सत्यनारायण अगरवाल की मुंंबई कांग्रेस विचार विभाग में बतौर उपाध्यक्ष नियुक़्ति हुई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
●Photos by Zeck Reporter●
मुंंबई/रिपोर्ट : स्पर्श देसाई
मुंंबई कांग्रेस विचार विभाग के वर्तमान उपाध्यक्ष घनश्याम मिश्रा के दिल्ली शिफ्ट होने के बाद इस पद पर दो नियुक़्तियां हूई । जिसमें एक बिरेंद्र चतुर्वेदी और दूसरे सत्यनारायण अगरवाल जी की ।
जिसके तहत दिनांक 23 सितंबर को सत्य नारायण अगरवाल जी को मुंंबई कांग्रेस अध्यक्ष मा. एकनाथ गायकवाड़ जी के वरद हाथों नियुक़्ति पत्र दिया गया था । इस अवसर पर मुंंबई कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष विनोद नेगीजी, मुंंबई कांग्रेस जिलाध्यक्ष-उत्तर पश्चिम राकेश यादव, तत्कालीन उपाध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, कांग्रेस के वरिष्ठ दीपक तलवार, दिनानाथ पाटकर,पत्रकार स्पर्श देसाई, पत्रकार जैक रिपोर्टर, एडवोकेट शुक्ला साहब के साथ दूसरे कांग्रेस के लोग उपस्थित रहे थे ।
इस अवसर पर एकनाथ गायकवाड़ जीने इस नये उपाध्यक्ष अगरवाल जी को इस नियुक़्ति के लिए अभिनंदन दिये थे और आगामी विस चुनाव के मदेनजर जोरशोर से काम पर लग जाने की बात कहीं थी ।
तत्कालीन उपाध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, विनोद नेगीजी, दीपक तलवार और दीनानाथ पाटकर के साथ पत्रकार स्पर्श देसाई ने सत्यनारायण अगरवाल जी को इस नये पद के लिए हार्दिक बधाई दी थी ।
इस अवसर पर सत्यनारायण अगरवाल जी ने अपनी बात में कहा था कि मैं पद की गरिमा बनाए रखूंगा और कांग्रेस के लिए निष्ठा से काम करुंगा ।
कुछ कारणवश दूसरे नये उपाध्यक्ष बिरेन्द्र चतुर्वेदी जी उपस्थित नहीं रह पायें थे ।
रिपोर्ट: स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ● के लिए...
Comments