विनीत रत्न विजय जी मसा के गुणो का स्मरण करते हुवे भावपुर्ण श्रद्धांजली अर्पित / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

• Photo by Agency•

                        मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

हुबली मे बिराजमान  पूज्य साध्वी श्रीआत्मदर्शनाश्रीजी म सा ने अपने प्रवचन मे  कहा कि पुण्य सम्राट द्वारा  सिंचित परिषद अपने अथक परिश्रम से सेवा के विभिन्र प्रकल्पो के माध्यम से संघ व समाज मे उत्कष्ठ कार्य  कर रही हैं ।परिषद के पदाधिकारी प्रतिवर्ष हमारी सार संभाल लेते जो अनुमोदनीय है।परिषद ने उत्तर से  दक्षिण को जोड रखा है। मिडिया प्रभारी  ब्रजेश बोहरा के समर्पणता  की अनुकरणीय सराहना करते हुए पूज्य श्री जी ने कहा संचार की त्वरित सेवा से  ब्रजेश जी ने संघ व परिषद की जानकारियों को जन जन तक पहुंचा रहे है। अभिनंदनीय है। प्रवचन के अन्त मे मुनिराज श्री  विनीत रत्न विजय जी मसा के गुणो का स्मरण करते हुवे भावपुर्ण श्रद्धांजली अर्पित की। आज  हुबली मे परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी  अध्यक्ष  रमेश धरू की अगुवाई मे साध्वीश्री जी के  दर्शन वन्दन  व क्षमायाचना की। । हुबली परिषद ने अभा श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारीयो का रेल्वे स्टेशन पर आत्मीय स्वागत कर तीन वर्षो से स्टेशन  पर सफलतम संचालित  प्याऊ का  अवलोकन करवाया।दोपहर मे नवयुवक व महिला परिषद की सयुक्त बैठक को सम्बोधित करते हुवे राष्ट्रीय पदाधिकारी रमेशजी धरू ,जावंतराजजी वाणीगोता ,अशोकजी श्रीश्रीमाल,भरतजी वोहरा ,   ने कहा की पुण्य सम्राट द्वारा स्थापित हुबली परिषद ने अपने चार वर्षो मे  उलेखनिय कार्य करते हुवे राष्ट्रीय परिषद मे अपना स्थान बनाया। सभी को पिपलोदा मे 9 व 10 नवम्बर 2019 को होने वाले परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन हेतु निमंत्रण दिया ।
परिषद के राष्ट्रीय मंत्री प्रकाशजी हिराणी की अपनी ओजस्वी वाणी से  हुबली परिषद् परिवार मे नई उर्जा का संचार किया जिससे पुरा  सदन  एक बार जोर से परिषद- परिषद  की आवाज  गुंज उठा। स्थानीय परिषद व श्रीसंघ ने परिषद पदाधिकारीयो का आत्मीय  व श्री दिनेश जी  शाब्दिक स्वागत  व परिचय दिया। बैठक का संचालन कर रहे परिषद सचिव संजय सेठ ने बताया कि परिषद संघ का एक पर्याय बन गई है।संचार व प्रचार में अग्रणी परिषद धार्मिक व अन्य गतिविधियां नियमित कर रही है, प्रतिदिन गायो को गुड-रोटी खिलाने का कार्य करते है। अभी अभी नवगठित महिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती  मिंटू जैन ने बताया की साठ सदस्यो की महिला परिषद् जीवदया ,धार्मिक व अनुकम्पा  के क्षेत्र मे कार्यकर रही है।परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारीयो द्वारा मासक्षमण तपस्वी महिला परिषद की पुनम जैन , रिंकु जैन व अन्य तपस्वी नवयुवक परिषद के गुणवंत जैन ,निलेश जैन का बहुमान किया।आभारा हुबली परिषद अध्यक्ष नितेश जैन ने माना।
राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने हुबली संघ द्वारा  साध्वी श्री जी की प्रेरणा से श्री राजेन्द्र सूरि आराधना भवन हेतु ली गई जमीन का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर संघ के प्रमुख इन्दरमलजी,मांगीलालजी,अचलजी,कांतिलालजी  व शांति  मरुधर जैन संघ के सदस्य  उपस्थित थे।                       रिपोर्ट स्पर्श देसाई√•Metro City Post# MCP•News Channel•के लिए...


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई