एक और मानव सेवा का कार्यक्रम सम्पन्न भांयदर में / रिपोर्ट स्पर्श देसाई



.                   ●Photo by Agency●

                         मुंबई /रिपोर्ट:स्पर्श देसाई


मुंबई के भायंदर में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक के तत्वावधान में भायंदर तेरापंथ युवक परिषद द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ओर साथ ही आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी की वी जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में तेरापंथ युवक परिषद भायंदर एव नारायण सेवा संस्थान ने संयुक्त रुप से  जरूरतमंदो को व्हील चेयर , बेशाखी , ट्राय सायकल , अन्न वितरण का आयोजन तुलसी समसरण तेरापंथ भवन टेम्बा रोड भायंदर वेस्ट में रखा गया था । इस कार्यक्रम का शुभारंभ  नवकार महामंत्र द्वारा किया गया था । कार्यक्रम में स्थानीय विधायक नरेंद्र जी  मेहता ,महापौर डिंपल जी मेहता, पूर्व महापौर गीता जी जैन ,नगरसेवक ध्रुव किशोर जी पाटिल  ,सुरेश जी खंडेलवाल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मीरा भायंदर शहर अध्यक्ष प्रसाद जी सुर्वे ,नारायण सेवा संस्था के स्थानीय  संरक्षक श्री उमरावमल जी ओसवाल साहब की उपस्तिथि में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा अनाज  जरूरतमंद लोगों को दिए गए शिविर में दिव्यांगों  को ट्राई साईकिल , वैशाखी का वितरण किया गया था । शिविर में नव युवक युवतियों द्वारा 89 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया था।  तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष परेश भंडारी मंत्री नीरज आच्छा ,कोषाध्यक्ष कमल धाडेवा अणुव्रत महासिमिती के विभागीय आँचलिक प्रभारी पारस कच्छारा ,क्षेत्रय सिमिति के संयोजोक राजेन्द्र कोठारी उपस्तिथ थे । कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र वागरेचा , विजय बोकडिया , कार्यकर्ता,महिला मण्डल का सहयोग  प्राप्त हुआ था ।
किशोर मण्डल कि पुरी टिम  तेरापंथ युवक परिषद भायन्दर के अध्यक्ष परेश भंडारी ओर सभी पदाधिकारी ,  कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा था । नारायण सेवा संस्थान के संयोजक कमल लोढ़ा , किशोर जी एवं सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अथक श्रम से इस कार्यक्रम को सफल से सफलतम बनाया गया था।

रिपोर्ट: स्पर्श देसाई√●Metro City Post #MCP ●News Channel● के लिए...



Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई