Posts

Showing posts from September, 2019

मुंबई की नीटी में वाद-विवाद एवं काव्य पठन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
  ●Photo by Agency● ◆मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई◆ औद्योगिक इंजीनियरी संस्थान (नीटी)मुंबई में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत वाद-विवाद एवं स्वरचित काव्य पठन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । भारत सरकार के निदेशानुसार, संस्थान में राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए दि. 14 सितंबर से 30 सितंबर, 2019 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया । इसके अंतर्गत वाद-विवाद, स्वरचित काव्य पठन, वर्ग पहेली, प्रश्नावली, चित्र लेखन, हिंदी आशुलिपि, हिंदी टंकण, निबंध लेखन, टिप्पण लेखन, सुंदर हस्तलेखन, श्रुत लेखन, स्मरण शक्ति, आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी । जिसमें दि. 20 सितंबर को "वाद-विवाद" प्रतियोगिता में अतिथि निर्णायक के रूप में नवभारत के पत्रकार श्री आदित्य दुबे उपस्थित रहे थे । इस प्रतियोगिता में कर्मचारियों की श्रेणी में श्री अरुण विश्वकर्मा, श्री रामोतार कुमावत, श्री एस.वी. परब, श्री विष्णु पाटणकर तथा श्रीमती संगीता जाधव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तॄतीय व प्रोत्साहन पुरस्कार जीते थे । विद्यार्थियों की श्रेणी में श्री रोहित शर्मा, श्री प्रतीक माहेश्वरी, श्री सागर घुगे तथा श्री आ...

कांग्रेस के मुंबई के उम्मीदवारों की सूची तैयार / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
  ◆Photo Courtesy Google◆ ●मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई ● महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गईं। इस पृष्ठभूमि के खिलाफ, कांग्रेस ने 51 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है। इसने कई नए चेहरों को मौका दिया है, जिनमें दिग्गज भी शामिल हैं। विधानसभा चुनावों की घोषणा होने से पहले कांग्रेस से काफी बाहर जाना था। कांग्रेस को झटका देने के लिए नए चेहरों को नामित किया गया है। कांग्रेस ने भी मुंबई में कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। कांग्रेस ने मीरा-भायंदर, भांडुप, अंधेरी, चांदीवली, चेंबूर, बांद्रा, धारावी और सायन-कोलीवाड़ा में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। ये मुंबई के कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम हैं । मीरा भायंदर - सैयद मुजफ्फर हुसैन भांडुप (पश्चिम) - सुरेश हरिश्चंद्र कोपारकर अंधेरी (पश्चिम) - अशोक भाई जाधव चांदिवली - मोहम्मद आरिफ नसीम खान चेंबूर - चंद्रमा में दामोदर होंडोर बांद्रा (पूर्व) - जिशान जियाउद्दीन सिद्दीकी धारावी- वर्षा एकनाथ गायकवाड सायन कोलीवाड़ा- गणेश कुमार यादव कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए 51 ...

हिंदीे कविता के क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान के लिए साहित्यिक संस्था ‘रसराज’ द्वारा दिया जानेवाला "अनुष्का सम्मान २०१८" कार्यक्रम हुआ संपन्न / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
◆Photo by Agency ◆ मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई हिंदीे कविता के क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान के लिए साहित्यिक संस्था ‘रसराज’ द्वारा दिया जानेवाला अनुष्का सम्मान २०१८ वरिष्ठ कवि लक्ष्मीशंकर बाजपेयी को गीतकार डॉ़ बुद्धिनाथ मिश्र एवं ग़ज़लकार हस्तीमल हस्ती ने प्रदान किया । सम्मान ग्रहण के पश्चात अपना मंतव्य प्रकट करते हुए लक्ष्मीशंकर बाजपेयी ने कहा कि मुझे दुनिया के कई देशों में जाने का अवसर मिला है,कविता के प्रति जो दीवानगी और स्वागत भाव भारत में है,वह अन्यत्र कहीं नहीं है।उन्होंने कहा कि हिंदी साहित्य  के आलोचकों को काव्य मंचों , सिनेमा और संगीत के माध्यम से जो स्तरीय लेखन प्रकाश में आया है,उस पर चर्चा से गुरेज नहीं करना चाहिए,क्योंकि इस प्रवृत्ति के कारण एक बड़ा पाठक वर्ग इससे वंचित रह जाता है। सोशल मीडिया के कारण बहुतेरे सार्थक कार्य हो रहे हैं,उसकी चर्चा भी आवश्यक है। गीतकार बुद्धिनाथ मिश्र ने कहा कि लक्ष्मीशंकर बाजपेयी ने कई विधाओं में लेखन तथा काव्य मंचों और प्रसार माध्यमों में लगातार अपनी सार्थक उपस्थिति से हिंदी की बड़ी सेवा की है।ऐसे रचनाकार का सम्मान करके संस्था ने सराहनीय कार्...

रघुराम राजन का कहना हैं कि, आलोचना को दबाने से नीति निर्धारण में गलतियां हो सकती हैं / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
.              ◆Photo Courtesy by Google◆                     ●मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई● भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने हाल के दिनों में कहा था कि जनता के प्रति सहिष्णुता की कमी के साथ-साथ आंतरिक, आलोचना से नीति निर्धारण में गलतियां हो सकती हैं और सरकारें खुद को घोर असंतोष से बचाती हैं । अगर हर आलोचक को सरकारी अधिकारी से फोन कॉल मिलता है, जो उन्हें बंद करने के लिए कहता है, या सत्ताधारी पार्टी की ट्रोल सेना द्वारा लक्षित हो जाता है, तो कई लोग उनकी आलोचना को कम कर देंगे। सरकार तब तक एक सुखद माहौल में रहेगी, जब तक कठोर सच्चाई से इनकार नहीं किया जा सकता है । राजन ने कहा था । उन्होंने यह भी कहा कि ऐतिहासिक उपलब्धियों पर निवास करना और विदेशी विचारों या विदेशियों का विरोध करना बहुत असुरक्षा को दर्शाता है और इससे आर्थिक विकास में बाधा आ सकती है। हाल ही में, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) के पुनर्गठन ने दो सदस्यों को सरकार की नीतियों पर चिंता व्यक्त करने वाले दो स...

त्रिपुटी बन्धु मसा की निश्रा में दादर के शांतिनाथ जैन मंदिर में भारत में पहली बाहर हुआ "जैन आनन्द मेला" का सुंदर आयोजन / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
◆Photo Courtesy by Google◆ ●मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई● मुंबई के दादर स्थित शांतिनाथ जैन मंदिर कबुतर खाना के पास मैं चातुर्मास हेतु विराजित एक नया इतिहास रचने वाले मालवा के भुषण, मालवा के शेर आचार्य नवरत्नसागरसूरीश्वर जी म.सा के आज्ञानुवृती त्रिपुटी बन्धु महाराज साहेब श्री आगमरत्न सागरजी, श्री प्रशमरत्न सागरजी, श्री व्रजरत्न  सागरजी महाराज की निश्रा में "जैन आनन्द मेला" का आयोजन का शुभारंभ शांतिनाथ जैन मंदिर के ट्रस्टी एवं समाजसेवी, मानव प्रेमी, द्वारा जैन आनन्द मेला का शुभारंभ किया गया था । प्रवचन में गुरुदेव ने बताया कि महिला, एवं बालिका मण्डल द्वारा जैन खाने की चाट आईटम,बनाई गई । जिसमें तिस से ज्यादा काउंटर खोले गए थे ।यह मेला जैन समाज में पहली बाहर आयोजित हुआ था। गुरुदेव ने मण्डल के तमाम सदस्यों प्रोत्साहित किया और  लाभार्थी परिवार का बहुमान किया गया था । गुरुदेव ने बताया कि नौ न्युज पेपर के संवाददाता, एवं भारत भर में प्रसारक के रूप में जाने माने पत्रकार विक्रम कुशलराजजी सुराणा का भी बहुमान किया  जाये, अत: उनका सम्मान किया गया था ।इस समय दादर के ट्रस्टी निर्मलजी,विजय...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली सूची; अशोक चव्हाण, अमित देशमुख 51 उम्मीदवारों में से / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
  ◆Photo Courtesy by Google◆ ●मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई● कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति  ने रविवार को 51 लोगों के नाम की पहली सूची जारी की, जो आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव लड़ेंगे। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोरात, पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीम खान, और विधानसभा में विपक्ष के नेता नामदेवराव वाडेतीवार उन प्रमुख लोगों में शामिल थे, जिन्हें कांग्रेस द्वारा जारी पहली सूची में नाम दिया गया है। चव्हाण भोकर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि थोराट को संगमनेर सीट पर उतारा गया है। पूर्व गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे की बेटी प्रणति शिंदे सोलापुर सेंट्रल से चुनाव लड़ेंगी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे अमित देशमुख लातूर शहर से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा, नितिन राउत नागपुर उत्तर से और कांग्रेस के दिवंगत नेता पतंगराव कदम के पुत्र, विश्वजीत पतंगराव कदम पलस-कडगाँव से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं और कांग्रेस राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ ग...

....अब भिवंडी में पावरलूम उद्योग भी मुश्किल में / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
◆Photos Courtesy by Google◆ मुंबई /रिपोर्ट स्पर्श देसाई भिवंडीका पावरलूम उद्योग, जो सबसे अधिक रोजगार प्रदान करता है, मंदी के कारण बंद होना शुरू हो गया है। घरेलू बाजार में, माल की कोई कमी नहीं है, लेकिन निर्यात कम है। नुकसान मुनाफे से अधिक है और इसने श्रमिकों को जोखिम में डाल दिया है। भिवंडी पद्मनगर पावरलूम एसोसिएशन ने वेसल्स उद्योग मंत्री स्मृति ईरानी से मांग की है कि पिछले दो वर्षों की मंदी के कारण उद्योग पर ध्यान दिया जाए। भिवंडी शहर को पावरलूम सिटी के नाम से जाना जाता है और भिवंडी में बड़ी संख्या में पावरलूम कारखाने हैं। रोजगार की समस्या उत्पन्न नहीं होती है क्योंकि कुशल श्रमिक और अकुशल श्रमिकों को भी इस क्षेत्र में आसानी से रोजगार मिल जाता है। विशेष रूप से पावरलूम कारखानों में, विदेशी श्रमिक अधिक काम कर रहे हैं और लगभग 500,000 पावरलूम कारखाने हैं। ऐसा अनुमान है कि महाराष्ट्र में इचलकरंजी, मालेगाँव, सोलापुर सहित पूरे देश में 5 लाख कारखाने हैं और पूरे देश में 5 से 6 लाख कारखाने हैं। पावरलूम कपड़ा उद्योग देश में कृषि उद्योग के बाद सबसे बड़ा नियोक्ता है। भूसवानी पद्मनगर पावरलूम बुनकर स...

फादर फ्रांसिस डिब्रिटो को 93 वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में सम्मानित किया जायेगा / रिपोर्ट: स्पर्श देसाई

                   मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई फादर फ्रांसिस डिब्रिटो को 93 वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन  ठाणे संग्रहालय द्वारा सम्मानित किया जायेगा । यह कार्यक्रम 13 अक्टूबर, 2019   सरस्वती मंदिर, वा. ए .रेगे ऑडिटोरियम का आयोजन शाम 6 बजे जिला परिषद कार्यालय, ठाणे के सामने किया जायेगा। ठाणे में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को सम्मानित करने की परंपरा मराठी पुस्तक संग्रहालय द्वारा संरक्षित है। जो संस्था एवम् संगठन रिसेप्शन में भाग लेना चाहते हैं । वो लोग संग्रहालय को अपना नाम दे और घटना के लिए समय पर उपस्थित रहेंं । ऐसा कार्यक्रम के एकशन कमिटी केचांगदेव काले ने एक पोस्ट के जरिये बताया था ।  रिपोर्ट: स्पर्श देसाई √●Metro City Post #  MCP ● News Channel ● के लिए...

डॉ. वसंत विजय जी महाराज होंगे नवकार उपाधि से अलंकृत, नवरात्र में समिति करेगी अलंकरण ,चातुर्मास के पूर्व राष्ट्रसंत रत्नसुंदर सूरीश्वरजी को इंदौर में किया गया था अलंकृत / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई  इंदौर  के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी स्व. श्री अशोक जी लुनिया के स्मृति में देश भर के समाजसेवियों, सामाजिक संस्थानों के साथ समाज के गुरुभगवन्तो को सकल जैन समाज की तरफ से नवकार उपाधि से अलंकृत करने वाली नवकार उपाधि अलंकरण द्वारा माँ पद्मावती के उपासक सिद्धवाणी जनकल्याणकारी संत डॉ. वसंत विजय जी महाराज को नवकार उपाधि अलंकरण समिति "नवकार गुरु यतिरत्न उपाधि" से अलंकरण करने का समिति द्वारा निर्णय लिया गया है । समिति अध्यक्ष विनायक अशोक लुनिया कोलकाता ने बताया की हमारा सौभाग्य है की हम महान गुरु भगवन्तो के श्री चरणों ने उपाधि भेंट कर रहे है । श्री लुनिया ने आगे कहा की नवकार उपाधि अलंकरण सम्मान प्रथा स्व. हमारे पूज्य पिताश्री स्व. श्री अशोक जी लुनिया साहब के द्वारा वर्ष 2016 में प्रारम्भ किया गया था, और उसी प्रथा को समिति सकल जैन समाज के सहयोग और समर्थन के साथ निरंतर आगे बढ़ा रही है । चार वर्षों में दो सौ से अधिक समाज सेवियों/ सामाजिक संस्थानों के साथ गुरुभागवंत एवं राजनेता अलंकृत - डॉ. सचिन कासलीवाल नवकार उपाधि अलंकरण समिति सचिव नवकार धर्मयोद्धा डॉ. सचि...

एक और मानव सेवा का कार्यक्रम सम्पन्न भांयदर में / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
.                   ●Photo by Agency●                          मुंबई /रिपोर्ट:स्पर्श देसाई मुंबई के भायंदर में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक के तत्वावधान में भायंदर तेरापंथ युवक परिषद द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ओर साथ ही आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी की वी जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में तेरापंथ युवक परिषद भायंदर एव नारायण सेवा संस्थान ने संयुक्त रुप से  जरूरतमंदो को व्हील चेयर , बेशाखी , ट्राय सायकल , अन्न वितरण का आयोजन तुलसी समसरण तेरापंथ भवन टेम्बा रोड भायंदर वेस्ट में रखा गया था । इस कार्यक्रम का शुभारंभ  नवकार महामंत्र द्वारा किया गया था । कार्यक्रम में स्थानीय विधायक नरेंद्र जी  मेहता ,महापौर डिंपल जी मेहता, पूर्व महापौर गीता जी जैन ,नगरसेवक ध्रुव किशोर जी पाटिल  ,सुरेश जी खंडेलवाल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मीरा भायंदर शहर अध्यक्ष प्रसाद जी सुर्वे ,नारायण सेवा संस्था के स्थानीय  संरक्षक श्री उमरावमल जी ओसवाल साहब की उपस्तिथि में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में...

श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि बहुत जल्द, डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पेशेवरों को वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट में शामिल किया जाएगा / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
                  ◆ Photo Courtesy by Google◆                    मुंबई / रिपोर्ट: स्पर्श देसाई केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया पेशेवरों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में, गंगवार ने कहा कि बहुत जल्द, डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पेशेवरों को वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट में शामिल किया जाएगा, जो वर्तमान में केवल प्रिंट मीडिया पत्रकारों को मान्यता देता है। गंगवार ने कहा कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को नए प्रावधान के तहत संबोधित किया जाएगा। IFWJ प्रतिनिधिमंडल ने श्रम मंत्री को एक ज्ञापन भी दिया था। ज्ञापन में, उन्होंने कहा कि वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट के विशिष्ट रूप की रक्षा करने की आवश्यकता है। पत्रकारों की संविदा भर्ती और पत्रकारों के वेतन और वेतन में वृद्धि करने के लिए हर आठ साल में एक बार एक वेतन बोर्ड के गठन पर तत्काल रोक लगाने की भी मांग की गई थी । IFWJ और देश भर के पत्रकारों को सरकार पर दबा...

श्रीमद् विजय वल्लभ सुरीश्र्वरजी म.सा 65 वीं पुण्यतिथि परअंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा सम्राट अशोक जी गेमावत ने संगीत भरी महफिल सजाई /रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
Photos by Agency  मुंबई /रिपोर्ट स्पर्श देसाई  मुम्बई के भाया के  मोतिसा जैन मंदिर में चातुर्मास विराजित वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् विजय धर्मधुरंधर सुरीश्र्वरजी म.सा की निश्रा में पंजाब केसरी पूज्य जैनचार्य  श्रीमदविजय वल्लभ सूरीश्वर जी म सा की समाधी स्थल पर गुरुदेव की 65 वीं पुण्यतिथि के दिन भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय, प्रतिष्ठा सम्राट,बाली रत्न, शब्दों के बादशाह, सुप्रसिद्ध संगीतकार अशोक जी गेमावत, एवं सुप्रसिद्ध संगीतकार विनित भाई गेमावत ने अपन मधुर वाणी में संगीत के माध्यम से गाते हुए बताया कि "वल्लभ तुने ज्योत जलाई शिक्षा की"और मधुर वाणी से एक से एक  जोरदार  प्रस्तुती दी। इस अवसर पर  गेमावत जी ने बताया कि यह वह  गुरू है जिन्होंने, पंजाब, गोडवाड,में वरकाणा उम्मेदपुर,फालना,विधयावाडी में शिक्षा, धार्मिक संस्कार जेसी संस्था की ज्योत जलाकर  हजारों छात्रों का जीवन तारणे का अगर किसी गुरु ने काम किया है । वो मेरे वल्लभ गुरु है ऐसे गुरू के उपकार को सुखाया नहीं जा सकता था। गेमावत ने बताया कि श्री वरकाणा जैन पढ...

नए वाहन के नियम बने यात्रियों और मालवाहकों के लिए सिरदर्द / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
  Photos Courtesy Google मुंबई/रिपोर्ट स्पर्श देसाई  यात्रियों और भारी मालवाहक धारकों को एक वर्ष के भीतर अपने वाहन के लाइसेंस को नवीनीकृत करने या एक वर्ष के भीतर पुन: परीक्षण करने के लिए नया केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम लागू किया गया है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के अलावा ड्राइवरों को मोटर-ड्राइविंग स्कूल से पांच किलोमीटर की परीक्षा भी देनी होगी। इस स्थिति का विरोध माल ढुलाई और यात्री बस यूनियनों ने किया है। यात्री और भारी कार्गो चालक के लाइसेंस की वैधता तीन साल थी। वैधता समाप्त होने के बाद भी दो साल के लिए नवीकरण की अनुमति दी गई थी। ड्राइवर को केवल आरटीओ में आना था और नवीनीकरण के दौरान इसका परीक्षण करना था। लेकिन अब नए नियमों के तहत लाइसेंस की वैधता को बढ़ाकर पांच साल कर दिया गया है। हालांकि वैधता अवधि बढ़ा दी गई है, नवीकरण के लिए शर्त लगा दी गई है। पांच साल की वैधता समाप्त होने के एक साल के भीतर लाइसेंस का नवीनीकरण होना चाहिए। यदि आप एक साल के बाद नवीकरण के लिए आरटीओ जाते हैं, तो उस ड्राइवर को फिर से परीक्षण करना होगा। इससे पहले, आपको मोटर ड्राइविंग स्कूल से पांच 'ए'आव...

प्रजा फाउंडेशन ने बताया कि मुंबई नगर निगम में नागरिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले नगर पार्षदों के प्रदर्शन में गिरावट आई हैं / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
♥Photos Courtesy Google♥ मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई प्रजा फाउंडेशन ने बताया कि मुंबई नगर निगम में नागरिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले नगर पार्षदों के प्रदर्शन में गिरावट आई हैं। प्रजा फाउंडेशन ने कहा कि मुंबई नगर निगम के नगरसेवक इस तरह के महत्वपूर्ण मामलों में दिखाई दिए हैं, जैसे कि नागरिकों के मुद्दों पर सवाल उठाना, बैठकों में भाग लेना और ऐसे अन्य मामले हैं । मुंबई के शीर्ष 10 पार्षदों में से  सात नगरसेवक हैं ।  प्रजा फाउंडेशन की रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई नगर निगम में विपक्षी दलों के कांग्रेस के नगरसेवकों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा था। प्रजा फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल, 2018 में, पार्षदों ने 2609 सवाल उठाए थे। इस साल 2571 प्रश्न पूछे गए थे। प्रजा फाउंडेशन ने कहा कि मुंबई नगर निगम में 227 पार्षद हैं। 206 पार्षदों ने सदन में नागरिकों की शिकायतों पर चर्चा नहीं की और उन्हें 50 प्रतिशत से कम अंक मिले। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष दस नगरसेवकों में से शिवसेना के पांच, भाजपा के तीन और कांग्रेस के दो पार्षद हैं। छह पार्षदों - दिनेश कुबल, गुलनाज कुरैशी, उपे...

ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स ऑफिस इतने दूर क्यों हैं? भाजपा कार्यालय में अपनी शाखा शुरू करो / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
♥Photo Courtesy Google♥ मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई एनसीपी प्रमुख शरद पवार को शिखर बैंक घोटाला मामले में ईडी के साथ आरोपी बनाया गया है। आरोपों की जो आँधी उठी, उससे यह नहीं लगता कि यह अभी थम गई है। शरद पवार के खिलाफ अपराध दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने भाजपा पर निशाना साधा है। “ईडी, सीबीआई, आयकर कार्यालय इतने दूर क्यों हैं? बीजेपी कार्यालय में अपनी शाखा शुरू करें, यह सलाह संबंधित शासकों के लिए है, ”सावंत ने सलाह दी हैं । शरद पवार और अजीत पवार सहित कुल सत्तर व्यक्तियों को ईडी ने 24 सितंबर को स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले के सिलसिले में केस दर्ज किया था। अपराध दर्ज होने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने सभी को चौंका दिया था। यह भी आरोप है कि सरकार सीबीआई, ईडी के स्वायत्त निकायों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ राजनीतिक बुद्धि का इस्तेमाल कर रही है। सरकार को तुरंत नई जेलों का निर्माण शुरू करना चाहिए। इसके अलावा, विपक्ष के लिए जेल की जगह की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उसी समय सरकार के पास इस बीच सिरदर्द है, है ना? ED, CBI, इनकम टैक्स ऑफिस इतने दूर क्यों हैं? भाजपा कार्यालय...

रामदास आठवले ने की मणिपुर मे रिपाई की स्थापना / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई

Image
                             ●Photo by Agency● मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अआठवले किये स्वागत की तस्वीर ------------------------------------------------------------                ◆मुंंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई◆ मणिपुर के लोगों को पैसा मिलना चाहिए, गरीबों को पैसा दिया जाना चाहिए, मणिपुर को पैसा मिलेगा, केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से उद्योग को लागू किया जाएगा और मणिपुर को एक समृद्ध राज्य बनाया जाएगा। ना. रामदास अआठवले इंफाल में रिपब्लिकन पार्टी की मणिपुर राज्य समिति की स्थापना के लिए आयोजित एक सार्वजनिक बैठक में बोल रहे थे। रामदास आठवले ने आधिकारिक रुप से चुनाव की घोषणा की। इस अवसर पर हितेश देवरी उपस्थित थे । पूर्वोत्तर भारत एक सुदूर क्षेत्र है और कई वर्षों से विकास से वंचित हैंं। इसलिए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को पूर्वोत्तर भारत के विकास पर ध्यान देने का निर्देश दिया हैंं । इसके अनुसार,...

मुंबई के ब्रिटानिया रेस्तरां ने अपने कोहिनूर को खो दिया ,97 वर्षीय बोमन कोहिनूर का हुआ निधन / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
●Photo Courtesy Google●                    !◆मुंंबई/ रिपोर्ट : स्पर्श देसाई◆ अधिक समय तक आईसीयू में रहने के बाद, मुंबई के सबसे प्रिय गैर-यात्री, श्री बोमन रशीद कोहिनूर, प्रतिष्ठित ब्रिटानिया एंड कंपनी के वरिष्ठ साथी का कल शाम 4.45 बजे निधन हो गया। वह 97 वर्ष के थे । बोमन कोहिनूर 20 साल के थे, जब उन्होंने साल 1923 में अपने पिता रशीद द्वारा स्थापित ब्रिटानिया एंड कंपनी की बागडोर संभाली थी । WWII के दौरान, युवा बोमन और उनके पिता ने रेस्तरां में रातें बिताईं थी वे चिंतित थे कि यह हमला होगा, जिसके कारण शहर के बंदरगाहों के लिए इसकी निकटता होगी। उनके नेतृत्व में, ब्रिटानिया पारसी और ईरानी भोजन के लिए मुंबई के सबसे अधिक मांग वाले भोजनालयों में से एक बन गया था। इसके बेरी पुलाव, साली बोटी और  दूर-दूर से ऑफिस जाने वालों (कोंडे नास्ट स्टाफ सहित) और भूखे पर्यटकों को आकर्षित करते थे । लेकिन यह सिर्फ ऐसा भोजन नहीं है जिससे संरक्षक लौटना चाहते हैं। कोहिनूर व्यक्तिगत रूप से हर टेबल पर गए, ऑर्डर ले रहे थे और डिनर के साथ अपने संधर्ष की कहानियां भी साझ...

पाटण में जैन मुनिराज श्री और मौलवीजी के बिच हुई धर्म / मज़हबी चर्चा / रिपोर्ट: स्पर्श देसाई

Image
●Photos by Agency● ◆मुंंबई/रिपोर्ट: स्पर्श देसाई◆ गुजरात के पाटण नगर में पंचासरा जैन मंदिर के पास स्थित त्रिस्तुतिक जैन उपाश्रय में बिराजमान त्रिस्तुतिक जैनाचार्य गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर जी महाराजा के शिष्य रत्न  मुनिराज श्री चारित्र रत्न विजय जी महाराज और पाटण के मुखातवाडा स्थित अल कुरैशी मस्जिद के मौलवी मोलाना इद्दिस का हाल के दिनों में त्रिस्तुतिक जैन उपाश्रय में अदभुत मिलन सत्संग हुआ ।दोनों के बीच बहुत देर तक धर्म / मज़हब  बारे में चर्चा हुई थी । मुनिराज श्री ने कुरान की आयतों का वर्णन करते अहिंसा की बात बताकर,पर्युषण पर्व के आठोंं दिन पाटण में कत्लखाने बंद रखवाने में सहभागी बनने के लिए मौलवी जी का आभार प्रकट किया था। दोनों के मिलन  प्रसंग पर दोनों समुदाय के लोग उपस्थित रहे थे । पाटण में मुनि भगवंतो के दर्शन वंदन करने इन्हीं दिनों त्रिस्तुतिक जैन संघ अहमदाबाद एवं बड़नगर ,रतलाम,ओर उज्जैन के गुरु भक्त आये ओर दर्शन वंदन का लाभ लिया था । ◆रिपोर्ट: स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ● के लिए...

मुंंबई कांग्रेस अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड़ जी को मुं.कां. विचार विभाग की ओर से बूके देकर सम्मानित किया गया / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
●Photos by jeck Reporter/Sparsh Desai● मुंंबई/स्पर्श देसाई मुंंबई कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में एकनाथ गायकवाड़ जी की नियुक़्ति के बाद गायकवाड़ जी अब तक सम्मानित करने का सिलसिला चालू हैं ।  इस सिलसिले में मुंबई कांग्रेस के विचार विभाग सेल भी जूड गया था । मुंंबई कांग्रेस विचार विभाग सेल के अध्यक्ष विनोद नेगीजी के नेतृत्व में मुंंबई कांग्रेस अध्यक्ष उत्तर पश्चिम राकेश यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक तलवार, दीनानाथ पाटकर, नये उपाध्यक्ष सत्यनारायण अगरवाल, पत्रकार स्पर्श देसाई, पत्रकार जैक रिपोर्टर,इकबाल भाई, हुसैनी भाई और दूसरें कांग्रेसी जनों के हाथों श्री एकनाथ गायकवाड़ जी को फूलोंका बूके देकर उन्को सम्मानित किया गया था और उनको अभिनंदन दिये थे । इस अवसर पर मा.गायकवाड़ जी ने विस चूनावों को लेकर दिल से कांग्रेस के लिए कार्य करने की बात की थी और एकजुटता बनाने रखने की बात कहीं थी । रिपोर्ट : स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP● News Channel ●के लिए...

सत्यनारायण अगरवाल की मुंंबई कांग्रेस विचार विभाग में बतौर उपाध्यक्ष नियुक़्ति हुई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
●Photos by Zeck Reporter● मुंंबई/रिपोर्ट : स्पर्श देसाई मुंंबई कांग्रेस विचार विभाग के वर्तमान उपाध्यक्ष घनश्याम मिश्रा के दिल्ली शिफ्ट होने के बाद इस पद पर दो नियुक़्तियां हूई । जिसमें एक बिरेंद्र चतुर्वेदी और दूसरे सत्यनारायण अगरवाल जी की । जिसके तहत दिनांक 23 सितंबर को सत्य नारायण अगरवाल जी को मुंंबई कांग्रेस अध्यक्ष मा. एकनाथ गायकवाड़ जी के वरद हाथों नियुक़्ति पत्र दिया गया था । इस अवसर पर मुंंबई कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष विनोद नेगीजी, मुंंबई कांग्रेस जिलाध्यक्ष-उत्तर पश्चिम राकेश यादव, तत्कालीन उपाध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, कांग्रेस के वरिष्ठ दीपक तलवार, दिनानाथ पाटकर,पत्रकार स्पर्श देसाई, पत्रकार जैक रिपोर्टर, एडवोकेट शुक्ला साहब के साथ दूसरे कांग्रेस के लोग उपस्थित रहे थे । इस अवसर पर एकनाथ गायकवाड़ जीने इस नये उपाध्यक्ष अगरवाल जी को इस नियुक़्ति के लिए अभिनंदन दिये थे और आगामी विस चुनाव के मदेनजर जोरशोर से काम पर लग जाने की बात कहीं थी । तत्कालीन उपाध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, विनोद नेगीजी, दीपक तलवार और दीनानाथ पाटकर के साथ पत्रकार स्पर्श देसाई ने सत्यनारायण अगरवाल जी को इस नये पद के ...

शिव स्मारक में हुआ हैं धोटाला; कांग्रेस-एनसीपी ने बीजेपी पर लगाया आरोप / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
 ●Photos by Google● मुंबई/ रिपोर्ट: स्पर्श देसाई विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस-एनसीपी ने सत्तारूढ़ भाजपा पर घोटाला करने का आरोप लगाया हैंं। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक और कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने आरोप लगाया कि भाजपा ने छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक में भ्रष्टाचार किया हैंं । राज्य में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, और  विपक्षी नेता लोग आरोप जड़ते जा रहे हैं । जबकि भाजपा नेताओं ने दावा किया हैंं कि राज्य सरकार ने पिछले पांच वर्षों में कोई भ्रष्टाचार घोटाला नहीं हुआ हैंं, कांग्रेस और एनसीपी ने भाजपा पर घोटाले का आरोप लगाया हैंं । भाजपा ने छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक में भ्रष्टाचार किया हैंं, जिसका नाम लेकर भाजपा सत्ता में आया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों शिव स्मारक की पूजा की गई थी । हालांकि, स्मारक का कार्य आज तक शुरू नहीं हो पाया हैंं । इसके साथ मलिक ने आरोप लगाया कि शिव स्मारक के काम में भ्रष्टाचार हुआ हैं।  मलिक ने शिव स्मारक के काम में शामिल भ्रष्टाचार के एक संवाददाता सम्मेलन में दस्तावेज प्रस्तुत किये थे । उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती दी थी,...

राष्ट्रवादी पार्टी के कार्याध्यक्ष विजय अनंत भोईर ने सैंंकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ भाजपा में किया प्रवेश / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई

Image
◆Photo by Mahendra Mani Pandey◆ मुंंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई मुंंबई से सटे दीवा के  राष्ट्रवादी पार्टी के कार्याध्यक्ष विजय अनंत भोईर ने सैंंकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ भाजपा में किया हैं ।  राष्ट्रवादी  कार्याध्यक्ष विजय अनंत भोईर ने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ भाजपा में प्रवेश के बाद    दीवा से एनसीपी का नामोनिशान मिट गया हैं ।        राष्ट्र्वादी कांग्रेस पार्टी के महानायक व जागो हो दिवेकर के जन्मदाता वरिष्ठ  समाज सेवी  विजय अनंत भोईर  अपने सैंंकड़ो समर्थकों के साथ दिनाँक 22 सितंबर 2019 को भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया था ।  उक्त समय पर  प्रमुख उपस्थिति  ठाणे जिल्हा भाजपा अध्यक्ष संदीप जी लेले , उत्तर भारतीय मोर्चा अध्यक्ष विनय सिंह और भाजपा  एम एल सी  निरंजन डावखरे ,  वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता संजय जी वाघुले ,थाने  युवा मोर्चा अध्यक्ष नीलेश पाटिल , दीवा शीलमण्डल अध्यक्ष आदेश भगत दीवा शीलमण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष  सचिन भोईर , समाजसेवी रोशन भगत, समाजसेवी  दिलीप भोईर महिला मोर्चा उपाध्यक्...

विधानसभा चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी कुल 10 सीटें चाहिए/ रिपोर्ट: स्पर्श देसाई

Image
●Photos Courtesy by Google● ●मुंंबई / स्पर्श देसाई● आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय महिला राज्य मंत्री राम राम दास अठावले की मौजूदगी में रिपब्लिकन पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। विधानसभा चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की भूमिका और उम्मीदवारों के चयन का फैसला करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले को यह बैठक सौंपी गई थी। इसी तरह, विधानसभा में, विधानसभा चुनाव में रिपब्लिकन को कुल 10 सीटें दी गईं, और बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महाराष्ट्र के प्रत्येक मंडल से भाजपा शिवसेना महायुति को रिपब्लिकन पार्टी के लिए हर जगह एक सीट छोड़ देनी चाहिए । भाजपा शिवसेना को एकजुट होकर महायुति के जरिए चुनाव लड़ना चाहिए। विधान सभा चुनाव में, शिवसेना को निश्चित जीत के साथ महायुति की कम से कम 240 सीटें मिलेंगी । राज्य कार्यकारिणी की बैठक में, 2 निगमों को चेयरपर्सन के रूप में देने और तालुका और जिला स्तर की सरकारी समितियों में आरआईपी कार्यकर्ताओं के सदस्यों को देने की मांग की गई थी । रामदास आठवले ने कहा, "हम इन मांगों को पूरा करने की कोशिश ...

जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन और अल्प सेवा संस्थान द्वारा दिया गया जैन जर्नलिस्ट अवार्ड / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

Image
◆Photos by Agency◆ मुंंबई / स्पर्श देसाई हाल के दिनों में मुंंबई  के वालकेश्वर क्षेत्र में मुंंबई जैन पत्रकार संघ के जरिए जैन जर्नलिस्ट एवोर्ड समारोह का आयोजन किया गया था । जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन और जैन  अल्प सेवा संस्थान द्वारा जैन जर्नलिस्ट एवोर्ड दिये गये । इस अवसर पर अश्विनभाई मेहता अध्यक्ष अरविंदभाई शाह अध्यक्ष संजय जे शाह उपाध्यक्ष सुरेशभाई पठानी समिति सदस्य जैन पत्रकार संघ के अध्यक्ष भूपेन्द्रभाई मेहता,  उपाध्यक्ष जयंती  एम शाह के साथ दूसरे 

मुमुक्षु आर्यनकुमार 1 दिसंबर को संयम पंथ अंगीकार कर दीक्षा लेंगे / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई

Image
●Photos by Vikram Surana● ◆मुंंबई/ रिपोर्ट : स्पर्श देसाई"◆ मुमुक्षु आर्यनकुमार 1 दिसंबर को जाएंगे संयम पंथ पर मुम्बई के कमाटीपुरा नमिनाथ जैन मंदिर में चातुर्मास विराजित प.पु पियुष विजय म.सा, एवं मुनि पदमसागर विजय म.सा कि निश्रा में। आचार्य अजितशेखर सुरिश्र्वरजी म.सा तथा, आचार्य विमलबोधि सुरिश्र्वरजी म.सा ने श्री लीलचंदजी/रूपचंदजी मुलानी के सुपुत्र मुमुक्षु आर्यनकुमार/मुकेशजी मुलानी राजस्थान पोसाणा हुबली का मघषर सुद 5 दिसम्बर 1, 2019 रविवार का दीक्षा का मुहुर्त प्राप्त होने के बाद आज मुमुक्षु आर्यनकुमार मुम्बई पधारने पर नमिनाथ जैन ट्रस्ट मण्डल एवं सकल संघ के द्वारा मुमुक्षु का दीक्षार्थी अमर रहो के जय कारों के साथ बहुमान किया गया। गुरुदेव ने बताया कि पंचम काल में जो इंसान साधु बने वो महान हैंं और आगे कहा कि वेश परिवर्तन हि नहीं अपितु आंतरिक भावे को बदलना हैंं । इस अवसर पर मुमुक्षु आर्यनकुमार ने बताया कि आज से दो वर्ष पूर्व से मेरी संयम पंथ पर जाने की इच्छा थी । जो कि आज देव गुरु की कृपा से मेरा मर्हुत 1-12-2019 को प्राप्त हुआ । और आप सब सादर आमंत्रित हो, आप सबको हमारे मामा द्वारा ...

मीरां भायंदर में "स्वच्छ भारत अभियान "की हुई शुरुवात / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई

Image
●Photo by Agency● मुंंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई मुंंबई से सटे मीरां भायंदर में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुवात हुई हैं । स्वच्छता का अर्थ हमे अपने आपको या घर को स्वच्छ रखना नहीं होता बल्कि अपने आस पास के परिसर को भी स्वच्छ रखना होता हैं । स्वच्छता मानव का आवश्यक गुण होता हैं । जो हमे विभिन्न प्रकार की बिमारियों से भी बचाता हैं । स्वच्छता जीवन की आधारशीला सामान हैं. इसमें मानव की गरिमा और शालीनता के दर्शन होते हैं.   उपरोक्त विचार भारतीय रेल प्रवासी एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश शाह ने व्यक्त किये थे ।श्री शाह पश्चिम रेलवे,रेलवे सुरक्षा बल (आर पी एफ),युथ फोरम,लायन डिस्ट्रिक्ट 3231 ए 3,लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई एक्सीलेंसी  सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों की और से भायंदर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुवात के अवसर पर बोल रहे थे ।पश्चिम मध्य रेलवे के झेड आर यु सी सी सी सदस्य दीपक आर जैन ने कहा कि स्टेशन हमारे शहर की पहचान हैं ।  कोई भी व्यक्ति स्टेशन परिसर को देखने के बाद अंदाजा लगता हैं कि शहर कैसा होगा ? यह अभियान आगे भी विभिन्न स्कूलों व संस्थाओं के सहयोग से ...

मुंबई में अंधों और बहरों के लिए लांच हुआ उप करण / रिपोर्ट: स्पर्श देसाई

Image
मुंबई में अंधों और बहरों के लिए उपकरण को लांच करते हुए मीस चोई और पत्रकार जैक रिपोर्टर ...                 ●Photo  by Jeck Reporter●                   मुंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई हाल के दिनों में मुंबई में अंधों और बहरों के लिए कोरिया की एक कंपनी डोर ईन कोर्पोरेशन की डिरैक्टर मीस अहारुम चोई ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अंधों और बहरों के लिए नया उपकरण यानि डिवाइस पत्रकारों समक्ष लांच करके उस डिवाइस की खासियत बताई थी । इस डिवाइस से अंधे लोग संगीत सून सकते हैं । शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं ।  इस डिवाइस से दूसरी प्रवृत्ति कर सकते हैं ।  यह डिवाइस मोबाइल फोन के साईज का हैं । इस डिवाइस की कीमत रु.30,000 हैं । इसके पहले ऐसे दिव्यांगों के लिए जो डिवाइस बाजार में आया था । वो बहुत महंगा था । जिसकी कीमत करीब सवा लाख रुपए तक थी और वो साईज में भी बहुत बड़ा था  । छात्र छात्राएं भी इस डिवाइस का प्रयोग कर सकते हैं , क्योंकि इसमें ब्लूटूथ, एस डी कार्ड और युएसडी की व्यवस्था हैं ।  ऐसा मी...

गायक अदनान सामी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगा / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई

Image
●Photos by Google● मुंंबई/ रिपोर्ट: स्पर्श देसाई  बोलीबुड के गायक अदनान सामी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साल 2003 में पाकिस्तान की नागरिकता के बावजूद, मुंबई में फ्लैट और पार्किंग खरीदने के लिए कार्रवाई की गई हैंं। लेकिन यह जुर्माना अदनान सामी के लिए राहत की बात है। इससे पहले, ईडी ने अदनान सामी को अरबों की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया था, लेकिन मध्यस्थ ने 12 सितंबर को आदेश को खारिज कर दिया था । साल 2003 में, अदनान सामी ने मुंबई में 8 फ्लैट और 5 पार्किंग स्पेस खरीदेंं थे । उस समय उनके पास पाकिस्तान की नागरिकता थी। अदनान ने आरबीआई को संपत्ति की खरीद के बारे में सूचित नहीं किया, और यह विदेशी नागरिकों के लिए एक आवश्यकता हैंं । भारतीय कानून के अनुसार, यदि कोई विदेशी नागरिक भारत में संपत्ति खरीदता है या कोई निवेश करता है, तो भारतीय रिजर्व बैंक को सूचित करना अनिवार्य हैंं । हालांकि, यह समझने के बाद कि अदनान सामी ने आरबीआई को इस बारे में सूचित नहीं किया, ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत साल  2010 में उस पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। अदनान ने इसके खिल...

मुंबई में प्रति 40,598 लोग दिठ एक सरकारी दवाखाना और पश्चिम एवं पूर्वी उपनगरों में क्रमशः 86,360 और 72,263 लोगों दिठ एक सार्वजनिक औषधालय हैँ / रिपोर्ट : रिपोर्ट: स्पर्श देसाई

Image
●Photo by Google● महानगर मुंबई में दिनांक 17 सितंबर को प्रजा फाउंडेशन की आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रजा फाउंडेशन के अध्यक्ष निताई मेहता ने" द स्टेट आफ हेल्थ इन मुंबई" विषय पर अपनी एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि इस रिपोर्ट में सरकारी दवाखानों और महानगर में बारिकाई से नजर रखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य की देखभाल लिए पूनःनिर्धारण और नवीनीकरण को महत्व देकर उसे उजागर किया गया हैं । बीएमसी के कानून के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य के लिए सेवा प्रदान करना बीएमसी का प्रमुख कर्तव्य हैं । प्रजा के निदेशक मिलिंद महस्के ने इस मामले में कहा कि महानगर में मजबूत प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली होनी आवश्यक हैं , क्योंकि यह बात स्थानीय क्षेत्र पर आधारित हैं । मुंबई से साल 2018 पाये गये में सरकारी अस्पतालों के ओपीडी के आंकड़े बताते हैं कि कुल ओपीडी मरीजों में से 76 प्रतिशत सरकारी अस्पतालों में गये थे । जब की सिर्फ 24 प्रतिशत लोग दवाखानों में गये थे । जो लोग अस्पतालों में गये तो वह लोग क्यों गए ?  दवाखानों में जाने वालों को आंकड़ो के हिसाब से देखें तो मुंबई में प्रतिप्रति 64, 468 लोगों ने सरकार...

महंगाई की मार; लालबाग के राजा के उपहारों में दिखी कमी / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई

Image
◆Photo by Google ◆ मुंबई/ रिपोर्ट : स्पर्श देसाई इस साल 2019  की मंदी ने मुंबई के गणेशोत्सव को भी प्रभावित किया और इस साल, लालबाग के राजा को दी जाने वाली नकदी और सोने के आभूषणों की भेंट में गिरावट देखी गई थी । इस साल, गणेश दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या भी कम हो गई थी , पुलिस ने कहा। पुलिस ने कहा कि मंदी, साथ ही मूसलाधार बारिश, स्थिति का एक कारण हो सकता हैंं । पिछले गणेशोत्सव में, लालबाग के राजा को 6.55 करोड़ रुपये की भेंट पेशकश की गई थी। इस वर्ष, हालांकि, लालबाग के राजा, गणेशोत्सव मंडल के पूर्व अधिकारी, सुधीर सालवी ने कहा कि 5.05 करोड़ रुपये की राशि एकत्र की गई थी। पिछले साल, गणेश भक्तों ने 5 किलो सोना और 80 किलो चांदी की भेंट चढाई थी । इस साल, हालांकि, 5 किलो सोना और 56.7 किलो चांदी की भेंट की  पेशकश की गई थी। सालवी का कहना है कि गिरावट बारिश और मंदी के कारण हो सकती हैंं ।  सालवी का कहना है कि लालबाग के राजा के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या कम हो गई है। पिछले साल, बोर्ड ने 1.82 लाख लड्डू बेचे थे, लेकिन इस साल उसने 1.62 लाख लड्डू दान किए गये थे । इस साल ...

भाई जगताप फ्रेंडशिप और "आशा अक्षय फाउंडेशन" के संयुक़्त तत्वावधान में मिनी मेरेथोन का हुआ आयोजन / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई

Image
◆Photo by Ranjeet Dutta◆ मुंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई● भाई जगताप फ्रेंडशिप और "आशा अक्षय फाउंडेशन" के संयुक़्त तत्वावधान में  रविवार को मेट्रो सिनेमा से गेटवे ऑफ इंडिया तक 9 सितंबर को सुबह 6 बजे से एक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया था । इस मेरेथोन में कई लड़के और लड़कियों ने हिस्सा लिया था । मिनी मैराथन, जिसे "वॉयस ऑफ कोलाबा, रन फॉर यूनिटी" का शीर्षक दिया गया था । महानगर में सामाजिक एकता, न्याय, बंधुत्व और शांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। सम्मानिय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया गया था आप बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । इस मेरेथोन में लडकों के ग्रुप में तीन और लड़कियों के ग्रुप में तीन ऐसे पुरस्कार जीते थे । जिसमें लडकों के ग्रुप में कमल कुमार पहला( 18.17),ब्रिजेश कुमार दुसरा (18.47)और संतोष कुमार ने तीसरा (18.50)पुरस्कार जिता था । जब की लडकियों के ग्रुप में स्वप्ननाली कुंबले प्रथम (24.01), अर्चना जाधव दुसरा (25.01)और अंकिता पवार ने तिसरा(29.44) पुरस्कार जिता था । ◆रिपोर्ट: स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel● के लिए...

कैंसर पिडित चार साल की लडकी की ट्रेन से गिरकर हुई मौत / रिपोर्ट: स्पर्श देसाई

Image
●Photo by Google● मुंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई मुंबई में आए दिन एक की मौत और एक घायल हो जाता हैंं । उसी बात के मदेनज़र कैंसर से पीड़ित चार साल की एक बच्ची की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पिछले हफ्ते चेंबूर स्टेशन पर हुई थी । नेहा ढगे उस मृत लड़की का नाम हैंं । मूल रूप से विदर्भ के रहने वाले विदर्भ से कैंसर के इलाज के लिए अपनी मां के साथ चेंबूर स्टेशन आए थे। जब उसकी माँ उसे यात्रियों से भरी ट्रेन में चढ़ाने की कोशिश कर रही थी, तो दोनों भीड़ की वजह से प्लेटफार्म पर गिर गये थे । प्लेटफॉर्म पर गिरने के बाद नेहा के मुंह और कान से खून बहने लगा था। उसके हाथ और पैर में भी चोट लगी थी। उसकी मां की आंखें फटी की फटी ही रह गईं थी । रेलवे पुलिस तुरंत दोनों को राजावाड़ी अस्पताल ले आई थीं । नेहा की हालत गंभीर थी और उसे केईएम अस्पताल ले जाया गया था । 9 सितंबर को ICU में रहते हुए नेहा की मृत्यु हो गई थी । नेहा के इलाज के लिए ढगे परिवार पांच महीने से मुंबई में था। नेहा पर कीमोथेरेपी और अन्य उपचार शुरू किए जाते रहे थे । ◆रिपोर्ट: स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP ●News Channel ● के लिए...

मध्य प्रदेश का गांव ढ़ाणी , गांधी सागर में डूब कर हुआ जलमग्न / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई

Image
●Photos by Agency● मुंबई, / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई मध्य प्रदेश का गांव ढ़ाणी , गांधी सागर में डूब कर हुआ था  जलमग्न । मध्यप्रदेश के  नीमच जिला के माणसा तहसील के गांव ढाणी जहाँ विगत दिनों कलेक्टर ओर एस पी महोदय  नोका विहार केवट के सहारे डूब क्षेत्र के गांधी सागर जे किनारे बसे अंतिम गांव ढाणी के लिए मुआवना करने पहुंंचे थे ।  अति वर्षा के चलते गांधी सागर डेम का पानी 14 सितम्बर की रात्रि को गांव ढाणी में धूस गया था । जिसके चलते गांव में 4 से 6 फिट तक पानी भर जाने से पूरा गांव ढाणी जलमग्न हो गया था। देखेंं, गांव ढाणी की तस्वीरें । रिपोर्ट: स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP● News Channel ● के लिए...

जैन तपस्वीयोंका भव्य वरघोडा कमाटीपुरा से नमिनाथ जैन मंदिर तक / रिपोर्ट: स्पर्श देसाई

Image
  ◆Photo by Vikram Surana◆ मुंबई/ रिपोर्ट : स्पर्श देसाई मुम्बई के कमाटीपुरा नमिनाथ भगवान जैन मंदिर में    प.पू.गच्छाधिपति गच्छ नायक आचार्य देव श्रीमद्विजय श्री ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा.के आज्ञानुवृती प.पू.मालव शिरोमणि ओजस्वी वक्ता मुनिराज श्री पीयूषचंद्र विजयजी म.सा.पू.सरलमना मुनि पद्म विमल जी म सा कि शुभ निश्रा में सिद्धीतप मासक्षमण, अठ्ठाई आदि  तपस्वीयो का भव्य  वरघोडा की शोभा यात्रा कमाटीपुरा जैन मंदिर से रथ यात्रा,बैण्ड बाजा,गाजते बाजते नाचते हुए कमाटीपुरा से रवाना होते हुए सिटी सेन्टर,बोम्बे सेन्ट्रल, नवजीवन, बालाराम सर्कल,प्रतिक्षा टोवर,होते हुए कमाटीपुरा नमिनाथ मंदिर पहुंचे थे ।उसके बाद गुरूदेव से विचार विमर्श के लिए मोहनखेड़ा के ट्रस्टी श्री जयंतिलालजी, बाफना, समाजसेवी,श्री राजमलजी वाणीगोता, समाजसेवी किशोरजी नाहर, सुप्रसिद्ध संगीतकार श्री दिलीपजी बाफना, सुप्रसिद्ध संगीतकार,शब्दो के बादशाह अनिलजी सालेचा, सुप्रसिद्ध सिंगर आशिष भाई भीनमाल, महावीर मानव सेवा ग्रुप मुम्बई के संस्थापक विक्रम कुशलराजजी सुराणा, व्यवस्थापक मुकेश भाई सेठिया, गुरुदेव से विचार विमर...