त्रिपुटी बन्धु मसा की निश्रा में दादर के शांतिनाथ जैन मंदिर में भारत में पहली बाहर हुआ "जैन आनन्द मेला" का सुंदर आयोजन / रिपोर्ट स्पर्श देसाई




◆Photo Courtesy by Google◆

●मुंबई/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई●


मुंबई के दादर स्थित शांतिनाथ जैन मंदिर कबुतर खाना के पास मैं चातुर्मास हेतु विराजित एक नया इतिहास रचने वाले मालवा के भुषण, मालवा के शेर आचार्य नवरत्नसागरसूरीश्वर जी म.सा के आज्ञानुवृती त्रिपुटी बन्धु महाराज साहेब श्री आगमरत्न सागरजी, श्री प्रशमरत्न सागरजी, श्री व्रजरत्न  सागरजी महाराज की निश्रा में "जैन आनन्द मेला" का आयोजन का शुभारंभ शांतिनाथ जैन मंदिर के ट्रस्टी एवं समाजसेवी, मानव प्रेमी, द्वारा जैन आनन्द मेला का शुभारंभ किया गया था । प्रवचन में गुरुदेव ने बताया कि महिला, एवं बालिका मण्डल द्वारा जैन खाने की चाट आईटम,बनाई गई । जिसमें तिस से ज्यादा काउंटर खोले गए थे ।यह मेला जैन समाज में पहली बाहर आयोजित हुआ था। गुरुदेव ने मण्डल के तमाम सदस्यों प्रोत्साहित किया और  लाभार्थी परिवार का बहुमान किया गया था । गुरुदेव ने बताया कि नौ न्युज पेपर के संवाददाता, एवं भारत भर में प्रसारक के रूप में जाने माने पत्रकार विक्रम कुशलराजजी सुराणा का भी बहुमान किया  जाये, अत: उनका सम्मान किया गया था ।इस समय दादर के ट्रस्टी निर्मलजी,विजयराजजी,सुरेश जी,बंधु तिरूपति मण्डल,गुरूभक्त मण्डल,आगम मण्डल, शांतिनाथ मण्डल, आदिनाथ मण्डल, एवं कल्पेश जैन,महेश जैन, राहुल जैन,भरत गांधी, महावीर मानव सेवा ग्रुप मुम्बई के संस्थापक विक्रम कुशलराजजी सुराणा,चार्टर्ड अकाउंटेंट रोनक जैन,भरत गांधी, विकेश जैन, समाजसेवी एडवोकेट भुमिका जी, डिम्पल जी,करिताजी आदि जैन सेवा भावि महिला बहन भी उपस्थित रही थी ।


Photos by Agency




रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP● News Channel ● के लिए...

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई