अग्रवाल समाज है समृद्धि का नायक, मुंबई मेंं हुआ अग्रवाल समाज का कार्यक्रम / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

    
        

 
◆Photos by Agency◆

मुंबई/ रिपोर्ट : स्पर्श देसाई

"समाजवाद के प्रथम प्रवर्तक, महादानी एवं अहिंसा के प्रणेता महाराज अग्रसेन का वंशज अग्रवाल समाज महज भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में संमृद्धि का नायक है। इस समाज ने देश को साहित्य के क्षेत्र में हिंदी भाषा को शालीनता की नई व्यवस्था देने वाले भारतेंदु हरिश्चंद, 1955 में ' भारतरत्न ' से विभूषित डॉ. भगवानदास और धर्म-अध्यात्म के जरिए सनातनी एकता-अखंडता को अक्षुण्ण रखने वाले हनुमानप्रसाद पोद्दार जैसी अनमोल शख्सियतों के संग अब तक 13 पद्मविभूषण, 10 पद्मभूषण, 4 पद्मश्री और 13 वीरचक्र सम्मान हासिल कराए हैं "। समाज की नई पीढ़ी के लिए यह मार्गदर्शक उद्बोधन प्रखर वक्ता वीरेंद्र याज्ञिक ने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन व्दारा प्रभादेवी मुंबई के "टेक्सटाइल कमेटी ऑडिटोरियम "में आयोजित महाराज अग्रसेन जयंती समारोह में कहा था।
              संस्था के मुंबई अध्यक्ष शिवकांत खेतान के संयोजन और राष्ट्रीय उप-महासचिव डॉ. राजेंद्र अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सुमन अग्रवाल, महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष अनूप गुप्ता, बृज मित्तल, सुरेंद्र रुइया, रतनचंद मुरारका, ठाणे के चेयरमैन महेश बंसीधर अग्रवाल, कैलाश गोयल, मुंबई की महिला अध्यक्ष रचना सिंघल समेत कई पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं व समाज के वरिष्ठों की प्रमुख उपस्थिति में हुए इस भव्य समारोह में महाराज अग्रसेन की पूजा-आरती आदि धार्मिक विधियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, जिनमें समूहगायन, समूहनृत्य सहित बच्चों-महिलाओं व युवा वर्ग के लिए विविध स्पर्धाओं का भी समावेश था। इस अवसर पर सुमन अग्रवाल ने अपने संबोधन में युवा पीढ़ी से आगे बढ़ कर संस्था की विविध सामाजिक-रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ने की अपील की और उन्हें हरसंभव सहायता तथा मार्गदर्शन किए जाने का आश्वासन दिया। समारोह में अन्य कई वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे और लोगों से महाराज अग्रसेन के पदचिन्हों पर चल कर समूची मानव जाति व हरेक जीव का कल्याण करने की अपील की गई थी। 
      समारोह में मंच पर महाराज अग्रसेन और महारानी माधवी की आकर्षक जीवंत झांकी लगाई गई थी, जिनकी आरती उतार, चरण स्पर्श कर सभागार में मौजूद अपार जनसमुदाय ने आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विविध स्पर्धाओं के विजेताओं समेत समाज के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया था।   

रिपोर्ट: स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP ●News Channel ● के लिये...


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई