पाटण में जैन मुनिराज श्री और मौलवीजी के बिच हुई धर्म / मज़हबी चर्चा / रिपोर्ट: स्पर्श देसाई
गुजरात के पाटण नगर में पंचासरा जैन मंदिर के पास स्थित त्रिस्तुतिक जैन उपाश्रय में बिराजमान त्रिस्तुतिक जैनाचार्य गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर जी महाराजा के शिष्य रत्न मुनिराज श्री चारित्र रत्न विजय जी महाराज और पाटण के मुखातवाडा स्थित अल कुरैशी मस्जिद के मौलवी मोलाना इद्दिस का हाल के दिनों में त्रिस्तुतिक जैन उपाश्रय में अदभुत मिलन सत्संग हुआ ।दोनों के बीच बहुत देर तक धर्म / मज़हब बारे में चर्चा हुई थी । मुनिराज श्री ने कुरान की आयतों का वर्णन करते अहिंसा की बात बताकर,पर्युषण पर्व के आठोंं दिन पाटण में कत्लखाने बंद रखवाने में सहभागी बनने के लिए मौलवी जी का आभार प्रकट किया था। दोनों के मिलन प्रसंग पर दोनों समुदाय के लोग उपस्थित रहे थे । पाटण में मुनि भगवंतो के दर्शन वंदन करने इन्हीं दिनों त्रिस्तुतिक जैन संघ अहमदाबाद एवं बड़नगर ,रतलाम,ओर उज्जैन के गुरु भक्त आये ओर दर्शन वंदन का लाभ लिया था ।
◆रिपोर्ट: स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP●News Channel ● के लिए...
Comments