√● रिश्वतखोर रेलवे अधिकारी के घरों पर CBI Raid 20 घंटे से ज़्यादा समय से रही जारी तलाशी / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Photos Courtesy Google

√● रिश्वतखोर रेलवे अधिकारी के घरों पर CBI Raid 20 घंटे से ज़्यादा समय से रही जारी तलाशी / रिपोर्ट स्पर्श देसाई


【 मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】₹ एक करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप में फंसे रेलवे अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं । 17 जनवरी रविवार रात को दिल्ली सीबीआई की टीम ने देहरदून स्थित चौहान के घर पर छापा मारा था और देर रात को भी सीबीआई की गाड़ियों की आवाजाही होती रही थी । 18 जनवरी सोमवार सुबह भी सीबीआई के पुरुष और महिला अधिकारी चौहान के घर में ही थे और ख़बर लिखे जाने तक छापे की कार्रवाई जारी थी । सूत्रों के अनुसार सीबीआई को लाखों की नगदी और कई जरूरी दस्तावेज़ हाथ लगे हैं, हालांकि ख़बर लिखे जाने तक सीबीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की है ।
दो परिचित हिरासत में लिए गए :
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई को आशीर्वाद एकक्लेव से लाखों रुपये हाथ लगे हैं । बताया जा रहा है कि रिश्वतखोरी के इस मामले में चौहान के कुछ परिचितों की भी विकास नगर से हिरासत में लिया गया है । यह भी कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम इन लोगों को कोर्ट में पेश करने के लिए दिल्ली रवाना हो चुकी है ।
महेंद्र सिंह चौहान के विकास नगर स्थित पैतृक निवास और देहरादून स्थित घर पर सीबीआई की टीम 12 घंटे तक मौजूद रही । सूत्रों के अनुसार इस छापेमारी में सीबीआई के 15 से ज़्यादा अधिकारी मौजूद थे जिन्होंने विकासनगर ओर देहरादून में महेंद्र सिंह चौहान का घर खंगाला था । करीब 20 घंटा यह तहकीकात चली थी । देहरादून के आशीर्वाद स्थित एन्क्लेव स्थित घर के मालिकाना अधिकार की अब तक पुष्टि नही हो पाई है । अभी यह साफ़ नहीं है कि यह घर महेंद्र सिंह चौहान का है या उसके किसी परिचित का । इस घर में रह रहे किराएदार के अनुसार वे लोग एक कमरे पर किराए पर रहते थे, बाकी कमरे रेलवे अधिकारी ने बंद कर रखे थे ।
रिश्वतखोरी का सबसे बड़ा मामला :
बता दें कि महेंद्र चौहान को असम के मालीगांव स्थित एनएफआर मुख्यालय से सीबीआई ने गिरफ्तार किया था । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो अन्य भूपेंद्र रावत और इंद्र सिंह को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है । ये दोनों एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए काम करते हैं.
रेलवे में रिश्वतखोरी का यह अब तक का सबसे बड़ा मामला माना जा रहा है । सूत्र बताते हैं कि सीबीआई कि टीम इस पूरी चेन को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है । ज़ाहिर तौर पर इस केस के कई कड़ियां अभी जुड़नी बाकी हैं और जैसे-जैसे वह सामने आएंगी पता चलेगा कि यह चेन कितनी बड़ी है ।


★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई