अमरीकी नए राष्ट्रपति बिडेन का हिन्दूस्तान को लेकर आया पहला जोरदार बयान /रिपोर्ट स्पर्श देसाई
अमरीकी नए राष्ट्रपति बिडेन का हिन्दूस्तान को लेकर आया पहला जोरदार बयान /रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】अमरीका और हिन्दूस्तान के संबंधो लेकर अमरीकी व्हाइट हाउस से हिन्दूस्तान के लिए एक जोरदार बयान आया है ।अमेरिका की हाल ही में गठित नई सरकार की ओर से एक ऐसा बयान आया है कि जिसको लेकर हिन्दूस्तान के प्रतिस्पर्धी चीन के साथ साथ पाकिस्तान की चिंताएं बढ़ सकती है। अमेरिका ने हिन्दूस्तान को अपना प्रमुख साझेदार बताते हुए कहा है कि दोनों देशों के रिश्ते मजबूती के साथ आगे बढ़ते रहेंगे। चीन और उसकी मुखालफ्त करने वाला पाकिस्तान इस ख्याल में थे कि ट्रंप के जाने के बाद साथ भारत-अमेरिका के रिश्तों में धीमापन आ जायेगा । दोनों देशों के संबंध प्रभावित होंगे,जिसका फायदा किसी न किसी रूप में उन्हें मिलेगा,मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ । हालांकि इससे यह बात स्पष्ट हो गई कि जो बिडेन हिन्दूस्तान के साथ अपने रिश्तों को बरकरार रखेंगे । हाल ही में हुई व्हाइट हाउस की एक प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा था कि अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले जो बिडेन अमेरिका और हिन्दूस्तान के बीच कामियाब द्विदलीय संबंधों का बराबर सम्मान करते हैं। इस पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति बिडेन ने कई बार हिन्दूस्तान का दौरा किया है । वे इस देश के साथ अमेरिका के संबंधों का सम्मान करते हैं और यह आगे भी जारी रहेगा। कहते हुए उन्होंने अपनी बात समाप्त की थी । इससे यह भी साफ हो गया कि अमेरिका के नये राष्ट्रपति हिन्दूस्तान के साथ संबंधों को बनाये रखने में दिलचस्पी रखते हैं ।
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●
Comments