लखनऊ पुलिस ने किया अजीत सिंह हत्याकांड का बड़ा खुलासा, गुत्थी सूलजी / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
लखनऊ पुलिस ने किया अजीत सिंह हत्याकांड का बड़ा खुलासा, गुत्थी सूलजी / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】लखनऊ पुलिस ने किया अजीत सिंह हत्याकांड का सनसनीखेज मामले का बड़ाखुलासा किया हैं ।जिससे यह गुत्थी सूलज गई हैंं। दौरान नीलाब्जा चौधरी, जेसीपी क्राइम ने प्रेस कांफ्रेन्स में इस कांड का ब्यौरा दिया था । क्राइम ब्रांच और और विभूतिखण्ड पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में की कई गिरफ्तारीयां । जिसके तहत शूटर संदीप सिंह उर्फ बाबा को जनपद अम्बेडकरनगर के कोतवाली नगर क्षेत्र से किया गिरफ्तार था। कई हत्याकांड में रहा है यह संदीप बाबा शामिल। शूटर संदीप ने शूटर गिरधारी उर्फ डाक्टर उर्फ कन्हैया , रवि यादव, अंकुर उर्फ शिवेंद्र सिंह, राजेश तोमर उर्फ जय, बंटी उर्फ मुस्तफा ने मिलकर अजीत की ताबड़तोड़ कई गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।
इस कांड में राजेश तोमर गोली से घायल हुआ था। इस घटना को अंजाम देते वक्त गिरधारी और रवि यादव स्कूटी पर सवार थे। जबकि संदीप, शिवेंद्र, 1 बाइक से और राजेश तोमर, और राजेश मुस्तफा अलग गाड़ी पर थे। हत्या के वक्त अजीत का साथी मोहर भी अजीत के साथ ही था। उन सभी ने अजीत की बुलेट प्रूफ गाड़ी का पीछा किया गया था । जब अजीत गाड़ी से नीचे सामान लेने के लिए उतरा तो 6 सभी शूटरों ने मिलकर उन पर धडाधड गोलियाँ चलाकर उसकी हत्या कर दी थी। दौरान घायल शूटर का इलाज अलकनंदा अपार्टमेंट में बाकी साथी शूटरों ने कराया था। अलकनंदा से फ्लैट नम्बर 1102 से पिस्टल, व 5 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए गए हैं । जो शूटर अंकुर ने रखवाए थे । डॉ. ए.के. सिंह ने घायल शूटर का इलाज किया था बाद में वो शूटर गायब हो गया था। कुट्टू और अखण्ड सिंह के कहने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया ।। गिरधारी ही पूरब और पश्चिम दोनो के शूटरों को लेकर आया था ।इस मामले में अभी बाकी फरार शूटरों की तलाश की जा रही है।
बता दें कि, 6 जनवरी को हुए हत्याकांड में शूटर राजेश अजीत सिंह की गोली से घायल हो गया था । जिसका पूर्व सांसद धनंजय सिंह के कहने पर डॉ. ए.के. सिंह की क्लीनिक मे इलाज करवाया था।
बता दें कि, अजीत सिंह की हत्या में पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम सामने आने के बाद पुलिस अपनी कार्रवाई को पुख्ता करने में और सबूत जुटाने में लग गई है। दौरान इसी के तहत मंगलवार 20 जनवरी को गैंगवार में घायल का उपचार कराने वाले सुल्तानपुर के डॉक्टर एके सिंह का कोर्ट में भी बयान दर्ज करवाने से कोर्ट में बयान के बाद धनंजय सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं । मृतक अजीत सिंह आजमखान का साथी था ।आजमखान फिलहाल जेल में बंद हैं ।
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●
Comments