मुमुक्षु आर्यनकुमार 1 दिसंबर को संयम पंथ अंगीकार कर दीक्षा लेंगे / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई
मुमुक्षु आर्यनकुमार 1 दिसंबर को जाएंगे संयम पंथ पर
मुम्बई के कमाटीपुरा नमिनाथ जैन मंदिर में चातुर्मास विराजित प.पु पियुष विजय म.सा, एवं मुनि पदमसागर विजय म.सा कि निश्रा में। आचार्य अजितशेखर सुरिश्र्वरजी म.सा तथा, आचार्य विमलबोधि सुरिश्र्वरजी म.सा ने श्री लीलचंदजी/रूपचंदजी मुलानी के सुपुत्र मुमुक्षु आर्यनकुमार/मुकेशजी मुलानी राजस्थान पोसाणा हुबली का मघषर सुद 5 दिसम्बर 1, 2019 रविवार का दीक्षा का मुहुर्त प्राप्त होने के बाद आज मुमुक्षु आर्यनकुमार मुम्बई पधारने पर नमिनाथ जैन ट्रस्ट मण्डल एवं सकल संघ के द्वारा मुमुक्षु का दीक्षार्थी अमर रहो के जय कारों के साथ बहुमान किया गया। गुरुदेव ने बताया कि पंचम काल में जो इंसान साधु बने वो महान हैंं और आगे कहा कि वेश परिवर्तन हि नहीं अपितु आंतरिक भावे को बदलना हैंं । इस अवसर पर मुमुक्षु आर्यनकुमार ने बताया कि आज से दो वर्ष पूर्व से मेरी संयम पंथ पर जाने की इच्छा थी । जो कि आज देव गुरु की कृपा से मेरा मर्हुत 1-12-2019 को प्राप्त हुआ । और आप सब सादर आमंत्रित हो, आप सबको हमारे मामा द्वारा मायरा कार्यक्रम रखा गया हैंं, उसमें आप सबको पधारना हैंं । नमिनाथ जैन मंदिर से गुरूदेव एवं मुमुक्षु,सकल जैध संघ जयकारों के साथ मुमुक्षु के मामा रमेश कुमार/ तलसाजी सेठिया के घर पहुंचे थे । वहां पर गुरूदेव के मुखारविंद से मांगलिक सूनाया गया और मुमुक्षु का बहुमान भी किया गया था । मामा द्वारा सकल संघ को मुमुक्षु की दीक्षा एवं मायरा के लिए आमंत्रण दिया गया । वह संघ पुजा दी गई। इस समय ट्रस्टी सोहनराजजी जैन,धनराजजी जैन,घेवरचंदजी जैन, मुकेश भाई मुलाणी पारसजी सेठिया, मुकेश भाई सेठिया, रमेश भाई सेठिया, महावीर मानव सेवा ग्रुप मुम्बई के संस्थापक विक्रम कुशलराजजी सुराणा,अंकुश जैन भावेश,पियुष, रितिक, राहुल परिंस आदि उपस्थित रहें थे ।
रिपोर्ट: स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP● News Channel ●के लिए...
Comments