मुंबई की साहित्यिक संस्था कलम कला और क्रांति के तत्वावधान में परिचर्चा एवं काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन हुआ संपन्न / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
● मुंबई/ रिपोर्ट: स्पर्श देसाई ●
मुंबई में "कलम कला और क्रांति" साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में परिचर्चा एवं काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया था । मुंबई के सुंदर उपनगर सांताक्रूज़ पूर्व के स्थानीय मौलाना आज़ाद हाल में संपन्न इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि हौंशिला अन्वेषी और संचालन कवि लोकनाथ तिवारी अनगढ़ ने की थी ।
काव्य पाठ करनेवाले प्रमुख कवियों में थे सर्व श्री हस्तीमल हस्ती, गाजियाबाद से पधारी गज़लकारा सीमा सिंह, काठमांडू से पधारीं मीना के सिंह , हिमाचल प्रदेश से पधारे आई ए एस (भूतपूर्व प्रधान सचिव हि. प्र),विनोद प्रकाश गुप्ता ,भोपाल से पधारे मशहूर गज़लकार किशन तिवारी, व स्थानीय कवियों में प्रमुख थे जवाहर लाल निर्झर, राम सिंह, शिव कुमार वर्मा, श्रीराम शर्मा, शिव प्रकाश जौनपुरी, जाकिर हुसैन रहबर, रमेश श्रीवास्तव ,शिल्पा सोनटक्के , त्रिलोचन सिंह अरोड़ा ,हौशिला अन्वेषी,कुसुम तिवारी, महेश गुप्ता,आभा दवे ,अनिता रवि ,अजय बनारसी,रामजी कन्नौजिया, विनय शर्मा दीप,प्रभा शर्मा , कुँआरा जी, अभय चौरसिया,कुलदीप सिंह दीप, नताशा गिरि,सतीश सामयिक, कल्पेश यादव,कवि रवि यादव,नीलम त्रिपाठी व मशहूर गजलकार अवधेश विश्वकर्मा ने अपनी जोरदार रचनात्मक उपस्थिति दर्ज करायी । शाल श्रीफल देकर स्वागत किया था ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √● Metro City Post # MCP● News Channel ● के लिए...
Comments