मध्य प्रदेश का गांव ढ़ाणी , गांधी सागर में डूब कर हुआ जलमग्न / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई
●Photos by Agency●
मुंबई, / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई
मध्य प्रदेश का गांव ढ़ाणी , गांधी सागर में डूब कर हुआ था जलमग्न । मध्यप्रदेश के नीमच जिला के माणसा तहसील के गांव ढाणी जहाँ विगत दिनों कलेक्टर ओर एस पी महोदय नोका विहार केवट के सहारे डूब क्षेत्र के गांधी सागर जे किनारे बसे अंतिम गांव ढाणी के लिए मुआवना करने पहुंंचे थे । अति वर्षा के चलते गांधी सागर डेम का पानी 14 सितम्बर की रात्रि को गांव ढाणी में धूस गया था । जिसके चलते गांव में 4 से 6 फिट तक पानी भर जाने से पूरा गांव ढाणी जलमग्न हो गया था। देखेंं, गांव ढाणी की तस्वीरें ।
रिपोर्ट: स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP● News Channel ● के लिए...
Comments