महाराष्ट्र के 18 वें मुख्य मंत्री बने शिवसेना के उध्दव ठाकरे / रिपोर्ट स्पर्श देसाई



         ●Photos Courtesy Google●


                   मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई




शिवसेना प्रमुख और महा विकास आधाडी नेता उद्धव ठाकरे ने  28 नवंबर गुरुवार शाम 7 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी । अपनी शपथ विधी पूरी होने के बाद के तुरंत बाद उद्धव ने झुककर सबका अभिवादन किया और मंच को चूंबन किया था । उद्धव ने शपथ के प्रारंभ में  कहा कि मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन करते हुए और मात-पिता का स्मरण करते हुए  यह शपथ लेता  हूं कि..कहकर संविधानिक तौर पर उन्हो ने शपथ ली थी । महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने सब को शपथ दिलाई थी ।

इस शपथ विधी समारोह का आयोजन मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क में हुआ था ।इस समारोह में करीब 60 हजार समर्थकों के अलावा साउथ इंडिया की राजकिय पार्टी द्रमुक के अध्यक्ष एम.के .स्टालिन, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, विरोध पक्ष भाजपा नेता और पूर्व मुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस, मनसे पार्टी के प्रमुख राज ठाकरे, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के साथ उनका बेटा अभिनंदन भी  थे। उपस्थित दूसरे महानूभवो में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुशिलकुमार शिंदे,पृथ्वीराज चव्हाण,अहमद पटेल,अशोक चव्हाण ,टी आर बालू, NCP के शरद पवार, अजीत पवार,सुप्रिया सूले, धनंजय मूंडे, शिवसेना के संजय राउत के पूरा ठाकरे परिवार उपस्थित था । इस शपथ विधि समारोह में दो जैन साधु भी उपस्थित थे । मंच पर करीब सौ महानूभवो के लिए कुर्शियां लगाई गई थी । मुख्यमंत्री की शपथ विधि के शिवसेना के दो विधायक नेता एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई मंत्री पदकी शपथ ली थी । उसके बाद NCP के विधायक दलके दो नेता जयंत पाटिल और छगन भूजबल ने शपथ ली थी सब से आखिर में इस महा विकास आघाड़ी की पार्टी कांग्रेस के विधायक दल के दो नेता बाला साहब थोराट और नीतिन राउत ने शपथ ली थी ।

शपथ विधि पूर्ण होते ही उध्दव ठाकरे अपने परिवार के साथ सिध्दि विनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे ।

माननीय प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी ,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उध्दव ठाकरे को महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री बनने पर फोन पर बधाई दी थी ।


रिपोर्ट स्पर्श देसाई ●Metro City Post News Channel● के लिए ...


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई