√●संसद की कैंटीन में अब सांसदों को नहीं मिलेगा सब्सिडी वाला खाना / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
√● संसद की कैंटीन में अब सांसदों को नहीं मिलेगा सब्सिडी वाला खाना / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई /रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】 संसद भवन परिसर की कैंटीन में अब सांसदों को सब्सिडी वाला खाना नहीं मिलेगा । लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 19 जनवरी मंगलवार को कहा कि संसद की कैंटीन में सांसदों को भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी पर रोक लगा दी गई है । ओम बिरला ने कहा कि संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा । संसद सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी । जबकि लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी । इस दौरान शून्यकाल और प्रश्नकाल का आयोजित किया जाएगा ।
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√●Metro City Post●News Channel●
Comments