√● संसार और भारत की शक़्तिशाली महिलाओं का राजनीतिक योगदान क्या हैं ? पढ़े .../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

√● संसार और भारत की शक़्तिशाली महिलाओं का राजनीतिक योगदान क्या हैं ? पढ़े .../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई




【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】हाल ही में भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति चुनी गई हैं, इस तरह वह अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति हुईं। अमेरिका में अभी तक एक भी महिला राष्ट्रपति तो दूर एक महिला उपराष्ट्रपति नहीं हो पाई थीं। 

इसके विपरीत भारत बहुत पहले श्रीमती इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री चुन चुका था। 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक और 14 जनवरी 1980 से 31 अक्तूबर 1984 तक वो भारत की प्रधानमंत्री रहीं थी । जबकि श्रीमती प्रतिभा पाटिल के रूप में भारत ने महिला राष्ट्रपति भी चुना जो इस पद पर 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012 तक इस पद पर रहीं थी ।


श्रीमती सिर्मावो बंदरनैके के रूप श्रीलंका को महिला शासक मिलीं थी। जो 21 जुलाई 1960 से 27 मार्च 1965 तक, 29 मई 1970 से 23 जुलाई 1977 तक और 14 नवम्बर 1994 से 10 अगस्त 2000 तक प्रधानमंत्री के रूप में वहाँ की सत्ता संभाल चुकी है। 

बीबी अमीना फ़िरदौस 5 जून 2015 से 23 मार्च 2018 तक मॉरीशस की राष्ट्रपति रहीं थी।

बेगम बेनज़ीर भुट्टो पाकिस्तान की 2 दिसम्बर 1988 से 6 अगस्त 1990 तक उसके बाद 18 अक्तूबर 1993 से 5 नवम्बर 1996 तक प्रधानमंत्री रहीं थी।

बेगम ख़ालिद ज़िया 20 मार्च 1991 से 30 मार्च 1996 तक और 10 अक्तूबर 2001 से 29 अक्तूबर 2006 तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं थी । बेगम शेख हसीना अभी बांग्लादेश प्रधानमंत्री हैं और वे 2009 से बांग्लादेश की सत्ता पर क़ाबिज़ हैं। इससे पहले 23 जून 1996 से 15 जुलाई 2001 तक वो वहाँ की प्रधानमंत्री रही हैं। कुल मिला कर बंगलादेश की सत्ता महिलाओं के इर्द गिर्द ही रही है। 

बेगम तंसु सिल्लर 25 जून 1993 से 6 मार्च 1996 तक तुर्की की प्रधानमंत्री और 28 जून 1996 से 30 से 1997 तक उपप्रधानमंत्री रहीं थी। 


मेडम अमिनता तोरे 1 सितम्बर 2013 से 4 जुलाई 2014 तक सेनेगल की प्रधानमंत्री रहीं थी । 

मादाम मेगावती सुकर्णोपुत्री 23 जुलाई 2001 से 20 अक्तूबर 2004 तक इंडोनेशिया की राष्ट्रपति और 21 अक्तूबर 1999 से 23 जुलाई 2001 तक उपराष्ट्रपति रह चूकी हैं ।

बेगम रोज़ा ईसाकोवना 7 अप्रिल 2010 से 1 दिसम्बर 2011 तक कीर्गिज़स्तान की राष्ट्रपति रहीं। 

मादाम अतीफेटे जहजाग 7 अप्रिल 2011 से 7 अप्रिल 2016 तक कोसवो की राष्ट्रपति रहीं।

भारतीय मूल की बेगम हलीमा याक़ूब 17 सितम्बर 2017 को सिंगापुर की पहली महिला राष्ट्रपति बनी, जो अभी तक इस पद पर हैं। 

जब की म्यांमार में मादाम सुकी साम्यवाद को हटाकर लोकतंत्र ला चूकी हैं ।

उपर जितने भी नाम गिनायें हैं, उनमें से अगर कुछ को छोड़ दें तो अधिकतर भारतीय उपमहाद्वीप से ताल्लुक़ रखते हैं । यहाँ तक के अमेरिका की उपराष्ट्रपति श्रीमती कमला हैरिस भी। बाक़ी जो दिग्गज नाम हैं, वो उन मुस्लिम महिलाओं के हैं । जिन्होंने किसी देश पर शासन किया हैं । ये लिस्ट इसलिए प्रस्तुत की गई हैं क्यूँकि फ़िलहाल हमने दकियानूसी में उसे रैंक एक दिया है। 

बाक़ी अगर इतिहास में जाएं तो सन 1236 से 1240 तक एक महिला रज़िया सुल्तान ने दिल्ली पर शासन किया था। 


रियासत ए भोपाल मे महिलाओं ने सबसे अधिक दिनो तक हुकुमत की थी और ब्रिटेन के विकटोरिया हुकुमत के बाद ये दुनिया का सबसे लम्बा चलने वाला औरतो के एक़तेदार वाला हुकुमत बना जिसे वहां की बेगमों ने चलाया था।

★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√●Metro City Post●News Channel●

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई