मुंबई में द्वारिकामाई चैरिटी संस्था द्वारा जरूरतमंदों को अन्नदान किया गया /रिपोर्ट रवि यादव

Photos by Sparsh Desai


                          मुंबई / रिपोर्ट : रवि यादव

दीपावली /नये साल के अवसर पर मुंबई की सामाजिक संस्था द्वारिकामाई चैरिटी संस्था के तत्वाधान में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरण का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहित्यकार संजीव निगम, कवि पत्रकार रवि यादव,संस्था अध्यक्ष गौरी शंकर चौबे, सलाहकार किशन अग्रवाल के अलावा संस्था के पदाधिकारी एवं अन्य महानुभाव उपस्थित थे ।
दौरान द्वारिकामाई चेरीटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री गौरीशंकर चौबे जी तथा उनकी 100 /125 लोगो की टीम ने एक एक पांव पर खड़े रहकर मनसा, वाचा,और करमणा से तन, मन, और धन से समाज के कल्याण के लिए 24 ×7 सेवा करने का संकल्प लिया है ।
विभिन्न विभिन्न क्षेत्र के जैसे  राजनिति, उद्योग जगत, व्यापार, साहित्य, कला, कवि, गीतकार, पत्रकार, समाजसेवी, प्रशासनिक, पुलिस वगैरह-वगैरह ने भविष्य मे भरपुर सहयोग देने का ना केवल आश्वासन बल्कि विश्वास दिया था ।
इनमें सबसेअलग, बाबा रामदेव के ड़ुप्लीकेट विरेन्द्र गुप्ता जी ने पूरे कार्यक्रम को रोचक बना दिया था ।

◆◆रिपोर्ट रवि यादव√• Metro City Post # MCP •News Channel •के लिए...



Comments

Popular posts from this blog

*Metro...भारत के मशहूर मैराथन रनर धावक शिवानंद वसंत शेट्टी अंतरराष्ट्रीय मैराथन के लिए श्रीलंका जाएंगे*/रिपोर्ट नेहा सिंह

*प्रतीक्षित मढ-वर्सोवा पुल को वन विभाग से महत्वपूर्ण मंजूरी मिल गई,पुल का निर्माण शुरू हो सकता है*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*रेल विकास के लिए राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के नए प्रयास, रेल मंत्री से सहयोग की अपील*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई