मुंंबई कांग्रेस अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड़ जी को मुं.कां. विचार विभाग की ओर से बूके देकर सम्मानित किया गया / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
●Photos by jeck Reporter/Sparsh Desai●
मुंंबई/स्पर्श देसाई
मुंंबई कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में एकनाथ गायकवाड़ जी की नियुक़्ति के बाद गायकवाड़ जी अब तक सम्मानित करने का सिलसिला चालू हैं ।
इस सिलसिले में मुंबई कांग्रेस के विचार विभाग सेल भी जूड गया था । मुंंबई कांग्रेस विचार विभाग सेल के अध्यक्ष विनोद नेगीजी के नेतृत्व में मुंंबई कांग्रेस अध्यक्ष उत्तर पश्चिम राकेश यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक तलवार, दीनानाथ पाटकर, नये उपाध्यक्ष सत्यनारायण अगरवाल, पत्रकार स्पर्श देसाई, पत्रकार जैक रिपोर्टर,इकबाल भाई, हुसैनी भाई और दूसरें कांग्रेसी जनों के हाथों श्री एकनाथ गायकवाड़ जी को फूलोंका बूके देकर उन्को सम्मानित किया गया था और उनको अभिनंदन दिये थे ।
इस अवसर पर मा.गायकवाड़ जी ने विस चूनावों को लेकर दिल से कांग्रेस के लिए कार्य करने की बात की थी और एकजुटता बनाने रखने की बात कहीं थी ।
रिपोर्ट : स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP● News Channel ●के लिए...
Comments