Version Conflict:
-सरेराहचलतेचलते-
-सपनों को कर सकेंगे रिकॉर्ड और दोबारा देख सकेंगे,वैज्ञानिकों ने बनाई खास डिवाइस
जापानी शोधकर्ताओं ने एक ऐसा उपकरण विकसित किया है । जो सपनों को रिकॉर्ड करने और उन्हें दोबारा दिखाने में सक्षम है। क्योटो में एटीआर कम्प्यूटेशनल न्यूरोसाइंस लैबोरेट्रीज़ में शोधकर्ताओं ने ब्रेन की एक्टिविटीज़ को समझने के लिए एडवांस न्यूरल इमेजिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक यह डिवाइस मेंटल हेल्थ की समस्याओं का ऐनालिसिस करने में भी मदद करेगी। इस डिवाइस से लोगों की पर्सनैलिटी व साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर के बारे में भी चल सकेगा पता।
--------
-दुनिया के टॉप-100 रेस्टोरेंट में शामिल हैं मुंबई के मास्क और दिल्ली का इंडियन एक्सेंट
हाल ही में जारी किए गए दुनिया के टॉप-100 रेस्टोरेंट की सूची में मुंबई का मास्क रेस्टोरेंट और दिल्ली का इंडियन एक्सेंट रेस्टोरेंट भी शामिल है। वहीं एशिया के टॉप 50 रेस्टोरेंट की सूची में मास्क रेस्टोरेंट 23वें पर जबकि इंडियन एक्सेंट रेस्टोरेंट 26वें नंबर पर है। मास्क 10 कोर्स टेस्टिंग मेन्यू के लिए बेहद मशहूर है। इंडियन एक्सेंट रेस्तरां के आउटलेट लंदन और न्यूयॉर्क में भी हैं: रिपोर्ट्स।
---------
-प्याज़ काटते वक्त आंखों से क्यों आते हैं आंसू और इससे
कैसे बचा जा सकता है?
प्याज़ में साइन-प्रोपॅथियल-एस-ऑक्साइड केमिकल और लेक्राइमेट्री फैक्टर सिंथेस एंजाइम होते हैं। प्याज़ काटने पर ये दोनों हवा के साथ मिलकर आंखों में सल्फ्यूरिक ऐसिड बनाते हैं। जिससे आंखों से आंसू आते हैं व जलन होती है। तेज़ धार वाले चाकू का इस्तेमाल कर,प्याज़ को फ्रीज़ में ठंडा कर या पानी में रखकर इससे बचा जा सकता है। पंखा या वेंटिलेटर चलाकर भी इससे बचा जा सकता है ।
--------
-क्यों हमेशा घुप्प अंधेरे में सोना चाहिए?
हमेशा घुप्प अंधेरे में सोने की सलाह इसलिए दी जाती है क्योंकि लाइट से हमारी स्लीप-वेक साइकल (सकेडीयन रिदम) प्रभावित होती है और इसके संभावित शारीरिक-मानसिक प्रभाव भी हैं। डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि स्टडीज़ में पता चला है कि अंधेरे में सोने वालों को समयपूर्व होने वाली मौत का 30% कम और डायबिटीज़ कार्डियोवस्कुलर रोगों का खतरा 40% कम होता है। सोने का एक रेगुलर शेड्यूल बनाए रखें: डॉक्टर सुधीर।
--------
-रोज़ाना एक चम्मच से अधिक नमक खाने से बढ़ सकता है
ब्लड प्रेशर : डब्ल्यूएचओ
डब्ल्यूएचओ ने वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर बताया कि रोज़ाना एक चम्मच से अधिक नमक खाने से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है जो हार्ट की बीमारियों और स्ट्रोक का एक मुख्य कारण है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि लोग अगर नमक की खपत को तय सीमा तक कम कर दें तो हर साल 25 लाख मौतें रोकी जा सकती हैं। 30-79 साल की उम्र के 1.3 अरब लोग हाइपरटेंशन से पीड़ित हैं।
------
-दूसरे देशों को बाल बेचकर कितना कमाता है भारत और किन देशों को बेचे जाते हैं बाल?
केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक भारतीय कारोबारियों ने मानव बालों का निर्यात कर 2022-23 में $169.23 मिलियन, 2021-22 में $149.07 मिलियन और 2020-21 में $11.65 मिलियन कमाए थे। बकौल सरकार, भारत दुनिया में मानव बालों (कच्चा माल) का सबसे बड़ा स्रोत है। भारतीय लोगों के बाल चीन, मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव और म्यांमार जाते हैं। सभी महाद्वीपों में भारतीय लोगों के बालों की.गुणवत्ता काफी लोकप्रिय है: केंद्र सरकार।
-------
-डॉक्टर ने बताया याददाश्त बढ़ाने के लिए आज से डाइट में शामिल करने चाहिए कौनसे फूड्स?
दिल्ली एम्स की न्यूरोलॉजिस्ट प्रियंका सहरावत ने याददाश्त बढ़ाने के लिए डाइट में ऐंटीऑक्सीडेंट, हेल्दी फैट्स (ओमेगा-3 फैटी ऐसिड) और कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट को शामिल करने को कहा है। उन्होंने कहा कि बेरी, तरबूज, फलों व सब्ज़ियों में ऐंटीऑक्सीडेंट, नट्स व सीड्स में हेल्दी फैट्स और अनाज में कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट होते हैं। उन्होंने 2 अखरोट रोज़ खाने की सलाह दी है।
--------
-भारत के किन प्रमुख हिंदू मंदिरों में प्रवेश के लिए है विशेष ड्रेस कोड?
भारत के कई प्रमुख हिंदू मंदिरों में प्रवेश के लिए विशेष ड्रेस कोड है। तिरुपति बालाजी मंदिर में पुरुषों को धोती और महिलाओं को साड़ी पहनकर दर्शन करने के लिए जाने दिया जाता है। महाकाल मंदिर में जींस, टी-शर्ट पहनकर जलाभिषेक नहीं कर सकते हैं। महाबलेश्वर मंदिर में जींस,पैंट,पजामा,कैप,कोट और बरमूडा जैसे कपड़े वर्जित हैं।
--------
-क्या है बनारसी साड़ियों का इतिहास और ये कैसे बनाई जाती हैं?
बनारसी साड़ियों का इतिहास मुगल काल से जुड़ा माना जाता है। इरान, इराक, बुखारा शरीफ से आए कारीगर रेशम और सोने की ज़री से मुगल पटका, शेरवानी, पगड़ी, साफा आदि पर डिज़ाइन बनाते थे। जो बाद में साड़ियों पर बनाया जाने लगा। एक रेशमी बनारसी साड़ी को हाथ से बनाने में करीब 3 कारीगरों की मेहनत लगती है।
---------
-आज़मगढ़ के मुबारकपुर में हथकरघे से बनाई जाती हैं बनारसी साड़ियां
आज़मगढ़ (यूपी) के मुबारकपुर में हथकरघे से बनारसी साड़ियां बनाई जाती हैं। बनारसी साड़ी के निर्माता अमित कुमार यादव ने बताया कि बनारसी साड़ियों को सबसे पहले मुबारकपुर में बनाया गया था। बकौल अमित आज़मगढ़ में मंडी नहीं थी इसीलिए पूर्वज इन साड़ियों को बेचने के लिए बनारस जाते थे। जिसके चलते इनका नाम बनारसी साड़ी पड़ा।
----------
-देश के किन राज्यों में अब तक कोई महिला नहीं बनी है मुख्यमंत्री ?
देश के 16 राज्यों में अब तक कोई महिला मुख्यमंत्री नहीं बन
पाई है। इन राज्यों में हरियाणा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड,हिमाचल
प्रदेश,आंध्र प्रदेश,तेलंगाना, कर्नाटक,महाराष्ट्र,केरल,अरुणाचल
प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिज़ोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम शामिल हैं। गौरतलब है कि देश में फिलहाल पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और दिल्ली में आतिशी ही महिला मुख्यमंत्री हैं।
--------
-मेटा ने पेश किया अपना पहला ऑगमेंटेड रिएलिटी चश्मा 'ओरायन'
मेटा ने अपना पहला ऑगमेंटेड रिएलिटी (एआर) चश्मा 'ओरायन' का प्रोटोटाइप पेश किया है। मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने बताया है कि यह चश्मा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,वॉयस असिस्टेंस,हैंड ट्रैकिंग,आई ट्रैकिंग और कलाई आधारित न्यूरल इंटरफेस से लैस होगा। मेटा का लक्ष्य पहला कमर्शियल एआर चश्मा 'ओरायन' को 2027 तक लोगों के लिए उपलब्ध कराना है।
---------
-किन तरीकों से की जा सकती है नकली दवाओं की पहचान?
रांची के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर अनुज कुमार ने शोशल प्लेटफार्म X पोस्ट में बताया है कि कुछ तरीकों से नकली दवाओं की पहचान की जा सकती है। उन्होंने बताया कि पैकेजिंग पर खराब क्वॉलिटी की छपाई और लेबल पर गलत स्पेलिंग उसके नकली होने का संकेत है। उन्होंने अज्ञात वेबसाइटों से दवाएं न खरीदने की सलाह दी है।
--------
-डॉक्टर ने बताया कौनसी मिठाइयां नहीं खानी चाहिए और किन्हें खाना स्वास्थ्य के लिए है लाभदायक
अमेरिका में रह रहे डॉक्टर रवि गुप्ता ने बताया है कि मिठाइयों में जलेबी,काजू कतली,गुलाब जामुन और बूंदी के लड्डू को कभी नहीं खाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है जबकि बेसन के लड्डू कभी-कभी खा सकते हैं। डॉक्टर रवि के मुताबिक गुड़ या खजूर से बनी मिठाइयां हेल्दी कैटेगरी में आ सकती हैं।
----------
-महज़ 1 बंदूक के लिए बेच दिया गया था हिमाचल का नग्गर कैसल
कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) स्थित नग्गर कैसल को 16वीं शताब्दी के आरंभ में राजा सिद्धि सिंह ने बनवाया था। लकड़ी-पत्थर से काष्ठकुणी शैली में बने इस महल के निर्माण में लोहे व किसी भी धातु का इस्तेमाल नहीं हुआ है। अंग्रेज़ों के शासन काल के दौरान राजा ज्ञान सिंह ने मात्र एक बंदूक के लिए इस महल को बेच दिया था।
----------
-10 महीने तक बिना ज़मीन पर उतरे हवा में ही रहता है स्विफ्ट पक्षी
एक स्विस यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक स्विफ्ट पक्षी 10 महीने तक हवा में ही रहता है। इस पक्षी को 'सबसे धैर्यवान' जीव बताया जाता है। ट्रैकर्स का इस्तेमाल कर वैज्ञानिकों ने पाया कि ये प्रवास काल के दौरान एक बार भी ज़मीन पर नहीं उतरते। जिससे पता चलता है कि वे हवा में ही खाना खाते और सोते हैं।
--------
-SBI के किन डेबिट कार्डधारकों को मुफ्त में मिलता है। कितने लाख तक का बीमा कवर?
एसबीआई मुफ्त में गोल्ड डेबिट कार्डधारकों (मास्टरकार्ड/वीज़ा) को ₹2 लाख (हवाई यात्रा को छोड़कर अन्य दुर्घटना से मौत) जबकि वीज़ा सिग्नेचर/मास्टरकार्ड डेबिट कार्डहोल्डर को ₹10 लाख का बीमा कवर देता है हालांकि दुर्घटना के दिन से पिछले 90 दिनों में एटीएम/ पॉइंट ऑफ सेल/ई-कॉमर्स पर लेनदेन के लिए कार्ड का कम-से-कम एक बार इस्तेमाल होने पर ही इसका लाभ मिलता है। एसबीआई के गोल्ड डेबिट कार्डहोल्डर को ₹4 लाख हवाई यात्रा के दौरान मौत का बीमा कवर मिलता है।
-------
-क्यों नवरात्र में महिलाओं की तरह साड़ी पहनकर गरबा खेलते हैं अहमदाबाद में पुरुष ?
गुजरात के अहमदाबाद में साधु माता नी पोल में आठवें नवरात्र की रात पुरुष महिलाओं की तरह साड़ी ब्लाउज़ पहनकर 'शेरी गरबा' खेलते हैं। 200 वर्ष पुरानी इस परंपरा को बड़ौत समुदाय के पुरुष सादुबा नामक महिला के श्राप के प्रायश्चित के रूप में करते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार समुदाय के पुरुषों के रक्षा नहीं करने पर महिला 'सती' हो गई थी। महिला ने समुदाय को श्राप दिया था कि उनकी आने वाली पीढ़ियां कायर होंगी : रिपोर्ट्स
------------
-सन 1840 में बना भारतीय होटल आज भी है चालू, 'ज्वेल ऑफ द ईस्ट' का मिला था दर्जा
'द ललित ग्रेट ईस्टर्न होटल' कोलकाता मेंं सन 1840 में बनाया गया था। जिसे अमेरिकी लेखक मार्क ट्वेन द्वारा 'ज्वेल ऑफ द ईस्ट' का दर्जा दिया गया था। शुरू में भारत के तत्कालीन गवर्नर-जनरल लॉर्ड ऑकलैंड के नाम पर इसका नाम ऑकलैंड होटल रखा गया था। हेरिटेज प्रॉपर्टीज़ को पुनर्स्थापित करने के लिए मशहूर ललित ग्रुप ने 2013 में इसका अधिग्रहण किया था।
इस होटल में अभी 215 रूम, 2 रेस्टोरेंट, टी लाउंज व बेकरी है। महात्मा गांधी व रुडयार्ड किपलिंग जैसी हस्ती यहां आई थीं।
--------
-कब नज़र आएगा अक्टूबर माह में दिखने वाला पूर्ण चंद्रमा और कैसे इसका नाम पड़ा 'हंटर मून'?
नासा के मुताबिक अक्टूबर में दिखने वाला पूर्ण चंद्रमा 17 तारीख को नज़र आएगा। ओल्ड फार्मर्स पंचांग के मुताबिक, अक्टूबर में दिखने वाले पूर्ण चंद्रमा को इंटर मून कहा जाता है क्योंकि इस सीज़न में पहले जानवरों का शिकार होना शुरू होता था। शिकार की परंपरा और ठंड के लिए मांस रखने के चलते इसका नाम हंटर मून पड़ गया। हंटर मून को राइस मून और ब्लड मून भी कहा जाता है ।
----------
-पेट की मालिश करने से कब्ज़ की समस्या होती है कम व पाचन तंत्र में होता है सुधार: रिसर्च
जर्नल ऑफ क्लिनिकल नर्सिंग' में प्रकाशित एक रिसर्च के मुताबिक पेट की मालिश करने से कब्ज़ की समस्या कम होती है और पेट पर लगाए गए हल्के दबाव से पाचन तंत्र में सुधार होता है। नियमित रूप से पेट की मालिश करने से मेटाबॉलिज़्म की दर और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इससे मानसिक और शारीरिक तनाव कम हो सकता है। पेट की मालिश वज़न कम करने के लिए भी फायदेमंद है।
---------
-महाराष्ट्र के गोवा नाम से जाना जाता है अलीबाग
मुंबई के पास स्थित अलीबाग को 'महाराष्ट्र का गोवा' नाम से भी जाना जाता है। गोवा जैसे बीच व सुहावना मौसम के करण इसे यह नाम दिया गया है। अलीबाग तीन तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है। मुरुड जंजीरा किला,अलीबाग बीच,हरिहरेश्वर मंदिर,कोलाबा किला,नागांव बीच, रेवदंडा किला व खंडेरी किला अलीबाग में घूमने की प्रमुख जगहें हैं।
--------
-गुजरात में पकड़े गए नकली नोटों में महात्मा गांधी की जगह मिली अनुपम खेर की तस्वीर
गुजरात में ज़ब्त किए गए ₹1.6 करोड़ मूल्य के नकली नोटों में महात्मा गांधी की जगह अभिनेता अनुपम खेर की तस्वीर छपी हुई मिली थी। नोटों में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह 'रिसोल बैंक ऑफ इंडिया' लिखा हुआ था। एक कारोबारी के साथ हुई धोखाधड़ी के बाद मामले का खुलासा हुआ था। अहमदाबाद के नवरंगपुरा में केस दर्ज किया गया है।
------------
Comments