मुंबई कांग्रेस ने मनायी गांधी एवम शास्त्री जयंती /रिपोर्ट स्पर्श देसाई
•Photos by Agency •
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
2अक्टूबर को मुंबई में मुंबाई कांग्रेस की और से महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादूर शास्त्री की जयंती मुंबई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय एकनाथ गायकवाडजी के नेतृत्व में मनायी गई । इस अवसर पर कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहें थे ।
कार्यक्रम आजाद मैदान स्थित मुरली देवरा सभागार में आयोजित हुआ था ।
इस कार्यक्रम में मुंबई कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता लोग , मुंबई कांग्रेस विचार विभाग के कार्यकर्ताओ के साथ ह
साथ दूसरे सेल के प्रतिनिधि लोग भी उपस्थित रहे थे ।
इस अवसर पर पू.बापु और शास्त्री जी के महान विचारों को गायकवाडजी ने उपस्थित लोगो के सामने रखकर देश के लिए निष्ठा से काम करने की बात गायकवाडजी ने अपने कार्यकर्ताओंं को कही थी और पु.बापु के कदमो पर ईमानदारी से चलने को कहा था ।
रिपोर्ट :स्पर्श देसाई √•Metro City Post # MCP • News Channel • के लिए...
Comments