अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और अधिक जोखिम वाले लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भारत आने वाले समय में कोविड टीकों को अपने सहयोगी देशों को चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराएगा। विदेशों को टीकों की सप्लाई करते समय यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि घरेलू टीका निर्माताओं के पास देश की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध रहे। टीकों के वितरण से पहले दो दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम कल शुरू हुआ जिसमें भारत और विदेशों के टीकाकरण प्रबंधकों, कोल्ड चेन अधिकारियों, जनसंचार अधिकारियों और डाटा मैनेजरों को प्रशासनिक और संचालन संबंधी पहलुओं की जानकारी दी गई।
मंत्रालय ने कहा है कि भारत कोविड महामारी के दौर में पहले भी हाईड्रो-ऑक्सी-क्लोरोक्विन, रेमडेसिविर और पेरासिटामोल गोलियों के साथ-साथ नैदानिक किट, वेंटिलेटर, मास्क, ग्लव्ज और अन्य चिकित्सा सामग्री अनेक देशों को सप्लाई कर चुका है। भारत ने अपने पडोसी देशों की नैदानिक क्षमताओं को बढाने और सुदृढ करने के लिए कई देशों को प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया है। इन्हीं प्रयासों के तहत दुनियाभर के देशों को टीके उपलब्ध करा रहा है। लेकिन ऐसा करते समय घरेलू आवश्यकताओं का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है और अंतर्राष्ट्रीय मांग तथा बाध्यताओं का भी ख्याल रखा गया है। 【चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे ।】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●
Comments