√● प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अब देश में वैक्सीन ला चूके हैं,टिकाकरण का काम शुरू हो चूका है,यह हमारे लिए बड़ी खुशखबरी है कि मोदीजी ने इतनी मेहनत करके वैक्सीन उपलब्ध करवायी हैं : मनोज सिंह / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
Photo by Agency
√● प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अब देश में वैक्सीन ला चूके हैं,टिकाकरण का काम शुरू हो चूका है,यह हमारे लिए बड़ी खुशखबरी है कि मोदीजी ने इतनी मेहनत करके वैक्सीन उपलब्ध करवायी हैं : मनोज सिंह / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】हाल ही में "भाजपा मुंबई झारखंड सेल" का गठन किया उसके संयोजक के तौर पर नियुक़्त होने के बाद समाजसेवी मनोज सिंह ने खुशी व्यक़्त करते हुए कहा था कि अब मुंबई में झारखंड सेल का भाजपा की ओर से निर्माण हुआ हैं । उनके लिए मैं मुंबई भाजपा के अध्यक्ष मान्यवर मंगल प्रभात लोढ़ाजी और उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्रा जी का शुक्रगुजार हुं । मैं उनका धन्यवाद करता हुं । जिन्होंने हम झारखंडवासियों की बात मानकर इस सेल का निर्माण किया और मूझे इसका पहला अध्यक्ष नियुक़्त किया । आगे उन्होंने कहा कि इस सेल के संयोजक के रुप में मूझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई हैं उसके तहत सबसे पहले मुंबई में एक टीम का गठन किया जायेगा ।वह टीम मुंबई के विभिन्न वार्ड में जाकर वार्ड टीम में झारखंडवासियों उसमें जोडने का काम करेगी ।उन वार्ड के अध्यक्षों की नियुक़्ति करेगी । हमारा यह कार्यक्रम पूरे मुंबई में चलेगा ।जिसके तहत सभी झारखंडवासियों इस सेल से जुडेंगे । वार्ड के सभी सदस्यों अपने अपने वार्ड में जागरूकता लाने का प्रयास करेंगे । जिससे भाजपा उपरी शिखर तक पहुंचे । उसके लिए बढिय़ा काम करना हैं ।
मुंबई स्थानीय उपनगरीय ट्रेन जो पिछले 10 महिनों से आम आदमी के लिए बंद हैं वो आमजनता के लिए शुरू करने के संदर्भ में मनोज सिंह ने कहा कि कोरोना काल में उपनगरीय ट्रेनें आम जनता के लिए बंद हैं । उसे फिर से चलाने के लिए विवाद चल रहा है । फिर भी उनको आमजनता के लिए शुरू करवाने के लिए हम प्रयास कर रहे है । उन्होंने आगे कहा था कि हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अब देश में वैक्सीन ला चूके हैं । टिकाकरण का काम शुरू हो चूका है । यह हमारे लिए बड़ी खुशखबरी है कि मोदीजी ने इतनी मेहनत करके वैक्सीन उपलब्ध करवायी हैं । अब हम चैन शांति से रह सकते हैं । गभराने की कोई जरूरत नहीं । हम हमेशा देश में प्रधानमंत्री मोदीजी के हाथों सुरक्षित हैं । इसका हम सभी को विश्वास दिलाते है । इस कोरोना की लडाई में हमारे प्रधानमंत्री नंबर वन बनकर उभरे है । सिर्फ भारत में ही नहीं पूरे विश्व में उनकी जयजयकार हो रही हैं ।
राम मंदिर के मुद्दे पर श्री सिंह ने कहा था कि अब हमारा लक्ष्य राममंदिर निर्माण की ओर होगा । हालांकि हमारे सदस्य, कार्यकर्ता लोग अपने अपने वार्ड में घर घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और श्रीराम मंदिर के लिए चंदा ईक्कठा करेंगे ।
प.बंगाल के विस चुनाव के मदेनजर श्री सिंह ने बताया कि हम लोग इस चुनाव के लिए भाजपा के लिए वहां प्रचार करेंगे । हम भगवान श्रीराम के भक़्त हैं और ममता दीदी वहां के हिन्दुओं को त्रस्त कर रही हैं । वहां बंगाल में हिन्दू परेशान हैं । हिन्दू लोगों पर वहां झूल्म ढ़ाये जा रहे हैं ।इसका मुकाबला करने के लिए भारत का हर हिन्दुओं को प.बंगाल जाकर भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर वहां प.बंगाल की बागडोर भाजपा के हाथों सौंपे इसके लोगों को जागरूक करना चाहिए । अभी कुछ दिनों पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी की कार पर पथराव हुआ था । वहां बडे बडे नेता लोग सुरक्षित नहीं हैं । आज प.बंगाल की जो दशा हैं जिसे देखकर मैं सभी हिन्दू भाईयों से यह अपील करुंगा किप.बंगाल जाये और वहां जाकर मोदीजी के लिए वोट मांगे और ममता दीदी का शाशन उखाड़ फैंके और बंगाल को हिंदू राज्य घोषित करें जिससे मोदीजी के हाथ मजबूत हो ।
आखिर में उन्होंने कहा था कि अब भारत में टिकाकर शुरू हो गया है । फिर भी हमे सावधान रहने की जरूरत हैं । उसके लिए प्रधानमंत्री मोदीजी ने जो जो सुरक्षा के उपाय बताए हैं, उसका हमे अनुसरण करना हैं ।उसको अमली बनाए रखना है । मास्क लगाए रखना, दो गज़ की दूरी बनाए रखना और दूसरे सुरक्षा निर्देश पर भी अमल करना है । कह कर उन्होंने अपनी बात समाप्त की थी । (नोंद : न्यूज़ चैनल मैट्रो सीटी पोस्ट के द्वारा पत्रकार स्पर्श देसाई और पत्रकार नेहा सिंह ने समाज सेवी मनोज सिंह का एक इंटरव्यू लिया था, उसके कुछ अंश यहां दिए गए हैं ।)
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●
Comments