कैंसर पिडित चार साल की लडकी की ट्रेन से गिरकर हुई मौत / रिपोर्ट: स्पर्श देसाई
मुंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई
मुंबई में आए दिन एक की मौत और एक घायल हो जाता हैंं । उसी बात के मदेनज़र कैंसर से पीड़ित चार साल की एक बच्ची की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पिछले हफ्ते चेंबूर स्टेशन पर हुई थी । नेहा ढगे उस मृत लड़की का नाम हैंं ।
मूल रूप से विदर्भ के रहने वाले विदर्भ से कैंसर के इलाज के लिए अपनी मां के साथ चेंबूर स्टेशन आए थे। जब उसकी माँ उसे यात्रियों से भरी ट्रेन में चढ़ाने की कोशिश कर रही थी, तो दोनों भीड़ की वजह से प्लेटफार्म पर गिर गये थे । प्लेटफॉर्म पर गिरने के बाद नेहा के मुंह और कान से खून बहने लगा था। उसके हाथ और पैर में भी चोट लगी थी। उसकी मां की आंखें फटी की फटी ही रह गईं थी ।
रेलवे पुलिस तुरंत दोनों को राजावाड़ी अस्पताल ले आई थीं । नेहा की हालत गंभीर थी और उसे केईएम अस्पताल ले जाया गया था । 9 सितंबर को ICU में रहते हुए नेहा की मृत्यु हो गई थी । नेहा के इलाज के लिए ढगे परिवार पांच महीने से मुंबई में था। नेहा पर कीमोथेरेपी और अन्य उपचार शुरू किए जाते रहे थे ।
◆रिपोर्ट: स्पर्श देसाई √●Metro City Post # MCP ●News Channel ● के लिए...
Comments