सांसद अरविंद सावंत ने मोदी सरकार से दिया इस्तीफा /रिपोर्ट स्पर्श देसाई
मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने सोमवार 11 नवंबर को मोदी सरकार से इस्तीफा दिया हैं। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा था।अरविंद सावंत ने भाजपा शिवसेना के बीच महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने को लेकर गतिरोध को देखते हुए ये इस्तीफा दिया था। उन्होंने इस्तीफा देने के बाद आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस क कहा था कि अब हमारा भाजपा से गठबंधन नहीं रहा हैं, तब ऐसे हालात में ऐसे माहौल में मैं कैबिनेट में रहूं यह उचित नहीं है। इसलिए मैंने अपना इस्तीफा मोदी जी को सौंप दिया है।
हालांकि एनसीपी ने सुप्रीमो शरद पवार ने शिवसेना से पहले कहां थी कि अगर बीजेपी से नाता तोड़ना हैं और आधाड़ी के साथ आना है तो कैंद्र सरकार से भी नाता तोड़ना होगा । इस संदर्भ में अरविंद सावंत को यह इस्तीफा देना पड़ा हैं ताकि महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार आधाड़ी के सहयोग से बन सके ।
राज्यपाल भगतसिंह कौश्यारी ने भाजपा को पहले सरकार बनाने के लिए 72 धंटे का वक़्त दिया था क्योंकि राज्य में वो ही एक बड़ी पार्टी हैं,जिनके पास 105 विघानसभ्य हैं । पर भाजपा ने सरकार बनाने के लिए ना कही थी, क्योंकि उनके पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त आंकड़ा नहीं था ।
दौरान राज्यपाल ने शिवसेना को सरकार बनाने के लिए कहा था । परिणाम स्वरूप एनसीपी के सहयोग से शिवसेना सरकार बनाना चाहती होने पर केंद्र से सांसद अरविंद सावंत का इस्तीफा आ गया था और उनके इस इस्तीफे से शिवसेना भाजपा की युति तूट गई थी ।
◆रिपोर्ट स्पर्श देसाई √● Metro City Post # MCP●News Channel ◆ के लिए...
Comments