बाबुलालजी जैन ( गोल्ड मैन) को भारतीय जनता पार्टी साउथ मुंबई के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मिली बधाईयाँ / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई के विठ्ठलवाड़ी और आसपास के क्षेत्र में प्रख्यात समाज सेवी,मानव सेवा प्रेमी ऐसे बाबुलाल जैन को गोल्ड मैन को भारतीय जनता पार्टी के साउथ मुंबई के उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर बाबुलालजी को श्री वरकाणा जैन मित्र मण्डल के अध्यक्ष महिपाल भाई कांकरिया,सचिव निर्मल जी महेता, मुख्य सदस्य मनोज भाई जैन , महावीर मानव सेवा ग्रुप मुम्बई के संस्थापक विक्रम कुशलराजजी सुराणा, समाजसेवी किरण मेहता,श्री महावीर फाउण्डेशन के अध्यक्ष विपिन कोठारी,मुछाला महावीर मण्डल अंधेरी के अध्यक्ष कल्पेश भाई, समाजसेवी दिनेश भाई राठौड़,गजेन्द्र भाई जैन ने मिलकर बहुमान किया।
इस अवसर पर बाबुलालजी जैन ने बताया कि समाज के प्रत्येक कार्य में निरंतर आगे रहना चाहिए और हमें जैन एकता का संदेश देना चाहिए ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √● Metro City Post # MCP● News Channel ●के लिए...
Comments