मुंबई में अंधों और बहरों के लिए लांच हुआ उप करण / रिपोर्ट: स्पर्श देसाई
मुंबई में अंधों और बहरों के लिए उपकरण को लांच करते हुए मीस चोई और पत्रकार जैक रिपोर्टर ...
मुंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई
हाल के दिनों में मुंबई में अंधों और बहरों के लिए कोरिया की एक कंपनी डोर ईन कोर्पोरेशन की डिरैक्टर मीस अहारुम चोई ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अंधों और बहरों के लिए नया उपकरण यानि डिवाइस पत्रकारों समक्ष लांच करके उस डिवाइस की खासियत बताई थी ।
इस डिवाइस से अंधे लोग संगीत सून सकते हैं । शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं । इस डिवाइस से दूसरी प्रवृत्ति कर सकते हैं ।
यह डिवाइस मोबाइल फोन के साईज का हैं ।
इस डिवाइस की कीमत रु.30,000 हैं ।
इसके पहले ऐसे दिव्यांगों के लिए जो डिवाइस बाजार में आया था । वो बहुत महंगा था । जिसकी कीमत करीब सवा लाख रुपए तक थी और वो साईज में भी बहुत बड़ा था ।
छात्र छात्राएं भी इस डिवाइस का प्रयोग कर सकते हैं , क्योंकि इसमें ब्लूटूथ, एस डी कार्ड और युएसडी की व्यवस्था हैं ।
ऐसा मीस अहारुम चोई ने पत्रकारों को बताया था ।
●रिपोर्ट : स्पर्श देसाई√●Metro City Post # MCP●News Channel ●के लिए...
Comments